Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
21 Jan 2023
Automobile

टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30: जानें कौनसा है बेहतर पिकअप

By News Date 21 Jan 2023

टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30: जानें कौनसा है बेहतर पिकअप

टाटा इंट्रा V50 OR टाटा इंट्रा V30 पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना

यदि आपको भी किसी वाहन की तलाश है जिसकी मदद से आप कम से कम लागत में अपने खुद के बिजनेस की शुरूआत कर सकें, तो आपके लिए पिकअप बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको बता दें पिकअप बड़े ट्रक के मुकाबले आपको कम कीमत में मिल जाता है और इसका काफी अच्छा माइलेज भी होता है। छोटा साइज होने की वजह से इन्हें शहरी इलाकों में आराम से डिलीवरी के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। आपको बता दें पिकअप से आप दूध, कृषि उपज, फल और सब्जियां, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, पार्सल/कूरियर, कंटेनर, खानपान, FMCG , हार्डवेयर, सीमेंट, LPG सिलेंडर, कैश वैन और निर्माण कार्य के साथ साथ कई अन्य कामों में इसका इस्तेमाल कर सकते है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई पिकअप मौजूद है लेकिन इन दिनों देश में सबसे चर्चित टाटा मोटर्स के TATA Intra V50 और TATA Intra V30 पिकअप है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा इंट्रा वी50 पिकअप और टाटा इंट्रा वी30 पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे है।

टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30 पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इन दो पॉपुलर पिकअप के यदि स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टाटा Intra V50 में आपको 4-सिलेंडर, 1496 cm3 डीआई के साथ 80 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 220 एनएम है। वहीं टाटा Intra V30 में आपको 4 सिलेंडर, 1496 cc डीआई के साथ 70 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 140 एनएम है। टाटा मोटर्स के इन दोनों ही पिकअप में आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यदि इनके पेलोड और जीवीडब्ल्यू का कंपेयर करें, तो टाटा इंट्रा वी50 की 1500 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और 2940 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। वहीं टाटा इंट्रा वी30 की 1300 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी और 2565 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू है। कंपनी के इन दोनों ही पिकअप में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। TATA Motors अपने इंट्रा V50 पिकअप के साथ 17 से 22 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है, वहीं कंपनी के इंट्रा V30 में 14 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

टाटा इंट्रा वी30 Vs टाटा इंट्रा वी50 पिकअप का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स के इन दो पिकअप की यदि बॉडी और लुक का कम्पेरिजन किया जाएं, तो देखने में लगभग ये दोनों ही व्हीकल एक जैसे लगते है। दोनों के ही फ्रंट में एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ में 2 वाइपर देखने को मिलते है। कंपनी ने अपने इन दोनों ही पिकअप को काफी अच्छे डिजाइन में निर्मित किया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इन्हें पसंद कर बैठता है। टाटा इंट्रा वी50 और टाटा इंट्रा वी30 दोनों ही 4 चक्के (4 Wheelers) में आते है, लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। इंट्रा V50 में 215/75 R15 8PR(with tube) फ्रंट टायर और 215/75 R15 8PR (With Tube) रियर टायर दिए गए है। वहीं इंट्रा V30 में 185 R14 14 इंच फ्रंट टायर और 185 R14 14 इंच रियर टायर देखने को मिलते है। टाटा इंट्रा वी50 पिकअप को 4734 एमएम लंबाई, 1694 एमएम चौड़ाई और 2008 एमएम ऊंचाई के साथ 2600 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टाटा इंट्रा वी30 पिकअप को 4460 एमएम लंबाई, 1692 एमएम चौड़ाई और 1930 एमएम ऊंचाई के साथ साथ 2450 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30 पिकअप के फीचर्स

देश के इन दो बेस्ट पिकअप के अगर हम फीचर्स का कंपयेर करें, तो टाटा इंट्रा वी50 में आपको हाइड्रोलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग के साथ G5220,5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलते है। वहीं टाटा इंट्रा वी30 में आपको Electronics Power – assisted स्टीयरिंग के साथ GBS 65 ,5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। इंट्रा वी50 पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ फ्रंट - डिस्क ब्रेक, रियर - ड्रम ब्रेक में आता है। वहीं इंट्रा वी30 पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ डिस्क एंड ड्रम ब्रेक्स दिए गए है। टाटा इंट्रा वी50 पिकअप Parabolic leaf spring-2 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Multileaf Semi-elliptical two stage leaf spring-10 leaves रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। वहीं टाटा इंट्रा वी30 पिकअप को semi-elliptical 5-Leaf Springs फ्रंट सस्पेंशन और semi-elliptical 8-Leaf Springs रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इन दोनों ही पिकअप में Single plate dry friction diaphragm type क्लच दिया गया है।

टाटा इंट्रा वी30 Vs टाटा इंट्रा वी50 पिकअप का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने वाहनों की कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के लिए पहचानी जाती है। कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखा है। TATA Motors के यदि इन दो पिकअप की प्राइस की तुलना करें, तो टाटा इंट्रा वी50 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.67 लाख से 9.17 लाख रुपये रखी गई है। वहीं टाटा इंट्रा वी30 पिकअप की कीमत 7.94 लाख से 8.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। यदि आपने अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों पिकअप में से किसी एक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारे ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते है।

टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30 पिकअप के वेरिएंट और प्राइस

टाटा इंट्रा वी30 पिकअप में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
टाटा इंट्रा वी30 सीएलबी नॉन एसी 2565 ₹ 7.04 - 7.34 लाख
टाटा इंट्रा वी30 सीएलबी एसी 2565 ₹ 7.16 - 7.66 लाख
टाटा इंट्रा वी30 2450 / हाई डेक बॉडी 2565 ₹ 8.21 - 8.71 लाख


टाटा इंट्रा वी50 Vs टाटा इंट्रा वी30 पिकअप से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा इंट्रा वी50 OR टाटा इंट्रा वी30 में सस्ता पिकअप कौन-सा है?
Ans कंपनी के इन दो पिकअप में सबसे सस्ता टाटा इंट्रा वी30 पिकअप है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख से 8.44 लाख रुपये रखी गई है।
 
Q.2  टाटा इंट्रा वी50 OR टाटा इंट्रा वी30 में ज्यादा माइलेज वाला पिकअप कौनसा है?
Ans देश के इन दो बेस्ट पिकअप में से अधिक माइलेज टाटा इंट्रा वी50 पिकअप का है, इसमें आपको 17 से 22 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 टाटा इंट्रा वी50 OR टाटा इंट्रा वी30 में अधिक पेलोड क्षमता वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इन दोनों पिकअप में से अधिक पेलोड क्षमता वाला टाटा इंट्रा वी50 पिकअप है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है।
 
Q.4 टाटा इंट्रा वी50 OR टाटा इंट्रा वी30 में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला पिकअप कौनसा है?
Ans टाटा मोटर्स के इन दो पिकअप में से अधिक जीवीडब्ल्यू टाटा इंट्रा वी50 पिकअप का है, इसका जीवीडब्ल्यू 2940 किलोग्राम है।
 
Q.5 टाटा इंट्रा वी50 OR टाटा इंट्रा वी30 में अधिक टॉर्क वाला पिकअप कौनसा है?
Ans टाटा के इन दोनों पिकअप में अधिक टॉर्क वाला टाटा इंट्रा वी50 पिकअप है, इसकी अधिकतम टॉर्क 220 NM है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us