Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी
8 दिसंबर 2023

टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक : 32000 किलो पेलोड कैपेसिटी वाला हैवी ट्रक

By News Date 08 Dec 2023

टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक : 32000 किलो पेलोड कैपेसिटी वाला हैवी ट्रक

जानें टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की विशेषता, कीमत, फीचर्स

हैवी लोड कार्गो सॉल्यूशन के लिए टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक मॉडल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। टाटा द्वारा यह ट्रक अच्छी पेलोड कैपेसिटी, सटीक डाइमेंशन और पावरफुल फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। अपने बिजनेस को सपोर्ट देने के लिए या अपने नए ट्रांसपोर्ट व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए टाटा का यह ट्रक मॉडल बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। लंबी दूरी के ट्रांसपोर्टेशन और 32000 किलोग्राम तक वजन लेकर चलने की क्षमता की वजह से यह व्हीकल लंबी दूरी का कार्गो समाधान देने में सक्षम है। न सिर्फ रोजमर्रा की चीजें बल्कि गुड्स के तौर पर कार, बाइक एवं अन्य भारी सामानों की आवाजाही के लिए भी इस ट्रक को यूज में लाया जाता है। अच्छी बात यह है कि मात्र 20% के डाउन पेमेंट पर इस ट्रक को घर ले जाया जा सकता है। टाटा एलपीटी सीरीज के इस बेहतरीन ट्रक पर 80% तक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की खासियत, विशेषता, कीमत, फीचर्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

क्या है टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की खासियत?

टाटा एलपीटी 4225 काउल एक सुपर और दमदार ट्रक है, जो लंबी दूरी और भारी कार्गो को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। टाटा एलपीटी सीरीज का यह कार्गो ट्रक 250 एचपी पावर से युक्त है। इस ट्रक का ग्रॉस व्हीकल वेट करीब 42000 किलोग्राम है। इस ट्रक में 6700 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है जो इसे मुश्किल ट्रैक पर चलने के लिए भी सक्षम बनाती है। टाटा का यह ट्रक एक डीजल इंजन ट्रक है, और बेहद किफायती है। इस ट्रक का माइलेज बेहतर होने की वजह से वाहन मालिकों के लिए यह बेहद इकोनॉमिकल है। ट्रक की कीमत की बात करें तो यह ₹44.70 लाख रुपए से शुरू होता है, वहीं इसकी अधिकतम एक्स शोरूम कीमत ₹51.70 लाख रुपए तक हो सकता है। अगर आप इसे फाइनेंस पर घर ले जाना चाहते हैं तो इसकी ईएमआई 85,000 रुपए प्रति महीने या इससे थोड़ा अधिक हो सकता है।

टाटा एलपीटी 4225 काउल के फीचर्स

टाटा एलपीटी 4225 काउल कई मायनों में खास है। यह ट्रक हेवी ड्यूटी कार्गो समाधान देने में सक्षम है। इस ट्रक का व्हीलबेस 6800 mm है। इस ट्रक की ईंधन टैंक कैपेसिटी 365 लीटर की है, जिससे यह एक बार की फ्यूलिंग में ही लंबी दूरी तक बिना किसी अवरोध के सफर कर सकता है। इस ट्रक की अधिकतम पेलोड कैपेसिटी 32000 किलोग्राम है। इसके अलावा भी इस ट्रक की कुछ खासियत है जो इस प्रकार है:

  • यह ट्रक एक 14 व्हीलर ट्रक है

  • यह ट्रक 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है

  • इसमें मौजूद इंजन ब्रेकिंग सिस्टम इसे सुरक्षित बनाता है

टाटा एलपीटी 4225 काउल के वेरिएंट

टाटा एलपीटी 4225 काउल के कुल 4 वेरिएंट हैं। ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उपयुक्त व्हीकल की खरीद कर सकते हैं। इन सभी वेरिएंट्स की जानकारी इस प्रकार है

वेरिएंट कीमत
टाटा एलपीटी 4225 काउल 6800/कैब ₹44.70 लाख से ₹48.20 लाख रुपए
टाटा एलपीटी 4225 काउल 6200/कैब ₹44.70 लाख से ₹51.70 लाख रुपए
टाटा एलपीटी 4225 काउल 6800/30.5 एफटी ₹44.70 लाख से ₹51.70 लाख रुपए
टाटा एलपीटी 4225 काउल 6800/28 एफटी ₹44.70 लाख से ₹51.70 लाख रुपए

कितना होगा फायदा

टाटा एलपीटी 4225 काउल अपनी कार्यदक्षता के अलावा अपने जबरदस्त माइलेज की वजह से भी खास है। टाटा एलपीटी सीरीज का यह ट्रक अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है। यह ट्रक 3 से 4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। जिससे प्रति किलोग्राम परिवहन की कॉस्ट कम से कम आती है और ईंधन लागत के तौर पर वाहन मालिक 15 से 20% तक ज्यादा बचत कर पाते हैं।

कैसे उठाएं लाभ

अगर आप टाटा एलपीटी सीरीज का यह बेहतरीन ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक के पेज पर जाकर बिल्कुल मुफ्त टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। टाटा के इस हेवी ड्यूटी काउल ट्रक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे पेज पर enquiry दर्ज कर सकते हैं। यदि आप इस व्हीकल पर चल रहे ऑफर की जानकारी चाहते हैं तोऑफर प्राप्त करें या चेक ऑफर पर क्लिक करें और आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसे आप भर कर सबमिट कर सकते हैं। टाटा के हेवी ड्यूटी व्हीकल पर 80% तक फाइनेंस की भी सुविधा है। अगर आप इस व्हीकल के लोन लेना चाहते हैं तो "लोन आवेदन करें” पर क्लिक करते हुए फॉर्म भरें। हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रकपिकअपटेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें - 

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top