Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
11 Mar 2023
Automobile

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन : बेहतर कंफर्ट के साथ रखें सुरक्षा का भी ख्याल

By News Date 11 Mar 2023

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन : बेहतर कंफर्ट के साथ रखें सुरक्षा का भी ख्याल

जानें, टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

यदि आपको ड्राइविंग आती है और आप अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए स्कूल वैन ड्राइविंग बिजनेस सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक ही छोड़ना होता है। आज के समय में बच्चों की सुरक्षा को लेकर छोटे से छोटे स्कूल भी सुधार कर रहे हैं, तो ऐसे में इस बिजनेस की शुरुआत करना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। अगर आप इस कारोबार की शुरुआत करने के लिए एक स्कूल वैन की तलाश में है तो आज हमारा यह आर्टिकल आप ही के लिए है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कई स्कूल वैन मौजूद है। लेकिन यदि हम ज्यादा कंफर्ट और सुरक्षित वैन की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का आता है। टाटा मोटर्स की इस स्कूल वैन में आपको काफी बेहतर माइलेज भी देखने को मिल जाता है। 

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स की इस स्कूल वैन में 2 सिलेंडर और 4 stroke DICOR BS6 Engine DOC + DPF & SCR System Turbo-charged, Inter-cooled, diesel इंजन दिया गया है जो 44 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस स्कूल वैन की अधिकतम टॉर्क 110 एनएम है। कंपनी की इस स्कूल वैन में 30 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का कर्ब वेट 1200 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 1950 किलोग्राम रखा गया है। टाटा अपनी इस मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन के साथ 17 kmpl का शानदार माइलेज देने का भी दावा करती है। इस 4 चक्का वैन में 155 R13LT 8 PR Radial फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन में सेफ्टी

टाटा मोटर्स की इस स्कूल वैन में आपको first aid kit और fire extinguisher देखने को मिलता है। साथ ही इसमें डोर इंट्रूज़न बीम दिया गया है जो साइड इम्पैक्ट को झेलने की क्षमता रखता है। टाटा के इस स्कूल वैन में बेहतर दृश्यता के लिए बड़े हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इस स्कूल वैन में स्टील टॉप के साथ हाई स्ट्रेंथ बॉडी भी देखने को मिलती है। इस वैन में ड्राइवर की बेहतर दृश्यता के लिए बड़ी और मजबूत विंडशील्ड मिलती है। इसके अलावा इस स्कूल वैन में पीछे की ओर आपातकालीन निकास भी देखने को मिलता है। टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन (Tata Magic Express School Van) में खिड़कियों पर ग्रिल्स लगी है जो छात्रों द्वारा उनके हाथ या सिर को खिड़कियों से बाहर निकालने से बचाती है और ग्रिल्स होने से टक्कर की स्थिति में कांच टूटने से बचता हैं। टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन को 3790 एमएम लंबाई, 1500 एमएम चौड़ाई और 1890 एमएम ऊंचाई के साथ 2100 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन के फीचर्स

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन में Mechanical ,variable ratio 380 mm diameter स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के इस स्कूल वैन में 190mm, Single plate dry friction कल्च आता है और इसमें Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा के इस स्कूल वैन में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Front Disc and Rear Drum Brakes With ABS + EBD ब्रेक्स भी देखने को मिल जाते हैं। टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन को Parabolic leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi Elliptical Leaf Springs with Hydraulic Shock Absorbers रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी के इस स्कूल वैन में ECO Mode, Gear Shift Advisor, RPAS और USB Charge समेत कई लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन प्राइस

टाटा मोटर्स ने अपने सभी व्हीकल्स की तरह ही इस स्कूल वैन का प्राइस भी किफायती रखा है। कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का ख्याल रखा है। Tata Motors ने अपने टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन की एक्स शोरूम कीमत 7.34 लाख से 7.84 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी इस स्कूल वैन को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन की कीमत क्या है?
Ans भारत में टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का एक्स शोरूम प्राइस 7.34 लाख से 7.84 लाख रुपये रखा गया है।
 
Q.2 टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन की सीट क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।
 
Q.3 टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस स्कूल वैन में आपको 17 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.4 टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का कर्ब वेट क्या है?
Ans कंपनी के इस वैन का कर्ब वेट 1200 किलोग्राम है।
 
Q.5 टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन का 1950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, टाटा मैजिक,  अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us