user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : अगस्त में 27,207 यूनिट की बिक्री

Posted On : 03 September, 2024

जानें, क्या रहा अगस्त 2024 में टाटा कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अगस्त 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के डेटा के आधार पर कंपनी ने कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं कई सेगमेंट की बिक्री के आंकड़े जहां नकारात्मक रहे, वहीं बिक्री का आंकड़ा कई सेगमेंट में सकारात्मक भी रहा है। कंपनी का ओवरऑल परफॉर्मेंस नकारात्मक रही है। कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री में 15% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने जहां अगस्त 2024 में 27,207 यूनिट सीवी की बिक्री की है। वहीं अगस्त 2023 में कंपनी की बिक्री का यह आंकड़ा 32,077 यूनिट था।

कंपनी ने घरेलू बिक्री में 16% की गिरावट दर्ज की गई। जिसमें एक्सपोर्ट बिक्री में 1% की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी की बिक्री रिपोर्ट के विस्तृत आंकड़े इस पोस्ट में दिए गए हैं।

श्रेणी वाइज टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024

अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री रिपोर्ट इस प्रकार है :

श्रेणीअगस्त 2024अगस्त 2023ग्रोथ %
एचसीवी71169,000-21%
आईएलएमसीवी 49655,207-5.00%
पैसेंजर कैरियर34102,98614.00%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप10,37313,555-23.00%
कुल घरेलू सीवी25,86430,748-16.00%
सीवी एक्सपोर्ट्स1,34313291.00%
कुल सीवी 27,20732,077-15.00%

एचसीवी श्रेणी (भारी वाणिज्यिक वाहन)

इस सेगमेंट में कंपनी ने 21% नेगेटिव प्रदर्शन किया है। अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स ने जहां 7116 यूनिट हेवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, वहीं अगस्त 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 9,000 यूनिट था। कंपनी ने बिक्री में 21% की गिरावट दर्ज की है।

आईएलएमसीवी श्रेणी (इंटरमीडिएट, हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन)

अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स के ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स) सेगमेंट में कंपनी ने 5% कम वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 4,965 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं अगस्त 2023 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री का ये डेटा 5,207 यूनिट रहा था।

पैसेंजर कैरियर  (पीसी) श्रेणी

पीसी श्रेणी में अगस्त 2024 की टाटा के बिक्री रिपोर्ट को देखें तो कंपनी ने पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में काफी तेज और बड़ी ग्रोथ दर्ज करते हुए बिक्री में 14% की वृद्धि हासिल की है। अगस्त 2024 मे जहां कंपनी ने 3410 यूनिट पैसेंजर कैरियर कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने अगस्त 2023 में 2986 पीसी वाहनों की बिक्री की।

एससीवी कार्गो और पिकअप

छोटे वाणिज्यिक वाहन (Small Commercial Vehicle), कार्गो और पिकअप सेगमेंट में भी टाटा ने इस बार अगस्त में 23% की बड़ी गिरावट दर्ज की है। अगस्त 2024 में जहां एससीवी कार्गो की बिक्री 10,373 यूनिट थी। वहीं अगस्त 2023 में एससीवी कार्गो एवं पिकअप की बिक्री 13,555 यूनिट था।

सीवी एक्सपोर्ट्स

टाटा कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन साधारण रहा है। इसमें सेगमेंट में कंपनी ने मामूली ग्रोथ दर्ज की है। आंकड़ों की बात करें तो सीवी एक्सपोर्ट्स में टाटा ने अगस्त 2024 में अगस्त 2023 के मुकाबले 1% ज्यादा वाहनों की बिक्री की। साल 2024 के अगस्त महीने में कंपनी ने जहां 1343 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों का निर्यात किया। वहीं कंपनी ने अगस्त 2023 में 1329 यूनिट कमर्शियल वाहनों की निर्यात की थी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us