user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल व्हीकल 1 अप्रैल से होंगे महंगे

Posted On : 23 March, 2022

जानें, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें बढऩे का ग्राहकों पर क्या होगा असर  

भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहन श्रृंखला की कीमतों में एक अप्रैल से वृद्धि करने जा रही है। यह वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग दरों में 2% से 2.5% की जाएगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने कमर्शियल वाहनों की रेंज में वृद्धि का निर्णय मैन्युफैक्चरर्स सामान जैसे स्टील, अल्युमिनियम एवं अन्य धातुओं  की बढ़ती कीमतों के कारण लिया है। कंपनी का मानना है कि बढ़ी हुई कीमतों का ग्राहकों पर न्यूनतम असर पड़ेगा। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की देशभर में खासी डिमांड रहती है। ऐसे में इन वाहनों की कीमत बढऩे से ग्राहकों पर भी कमोबेश असर पड़ेगा। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों की वृद्धि से अवगत कराते हुए पूरी जानकारी दी जा रही है। 

टाटा मोटर्स के इन वाहनों की बढ़ी कीमत 

टाटा मोटर्स कंपनी पिछले काफी अरसे से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर रही है। यदि हाल ही की बात करें तो कंपनी ने सभी वाणिज्यिक वाहनों की रेंज में करीब 3000 रुपये की वृद्धि हुई है। इससे पहले कंपनी ने वर्ष 2022 की शुरूआत में कीमतों में वृद्धि की थी और अब कुछ महीने पहले भी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2022 में कई कमर्शियल वाहनों की कीमतों में वृद्धि तय की। 

टाटा मोटर्स ने जारी किए फरवरी में बिक्री के आंकड़े 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने फरवरी के अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कुल 77,733 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के 58,366 यूनिट के मुकाबले 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने 37,552 यूनिट वाणिज्यिक वाहन एवं पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 39,981 यूनिट की बिक्री की है जबकि फरवरी 2021 में 27,225 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह से कुल 47 प्रतिशत बिक्री अधिक है। इसके अलावा फरवरी 2022 में 2846 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई जो फरवरी 2021 के 492 यूनिट के मुकाबले 478 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में 33,894 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गए हैं जो कि फरवरी 2021 के 31,141 यूनिट के मुकाबले 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 

टाटा मोटर्स के पुराने मॉडल्स के साथ नये मॉडल को भी बढ़त 

बता दें कि टाटा मोटर्स के पुराने मॉडल्स के साथ ही नये मॉडल्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। टाटा मोटर्स से मिली जानकारी के अनुसार अधिक बिक्री दर्ज की है। 

टाटा मोटर्स जल्द खरीदेगी फोर्ड प्लांट 

बता दें कि देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही सानंद स्थित  Ford कंपनी के प्लांट को खरीदेगी। इसके लिए दोनो कंपनियों ने प्लांट के मालिकाना हक को ट्रांसफर करने के लिए सहमति पत्र दे दिया है और आने वाले कुछ दिनों में इसको मंजूरी मिल सकती है। फोर्ड के भारत छोडऩे के बाद से ही टाटा मोटर्स ने इस प्लांट को खरीदने में रुचि दिखाई थी। हालांकि टाटा मोटर्स को नैनो प्लांट स्थापित करने के दौरान जो लाभ दिए गए थे उनके बारे में कुछ  इसके अलावा फोर्ड इंडिया ने अब तक इस प्लांट को स्थापित करने में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह प्लांट 2.4 लाख यूनिट प्रतिवर्ष एवं 2.7 लाख इंजन प्रतिवर्ष बनाने की क्षमता रखता है। यहां यह भी गौरतलब है कि टाटा मोटर्स का प्लांट गुजरात में पहले से ही मौजूद है जो फोर्ड इंडिया प्लांट के काफी करीब है। इसके पहले टाटा मोटर्स फोर्ड के तमिलनाडु स्थित प्लांट को भी खरीदने की कोशिश कर रही थी। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us