टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल वाहनों का बढ़ाएगी दाम, 2% की होगी वृद्धि
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक बार फिर कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक, नई कीमतें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएगी। कंपनी ने कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनी द्वारा बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई। कंपनी ने इस मूल्य वृद्धि का कारण बढ़ती कमोडिटी की कीमतों को बताया है। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य कमर्शियल वाहनों के निर्माण की बढ़ी हुई लागत की भरपाई करना है। कीमतों में यह बढ़ोतरी टाटा मोटर्स के लाइनअप वाले सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी। हालांकि, मूल्य वृद्धि की अलग अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।
कब से लागू होगी यह मूल्य वृद्धि
1 जुलाई 2024 से टाटा अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करेगी। इसलिए अब कुछ दिन बाद टाटा की कमर्शियल गाडियां बढ़ी हुई कीमतों पर मिलेगी। इसलिए अगर आप टाटा की कमर्शियल गाड़ियां लेने की सोच रहे हैं तो 1 जुलाई से पहले खरीद लें। ट्रक जंक्शन इसमें आपकी मदद कर सकता है। ट्रक जंक्शन पर अपने पसंदीदा टाटा वाहन पर ऑफर प्राप्त करें।
बता दें कि कमर्शियल सेगमेंट में टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी कंपनी है. जबकि पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में टॉप- 3 कंपनियों में से एक है।
क्यों बढ़ाए दाम?
भारत में कमर्शियल वाहनों की निर्माण लागत में लगातार वृद्धि हो रही है। टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बारे में बात करते हुए कंपनी ने बताया कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़ाने का यह फैसला किया गया है।
ये है टाटा की बिक्री का आंकड़ा
टाटा मोटर्स बड़े स्तर पर ट्रक, एलसीवी और एमसीवी वाहनों निर्माण करती है। मई 2024 में, टाटा मोटर्स ने 29,691 वाणिज्यिक वाहन बेचे, जो पिछले साल के मई महीने की तुलना में 2% ज्यादा है।
ट्रक बिक्री के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने इस बार मई महीने से कुल 12,402 ट्रक की बिक्री की है। वहीं भारी वाणिज्यिक वाहनों (HCV) की बिक्री में भी 3% की गिरावट देखी गई, जो मई 2023 में 8,160 इकाइयों से घटकर मई 2024 में 7,924 इकाई हो गई।
लेकिन कंपनी इंटरमीडिएट लाइट मीडियम कमर्शियल व्हीकल (आईएलएमसीवी) सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। इस कैटेगरी में बिक्री मई 2023 में 3,450 यूनिट था जो इस बार 30% रेट से बढ़कर मई 2024 में 4,478 यूनिट हो गई।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT