user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट : जून 2024 में 31,980 यूनिट वाहनों की बिक्री

Posted On : 02 July, 2024

जानें, क्या रहा जून 2024 में टाटा कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

टाटा मोटर्स ने जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट रिलीज की है इस रिपोर्ट के आंकड़ों के आधार पर कंपनी ने कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कई सेगमेंट की बिक्री के आंकड़े नकारात्मक भी रहे हैं। कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन भी नकारात्मक रहा है। कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री में 7% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने जहां जून 2024 में 31980 यूनिट सीवी की बिक्री की। वहीं जून 2023 में कंपनी की बिक्री का यह आंकड़ा 34,314 यूनिट था। 

कंपनी ने घरेलू बिक्री में जहां 8% की गिरावट दर्ज की। वहीं एक्सपोर्ट बिक्री में 16% की वृद्धि देखने को मिली। जून 2024 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 1357 यूनिट रही, जबकि जून 2023 में यह बिक्री 1166 यूनिट थी। बिक्री रिपोर्ट के विस्तृत आंकड़े इस पोस्ट में दिए गए हैं। 

श्रेणी वाइज टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट जून 2024 

जून 2024 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री रिपोर्ट इस प्रकार है : 

श्रेणी जून 2024 जून 2023 ग्रोथ %
एचसीवी  8,891 9,625 -8%
आईएलएमसीवी 4,997 4,723 6.00%
पैसेंजर कैरियर 5,654 4,810 18.00%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप 11,081 13,990 -21.00%
कुल घरेलू सीवी 30,623 33,148 -8.00%
सीवी एक्सपोर्ट्स 1,357 1,166 16.00%
कुल सीवी 31,980 34,314 -7.00%

एचसीवी श्रेणी (भारी वाणिज्यिक वाहन)

इस सेगमेंट में कंपनी ने 8% नकारात्मक प्रदर्शन किया है। जून 2024 में टाटा मोटर्स ने जहां 8891 यूनिट हेवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, वहीं जून 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 9625 यूनिट था। कंपनी ने बिक्री में 8% की गिरावट दर्ज की है। 

आईएलएमसीवी श्रेणी (इंटरमीडिएट, हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन)

जून 2024 में टाटा मोटर्स के ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स) सेगमेंट में कंपनी का ग्रोथ 6% पॉजिटिव देखने को मिला है। कंपनी ने जून 2024 में 4997 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं जून 2023 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा 4723 यूनिट रहा था। इस वर्ष जून महीने में कंपनी ने 274 यूनिट ज्यादा आईएलएमसीवी वाहन बेचे।

पैसेंजर कैरियर  (पीसी) श्रेणी

जून 2024 में टाटा ने पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में काफी तेज और बड़ी ग्रोथ दर्ज करते हुए बिक्री में 18% की वृद्धि हासिल की है। जून 2024 में कंपनी ने जहां 5654 यूनिट पैसेंजर कैरियर कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने जून 2023 में 4810 पीसी वाहनों की बिक्री की। 

एससीवी कार्गो और पिकअप

छोटे वाणिज्यिक वाहन, कार्गो और पिकअप सेगमेंट में भी टाटा ने इस बार बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी में 21% की नकारात्मक ग्रोथ दर्ज की है। जून 2024 में जहां एससीवी कार्गो की कीमत 11,081 यूनिट रहा है। वहीं जून 2023 में एससीवी कार्गो एवं पिकअप की बिक्री 13,990 यूनिट था।

सीवी एक्सपोर्ट्स 

कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी ने निर्यात के मामले में भी 16% की सुपर बिक्री ग्रोथ हासिल की है। साल 2024 के जून महीने में कंपनी ने जहां 1357 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने जून 2023 में 1166 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us