Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
3 अक्टूबर 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : सितंबर में 30,032 यूनिट कमर्शियल वाहन बेचे

By सौरजेश कुमार News Date 03 Oct 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : सितंबर में 30,032 यूनिट कमर्शियल वाहन बेचे

जानें सितंबर 2024 में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2024 के लिए अपने कमर्शियल वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कुल बिक्री में 23% की गिरावट देखी गई। सितंबर 2023 में 39,064 यूनिट्स बेची गई थीं, जबकि इस साल यह संख्या घटकर 30,032 यूनिट्स रह गई। डोमेस्टिक मार्केट में टाटा मोटर्स ने 28,631 कमर्शियल वाहन बेचे, जो पिछले साल की 37,214 यूनिट्स से 23% कम है।

कुल घरेलू बिक्री में आई 23 प्रतिशत की कमी

टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। जिसमें एचसीवी, आईएलएमसीवी, पैसेंजर कैरियर, एससीवी कार्गो एंड पिकअप आदि की बिक्री का आंकड़ा शामिल है। सभी श्रेणियों में बिक्री ग्रोथ नकारात्मक रही है। HCV यानी हेवी कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 28% की गिरावट के साथ कंपनी ने इस श्रेणी में 9,295 यूनिट्स बेची। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12,867 यूनिट्स था। वहीं ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट & मीडियम कमर्शियल वाहन) की बात करें तो इसमें 16% की गिरावट देखी गई, जहां सितंबर 2024 में कंपनी ने 5,387 यूनिट्स बेची, जबकि सितंबर 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 6,377 यूनिट्स था। SCV कार्गो और पिकअप की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी ने 26% की गिरावट दर्ज की, जहां सितंबर 2024 में कंपनी ने  10,848 यूनिट वाहन बेचे। वहीं पिछले साल सितंबर 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 14,626 यूनिट्स थी। इसके अलावा पैसेंजर कैरियर्स श्रेणी में सबसे कम 7% की गिरावट दर्ज हुई है, इस सेगमेंट में कंपनी ने 3,101 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की।

टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट सारिण

सितंबर माह की सेल्स रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई सारिणी को जरूर देखें।

श्रेणी सितंबर 2024 सितंबर 2023           वृद्धि %        (वर्ष-दर-वर्ष)
HCV (हेवी कमर्शियल वाहन) 9,295 12,867 -28%
ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट & मीडियम कमर्शियल वाहन) 5,387 6,377 -16%
पैसेंजर कैरियर्स 3,101 3,344 -7.00%
SCV कार्गो और पिकअप 10,848 14,626 -26.00%
कुल घरेलू बिक्री 28,631 37,214 -23.00%
CV एक्सपोर्ट 1,401 1,850 -24.00%
कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 30,032 39,064 -23.00%

 निर्यात और कुल बिक्री में क्रमशः 24 और 23 प्रतिशत की आई कमी

टाटा मोटर्स के निर्यात में भी 24% की गिरावट दर्ज की गई, जहां सितंबर 2023 में 1,850 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा घटकर 1,401 यूनिट्स रह गया।

अगर आप नया या इस्तेमाल किया हुआ ट्रक खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं, तो ट्रक जंक्शन पर आप अपनी कैटेगरी और बजट के हिसाब से ट्रक या अन्य कमर्शियल वाहन जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ऑटो रिक्शा आदि चुन सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us