user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स सीवी इस साल उन्नत टेक्नोलोजी पर करेगी 40% निवेश

Posted On : 03 July, 2024

जानें, नई तकनीक पर टाटा मोटर्स की कार्य योजना, 40% करेगी निवेश

मोटर वाहन उद्योग में नई टेक्नोलॉजी की मांग लगातार बढ़ रही है। ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि इस इंडस्ट्री में उसी ओईएम ने लगातार सफलता हासिल की है जिसने लगातार इनोवेशन और नई तकनीक पर जोर दिया है। टाटा मोटर्स ने भविष्य के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। नई टेक्नोलॉजी की मांग के मामले में टाटा मोटर्स अपने प्रदर्शन को और भी बड़े स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने निवेश का 40% उन्नत प्रौद्योगिकियों पर खर्च करेगी। टाटा मोटर्स के डिमर्ज्ड कमर्शियल वाहन व्यवसाय ने भी इस साल नई तकनीक और इनोवेशन पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। चलिए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।

इलेक्ट्रिफिकेशन और अल्टरनेटिव फ्यूल का बढ़ाएगी ऑप्शन

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा, अपने निवेश का बड़ा हिस्सा कंपनी इलेक्ट्रिफिकेशन और अल्टरनेटिव फ्यूल इंजन वाले वाहनों का विकल्प पेश करने पर खर्च करेगी। कंपनी फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी काम कर रही है। टाटा मोटर्स ने टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस (जीईएस) नाम का एक यूनिट बनाया है जो लगातार सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के विकास और निर्माण पर फोकस करेगा। इनमें कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाले आंतरिक दहन इंजन, ईंधन डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली, बैटरी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और ईंधन सेल इलेक्ट्रिक सिस्टम आदि की डेवलपमेंट करेगी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी, ऐस इलेक्ट्रिक की अब तक 5,000 से ज्यादा इकाइयां बेच चुकी है।

ऑटोमोटिव सॉफ्टवाराइजेशन के तौर के लिए तैयार है कंपनी

ऑटोमोटिव सॉफ्टवाराइजेशन तेजी से बढ़ने के साथ, ट्रक भी सॉफ्टवायराइज्ड हो रहे हैं। एसडीवी (सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल) पैसेंजर वाहन उद्योग में तेजी से प्रगति कर रही है, लेकिन कमर्शियल वाहन उद्योग में अभी इसका उपयोग कम है जो आगे बढ़ सकते हैं। वाघ ने आगे कहा, 'कमर्शियल व्हीकल्स में भी इसकी काफी उपयोगिता है। टाटा मोटर्स पहले ही अपने कमर्शियल वाहनों में अपनी एमएल (मशीन लर्निंग) तकनीक पेश कर चुकी है। टाटा मोटर्स, फ्लीट मैनेजमेंट के लिए भी एक प्लेटफॉर्म विकसित कर चुकी है। अपने मशीन लर्निंग मॉडल के साथ, कंपनी ड्राइवरों और ग्राहकों को ज्यादा बेहतर ड्राइविंग और सुरक्षा अनुभव प्रदान करेगी।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us