Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
29 Jun 2022
Automobile

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन 1 जुलाई से होंगे महंगे

By News Date 29 Jun 2022

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन 1 जुलाई से होंगे महंगे

विनिर्माण लागत बढऩे से कंपनी ने 1.5 से 2.5 प्रतिशत मूल्य वृद्धि की घोषणा की

देश की शीर्ष सीवी निर्माता टाटा मोटर्स ने एक बार फिर अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि विनिर्माण लागत में वृद्धि के कारण अपने वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो में कीमतों में 1.5 से 2.5  प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी। नई कीमतें एक जुलाई से प्रभावी होंगी। टाटा मोटर्स ने मई 2022 में 32,818 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की। इस बिक्री में 188 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो मई 2021 में 11,401 इकाइयों के निचले स्तर के आधार पर दर्ज की गई थी। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि के साथ इनकी कीमतों में की गई वृद्धि पर आधारित यह रिपोर्ट पेश की जा रही है।

इनपुट लागत में तेज वृद्धि के कारण बढ़ाई कीमतें

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमतों में वृद्धि को लेकर ओईएम ने कहा कि  हालांकि कंपनी विनिर्माण के विभिन्न स्तरों पर बढ़ी हुई इनपुट लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित करने के लिए व्यापक उपाय करती है, समग्र इनपुट लागत में तेज वृद्धि ने न्यूनतम मूल्य वृद्धि के माध्यम से अवशिष्ट अनुपात को पारित करना अनिवार्य बना दिया है।

टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी वर्चस्व

यहां बता देंं कि टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के साथ बाजार में वर्चस्व कायम कर लिया है। इसके ईवी नेक्सॉन पेशकश के साथ ईवी सेगमेंट में कदम रखा और पहला इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल टाटा एस ईवी का अनावरण भी पिछले दिनों किया। टाटा मोटर्स अपने सीवी सेगमेंट को अधिक विद्युतीकृत करने पर विचार कर रहा है।

कब-कब बढ़ाए टाटा मोटर्स ने गाडियों के दाम?

टाटा मोटर्स ने  वर्ष 2021 से लेकर अब तक कई बार अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। 1 जनवरी 2022 से टाटा मोटर्स ने कमर्शियल हैवी व्हीकल्स की कीमतों में  2.5 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया था। इससे टाटा मोटर्स की बसें और ट्रक महंगे हो गए थे। हालांकि उस समय भी कंपनी ने यही तर्क दिया था कि लागत बढऩे के कारण कीमतों में वृद्धि की जा रही है। इसके बाद अप्रैल 2022 में  टाटा मोटर्स ने अपने सभी यात्रा वाहनों की कीमतों में वृद्धि की थी। यह वृद्धि 1.1 प्रतिशत के हिसाब से की गई। बता दें कि महज एक महीने में टाटा मोटर्स के वाहनों की  कीमतों में दूसरी बार वृद्धि की गई।

जानें, टाटा मोटर्स के बारे में

टाटा मोटर्स भारत की शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनी है। इसके वाहन विश्वस्तरीय मानदंडों को पूरा करने वाले होते हैं। इसकी स्थापना 1945 में जमशेदजी टाटा ने  की थी। उन्होंने ग्राहकों की प्राथमिकता और सुविधाओं के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को हमेशा जारी रखा। बता दें कि टाटा मोटर्स के वाहन प्रदर्शन और कनेक्टिविटी का आदर्श अद़्भुत संयोजन है। इसके वाहनों की शानदार गति और आकर्षक एवं मजबूत फीचर्स ग्राहकों को खूब लुभाते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us