Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Montra Electric Eviator
राकेश खंडेलवाल
22 मई 2025

टाटा मोटर्स ने मैजेंटा मोबिलिटी को सौंपी 20 ऐस ईवी, अब तक 350 वाहनों की डिलीवरी

By राकेश खंडेलवाल News Date 22 May 2025

टाटा मोटर्स ने मैजेंटा मोबिलिटी को सौंपी 20 ऐस ईवी, अब तक 350 वाहनों की डिलीवरी

टाटा मोटर्स और मैगेंटा मोबिलिटी की साझेदारी से ग्रीन लॉजिस्टिक्स नेटवर्क होगा मजबूत

टाटा मोटर्स और मैगेंटा मोबिलिटी की साझेदारी ने एक बार फिर भारत में ग्रीन लॉजिस्टिक्स का दायरा बढ़ा दिया है। हाल ही टाटा मोटर्स ने मैगेंटा को 20 अतिरिक्त ऐस ईवी (Ace EV) यूनिट्स डिलीवर की हैं, जिससे उनके इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों का बेड़ा कुल 350 यूनिट हो गया है। यह डिलीवरी 2023 में किए गए एमओयू (MoU) का हिस्सा है, जिसके तहत मैगेंटा मोबिलिटी 500 छोटे इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन पूरे देश में तैनात करेगी।

पूरे भारत में ग्रीन लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को विस्तृत करने का लक्ष्य

मैगेंटा मोबिलिटी के संस्थापक एवं सीईओ मैक्ससन लुईस ने बताया, “हमारे ऐस ईवी लगातार बेहतरीन अपटाइम, अच्छी ड्राइविंग रेंज और ड्राइवर फ्रेंडली एक्सपीरियंस दे रहे हैं। अब हमारे बेड़े में 350 वाहन हो चुके हैं और 150 वाहन बाकी हैं। इससे हम पूरे भारत में अपने ग्रीन लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को और विस्तृत करेंगे। टाटा मोटर्स की विश्वसनीय सर्विस नेटवर्क और उनकी परखी हुई तकनीक ने हमें 10 शहरों के बाद अब 16 शहरों में विस्तार करने में मदद की है।”

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड–कमर्शियल व्हीकल्स, पिनाकी हलदर ने कहा, “हर ऐस ईवी शून्य उत्सर्जन कार्गो परिवहन को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक कदम है। हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारत में स्वच्छ तथा स्मार्ट लॉजिस्टिक्स के इकोसिस्टम की नींव रख रहे हैं। मैगेंटा मोबिलिटी द्वारा ऐस ईवी में दिखाया गया भरोसा वाहन के प्रदर्शन और हमारी साझेदारी की ताकत का परिचायक है।”

इन सेक्टर्स में काम आते हैं टाटा ऐस ईवी

वर्तमान में मैगेंटा मोबिलिटी का ऐस ईवी बेड़ा लगभग 50 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है, जिससे करीब 2,500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई है। ये बैटरी-पावर्ड थ्री-व्हीलर वाहन ई-कॉमर्स, पार्सल एवं कूरियर सेवाएं, एफएमसीजी, एफएमसीडी और डेयरी सहित कई क्षेत्रों में माल ढुलाई के काम आते हैं।

टाटा ऐस ईवी के प्रमुख फीचर्स

  • प्रमाणित रेंज : एक बार चार्ज करने पर 161 किलोमीटर तक का सफर
  • पेलोड क्षमता : 1,000 किलोग्राम तक का भार वहन
  • स्मार्ट प्लेटफ़ॉर्म : टाटा का Fleet Edge कनेक्टेड-व्हीकल प्लेटफ़ॉर्म
  • तकनीकी सुविधाएं : रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और बैटरी कूलिंग सिस्टम

देश भर में 8,000 से अधिक ऐस ईवी यूनिट्स की बिक्री

टाटा मोटर्स ने अब तक देश भर में 8,000 से अधिक ऐस ईवी यूनिट्स बेची हैं और ये वाहन सामूहिक रूप से 60 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। इनके पीछे उन्हें 200 से अधिक स्पेशलाइज्ड ईवी सर्विस सेंटर की सहायता भी मिलती रहती है।

कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स और मैगेंटा मोबिलिटी 500 ऐस ईवी तैनात करने के लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। दोनों कंपनिया अब नई चुनौतियों का सामना करते हुए और नए शहरों में विस्तार, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और ड्राइवर-फ्रेंडली सर्विस सुनिश्चित करने जैसे कदम उठा रही हैं।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप, ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks