user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 22 March, 2023

दामों में वृद्धि का असर टाटा के सभी वाहनों पर भी पड़ेगा

अगर आप टाटा मोटर्स के ट्रक या अन्य कमर्शियल व्हीकल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए मार्च 2023 के कुछ दिन ही फायदे वाले हो सकते हैं।  क्योंकि इसके बाद टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन खरीदना महंगा होने वाला है। भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी की इस घोषणा के अनुसार आने वाली 1 अप्रैल 2023 से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है। टाटा मोटर्स ने सीवी रेंज की कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब सरकार बीएस 6 के दूसरे चरण के एमिशन नॉर्म्स को कड़े तरीके से पालन करने पर जोर दे रही है और  कंपनी भी पूरी तरह से इसके समर्थन में है। भारत में टाटा मोटर्स के प्रति ग्राहकों की गहरी रुचि और विश्सनीयता है। इसके साथ ही इसके वाहन हाई टेक्निक और उच्च गुणवत्ता के साथ आते हैं। पहले भी टाटा समूह ने कई वाणिज्यिक वाहनों की प्राइस में बढ़ोतरी की थी लेकिन सीवी मार्केट में इसके वाहनों की डिमांड लगातार बनी रहती है। अब कमर्शियल वाहनों की कीमतों में वृद्धि की कंपनी की यह घोषणा कहीं ना कहीं बीएस 6 के दूसरे चरण के नियमों की कड़ाई से अनुपालन के प्रयासों का ही परिणाम कहा जा सकता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स की कीमत बढ़ाने की पेशकश को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें एवं शेयर करें।

बदल रहा है टाटा का पूरा पूरा पोर्टफोलियो

टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने वाणज्यिक वाहनों पर 5 प्रतिशत तक की वृद्धि करने वाला है। वहीं कंपनी बीएस 6 के दूसरे चरण के एमिशन नॉर्म्स की अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इन मानकों को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स को अपने वाहनों का पोर्टफोलियो बदलना पड़ रहा है। उम्मीद है कि इससे जल्द ही ग्राहक और ट्रक बेड़े के मालिक, क्लीनर टाटा मोटर्स के वाहनों की एक नई बेहतरीन सीरीज पा सकते हैं जो कम लागत के साथ अधिक प्रॉफिटेबल होगी। नई सीरीज के प्रोडक्ट की उनके मॉडल के अनुसार ही कीमतें तय की जाएंगी।

क्यों लेना पड़ा कीमत बढ़ाने का फैसला ?

टाटा मोटर्स को 1 अप्रैल 2023 से अपने सभी कमर्शियल वाहन सीरीज की कीमतें बढ़ाने का फैसला क्यो लेना पड़ा? इस संदर्भ में स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि बीएस 6 फेज -2 के एमिशन नॉर्म्स के सख्ती से पालन करने के कंपनी के प्रयास जारी है। इसी के चलते यह फैसला लेना पड़ा है। कंपनी सभी वाणिज्यिक वाहनों के पोर्टफोलियो के इन स्टैंडर्ड का पालन कर रही है।

कीमत वृद्धि का असर सभी रेंज की गाड़ियों पर

कंपनी के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से टाटा मोटर्स की ओर से कमर्शियल वाहनों की प्राइस में वृद्धि का असर कंपनी की सभी सीरीज की गाडियों पर पड़ेगा। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी  इन व्हीकल्स के वेरिएंट और मॉडल पर निर्भर होगी। विदित रहे कि इससे पहले 1 फरवरी 2023 से भी टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ा चुकी है। उस दौरान कंपनी का कहना था कि वाहन मैन्युफैक्चरिंग लागत में बढोतरी के कारण कीमत वृद्धि करने का फैसला लेना पड़ा।

BS6 -2 के लिए गाडियों में बदले जाएंगे इंजन

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों में 1 अप्रैल से 5 प्रतिशत तक की वृद्धि के साथ ही टाटा मोटर्स के सभी सीवी के इंजन में भी बदलाव किया जाएगा। बीएस 6 के दूसरे चरण के तहत एमिशन नॉर्म्स लागू होने के कारण गाडियों में ऐसे इंजन लगाए जाएंगे जो फ्यूल एफिसिएंट होंगे। इससे CO2 एमिशन कम होगा।

मार्च 2022 में कीमत बढ़ाने की बताई थी यह वजह

टाटा मोटर्स ने इससे ठीक एक साल पहले मार्च 2022 में भी कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2 से 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी। उस समय टाटा मोटर्स ने कहा  था कि कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि अन्य कच्चे माल की लागत के अलावा स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य कीमती धातुओं जैसी वस्तुओं के दाम बढ़ने के कारण की जा रही है।

जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाई थी कीमतें

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के अलावा अन्य कई सीवी निर्माता कंपनियां भी वर्ष 2023 में कीमतें बढ़ा चुकी हैं।  मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की थी। यह कीमत बढ़ोतरी  16 जनवरी  2023 से लागू कर दी गई। इससे पहले अप्रैल 2022 में भी मारुति ने कीमते बढ़ाई थीं। इसके अलावा वीईसीवी ने भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा पिछले दिनों की थी।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us