Posted On : 31 August, 2024
भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Prawaas 4.0 इवेंट में अपने लेटेस्ट और इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट समाधान पेश किया। यह तीन दिवसीय इवेंट लोगों को सुरक्षित, स्मार्ट, ग्रीन और स्थायी परिवहन की सुविधा प्रदान करने पर केंद्रित था। इस इवेंट की प्रमुख आकर्षण रही टाटा की नई Ultra EV 7M जो एक शून्य उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक बस है और यह शहरी परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बस लोगों को छोटी दूरी के परिवहन के लिए बड़े स्तर पर उपयोग होती हुई दिख सकती है।
टाटा Ultra EV 7M एक 21-सीटर इलेक्ट्रिक बस है, जो शहर की चुनौतीपूर्ण ड्राइविंग के लिए तैयार की गई है। इसके कॉम्पैक्ट आकार और आसान संचालन की वजह से यह संकड़ी और तंग गलियों एवं भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आसानी से चलने में सक्षम है। यह 213kW इलेक्ट्रिक मोटर और 200kWh Li-ion बैटरी से लैस है जिससे बस को एक बार चार्ज करने पर यह 160 किमी की दूरी तय कर सकती है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ, यह बस सिर्फ 2.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।
Ultra EV 7M में सेफ्टी को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमेटिक पैसेंजर काउंटर शामिल हैं। साथ ही इस बस में Intelligent Transport System (ITS) और regenerative ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी प्रदान की गई है, जो इसके प्रदर्शन और रेंज को अधिकतम बनाते हैं।
Prawaas 4.0 में, टाटा मोटर्स ने कुछ वाहनों की पेशकश की है जिसकी डिटेल्स इस प्रकार है :
Ultra EV 7M : शहरी परिवहन के लिए नई इलेक्ट्रिक बस
Magna EV : लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक आधुनिक इंटरसिटी कोच
Tata Magic Bi-fuel : CNG और पेट्रोल वेरिएंट में मल्टी टास्क वाहन
Tata Ultra Prime CNG : स्कूल और स्टाफ परिवहन के लिए आदर्श
Tata Winger 9S : यात्रा और पर्यटन के लिए शानदार 9-सीटर वैन
Tata CityRide Prime : एक नई पीढ़ी की इंटरसिटी बस जो यात्रा अनुभव को बेहतर बनाती है
Tata LPO 1822 : लंबी दूरी की यात्रा के लिए उच्च प्रदर्शन वाला बस चेसिस
टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रमुख, श्री आनंद एस ने कहा, “Prawaas 4.0 की थीम सुरक्षित, स्मार्ट और स्थायी मोबिलिटी के हमारे विजन के साथ पूरी तरह मेल खाती है। यह इवेंट हमें स्टेकहोल्डर्स के साथ जुड़ने और हमें अत्याधुनिक समाधान पेश करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। हमें गर्व है कि हम अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट Ultra EV 7M, के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस पेश कर रहे हैं। हमारी भागीदारी लोगों को स्थायी मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए उच्च आय और लाभ भी सुनिश्चित करती हैं।”
टाटा मोटर्स का यह भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। गौरतलब है कि कंपनी स्थायी परिवहन में अग्रणी है और क्लीन टेक्नोलॉजी से संचालित वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक बस सेगमेंट में मार्केट लीडर है। पूरे भारत में 2,900 से ज्यादा टाटा ई-बसें चल रही हैं, जिन्होंने 16 करोड़ किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय की है। इसके साथ ही, टाटा मोटर्स हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस और वैकल्पिक ईंधनों से संचालित वाहनों को भी पेश कर रही है, जिससे ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशनल कॉस्ट कम और लाभ ज्यादा होता है। इसके अतिरिक्त, टाटा मोटर्स अपने Fleet Edge प्लेटफॉर्म स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके फ्लिट मैनेजमेंट, वाहन अपटाइम और सुरक्षा को बेहतर करता है।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT