Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
25 Oct 2021
Automobile

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए करेगी 15,000 करोड़ का निवेश

By News Date 25 Oct 2021

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए करेगी 15,000 करोड़ का निवेश

चार साल में टाटा के 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन होगे लांच

टाटा मोटर्स कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों के लिए भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय कंपनी है। इसके द्वारा निर्मित वाहनों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता के कारण ग्राहकों के बीच इसके उत्पाद ज्यादा पसंद किए जाते हैं। जल्द ही टाटा के इलेक्ट्रिक ट्रक, पिकअप, मिनी ट्रक ऑटो, कार एवं बस आदि के इलेक्ट्रिक मॉडल उपलब्ध होंगे। अब टाटा समय की नब्ज को पहचानते हुए आगामी चार सालों में बड़ी छलांग भरने की तैयारी कर रही है। 

यहां आपको बता दें कि टाटा मोटर्स अगले चार वर्षों में दस नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करने के लिए 15,000 करोड़ यानि लगभग दो बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। वहीं इस कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने टाटा मोटर्स के व्यापक यात्री वाहन डिवीजन के घाटे  को बदलने की उम्मीद जतो हुए कहा है कि वर्ष 2022-23 तक मुफ्त नकदी प्रवाह उत्पन्न करें। यहां बात करते हैं टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) के नए इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रस्तावित लांचिंग की जिसके लिए कंपनी ने भारी निवेश करने की योजना तैयार की है। 

यह है टाटा मोटर्स की ईवी उत्पाद की मजबूत  लांच योजना 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन को मजबूती के साथ लाना चाहती है। यह कदम निजी इक्विटी फर्म टीपीजी राइज क्लाईमेट की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर आया है। इसमें टाटा मोटर्स के यात्री इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन में 9.1 बिलियन के मूल्यांकन पर 1 बिलियन का निवेश करने की योजना है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष शैलेशचंद ने कहा कि कंपनी के पास इलेक्ट्रिक के लिए एक मजबूत उत्पाद लांच योजना है। इसमें चार से पांच वर्षों में ग्रीन पावर ट्रेन से 20 प्रतिशत बिक्री आने की उम्मीद है।  

प्रतिमाह 3000 से 3500 इकाइयों की बुकिंग 

टाटा मोटर्स कंपनी अभी दोहरे उत्पादों के साथ बाजार में है। कंपनी का कहना है कि उसे प्रति महीने 3000 से 3500 इकाइयों की बुकिंग मिल रही है। इसके बाजवूद कंपनी 1000 इकाइयों की आपूर्ति करने में ही सक्षम है। अब कंपनी केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ही निवेश करेगी।  आगामी चार सालों में 15,000 करोड़ के निवेश के लक्ष्य के तहत इसका दस नए ग्रीन वाहनों को जोडऩे का है। इसके अलावा उत्पादन क्षमता भी बढाई जाएगी। कंपनी के बुनियादी ढांचे को चार्ज करने और आईपी बनाने के लिए किया जाएगा। 

सितंबर 2021 में टाटा की ईवी बिक्री रही जोरदार 

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री सितंबर माह में शानदार रही। कंपनी के अनुसार संचयी बिक्री का आंकड़ा 10,000 यूनिट को पार कर गया। इसमें मुख्य योगदान नेक्सान  से आया था। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक उन्नत तकनीक का टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान लांच किया है। संभावना है कि टाटा द्वारा निर्मित ईवी की मांग मजबूत बनी रहेगी। यह भी बता दें कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारें पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन प्रोद्योगिकी को बढावा दे रही हैं। इसके लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्टैक्चर नेटवर्क भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। 

ये होंगे टाटा के संभावित नए इलेक्ट्रिक वाहन 

टाटा की आगामी चार सालों की जो महत्वपूर्ण योजना तैयार हो रही है उसमें यह तो संकेत मिल ही रहे हैं कि नए इलेेक्ट्रिक वाहनों में अल्ट्रोस हैचबैक और नई लांच की गई पंच मिनी एसयूवी भी शामिल होंगी। कंपनी ने कहा है कि दस नए इलेक्ट्रिक वाहनों में कारों और एसयूवी का मिश्रण होगा। इनमें कई मौजूदा पेट्रोल और डीजल से चलित वाहनों को भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक उत्पादों में बदला जा  सकता है। सभी इलेक्ट्रिक वाहन विशेष तकनीक पर आधारित होंगे। 

इन वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी 

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन एसयूवी, टियागो और अल्टोस एसयूवी और प्रीमियम ऑफ रोडर्स हैरियर एवं सफारी जैसी मॉडलों की अच्छी मांग के साथ अपने व्यापक यात्री वाहनों के कारोबार की बिक्री में भी वृद्धि देखी है। सेमी कंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन  बाधाओं के बावजूद कंपनी पिछले कुछ महीनों में करीब 30, 000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री कर रही है। इसके अलावा सकल घरेलू बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई है। 

टाटा का ध्यान उत्पाद और इनकी सफलता पर रहता है केंद्रित 

टाटा कंपनी का ध्यान हमेश उसके उत्पादों और इनकी सफलता पर रहता है। यहां बता दें कि पंच के साथ टाटा मोटर्स की मासिक मात्रा 40,000 इकाइयों को पार सकती है। यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में हुंडई की स्थिति को सीधी चुनौती भी है। कंपनी का कहना है कि उत्पाद और इनकी सफलता उनके लिए प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में एसयूवी का बड़ा हिस्सा जो आने वाले  वर्षों में 60 प्रतिशत तक पहुंच  सकता है। इससे कंपनी की लाभप्रदता में सहायता मिलेगी।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us