Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
27 Sep 2022
Automobile

टाटा मोटर्स ने इंट्रा वी20 Bi-फ्यूल और इंट्रा वी50, योद्धा 2.0 पिकअप किए लॉन्च

By News Date 27 Sep 2022

टाटा मोटर्स ने इंट्रा वी20 Bi-फ्यूल और इंट्रा वी50, योद्धा 2.0 पिकअप किए लॉन्च

योद्धा 2.0 सहित इंट्रा वी20 और इंट्रा वी50 पिकअप जानें, फीचर्स पेलोड क्षमता

भारत में टॉप कमर्शियल व्हीकल निर्माता के रूप में अपनी साख जमा बना चुकी टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही इंडियन ऑटो मोबाइल सेक्टर में वाणिज्यिक पिकअप के तीन लेटेस्ट मॉडल लांच किए हैं। कंपनी का दावा है कि इन तीनों ही पिकअप ट्रकों में अधिक लोडिंग क्षमता और सबसे अधिक डेक लंबाई के साथ ही कई नई सुविधाएं पेश की गई हैं। टाटा मोटर्स ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिए पिकअप की बिक्री कर इन तीन नये पिकअप की जोरदार लांचिंग सेरेमनी मनाई। आप भी इन नये पिकअप के किसी पसंदीदा मॉडल खरीदना चाहते हैं तो योद्धा 2.0, इंट्रा वी 20 और इंट्रा 50 की पूरी जानकारी के लिए ट्रक जंक्शन पर हमारे साथ बने रहिए। 

हर पहलू से उपयोगी हैं ये टाटा की ये तीनों नई पिकअप 

टाटा मोटर्स ने लांच की पिकअप योद्धा 2.0, इंट्रा वी 20 और इंट्रा V50 पिकअप हैं। ये पिकअप हर तरह से उपयोगी हैं। पिकअप की इस नई रेंज को लांच करते हुए टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि पिकअप के तीनों मॉडल शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के उपयोगों के लिए सावधानीपूर्वक एवं कुशलता पूर्वक तैयार किए गए हैं। ये तीनों पिकअप बोल्ड डिजायन में आते हैं। इनमें ज्यादा और भारी माल ढोने की हाई पेलोड क्षमता है। यही नहीं इनकी डेक की लंबाई अन्य पिकअप की तुलना में सबसे अधिक है। इनमें आधुनिकतम सुविधाएं, सेफ्टी और न्यू जनरेशन वाले फीचर्स हैं। ये तीनो पिकअप शानदार माइलेज के कारण अधिकतम दूरी को सफलतापूर्वक पार करती हैं। 

 टाटा योद्धा 2.0 की स्पेसिफिकेशंस 

हाल ही लांच की गई टाटा मोटर्स की नई पिकअप योद्धा 2.0 की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-: 

  •  टाटा योद्धा 2.0 पिकअप में 2000kg की पेलोड क्षमता है। 
  •  यह पिकअप 1200, 1500 और 1700 KG रेटेड पेेलोड विकल्पों में भी उपलब्ध है। 
  •  यह 4x4 और 4x2 कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। इसमें सिंगल कैब और क्रू कैब अल्टरनेट हैं। 
  •  इसकी जीवीडब्ल्यू 3840 kg है। 
  •  इसकी ग्रेडेबिलिटी 30% है। 
  •  योद्धा 2.0 का व्हीलबेस 3150MM का है। 
  •  यह पिकअप ट्रक 3 साल या 3 लाख KM चलने तक की वारंटी पर आता है। 

योद्धा 2.0 के अन्य फीचर्स 

इस न्यू पिकअप का इंजन टाटा 2.2 वॅरिकोर बीएस 6 डायरेक्ट कॉमन रेल टर्बोचार्जेड इंजेक्शन डीजल इंजन है। वहीं इंजन का टार्क 250NM है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 45 लीटर की है। इसमें जीबीएस-76-5/ 4.49 मार्क-1, सिंक्रोमेश ऑन ऑल गियर हैं। क्लच सिंगल प्लेट ड्राय फ्रक्शन टाइप 260 एमएम डाया की हैं। स्टीयरिंग पावरफुल है। इसके केबिन में फ्लैट ले डाउन सीट विद हैड रेस्ट हैं। वहीं हाई यूटिलिटी डैशबोर्ड दिया गया है। 

सस्पेंशन 

इसका फ्रंट सस्पेंशन सेमी एलिपिटिल लीफ स्प्रिंग और शॉक एब्जार्बर है जबकि रियर सस्पेंशन सेमी एलिपिटिकल लीफ स्प्रिंग विद हाइड्रोलिक ड्यूल एक्शन टेलीस्कोपिंग शॉक एब्जार्बर है। 

योद्धा 2.0 में है  छह का दम 

टाटा योद्धा 2.0 में छह ऐसी विशेषताएं हैं जिनके दम पर यह योद्धा कहलाती है-:  

  • दमदार पावर
  •  दमदार परफॉर्मेंस 
  •  शानदार कमाई
  •  संपूर्ण सुरक्षा
  •  शानदार बचत
  •  भरपूर आराम

जानें इंट्रा वी 50 और इंट्रा वी 20 पिकअप की स्पेसिफिकेशंस 

टाटा मोटर्स नये पिकअप ट्रक इंट्रा वी 50 और इंट्रा वी 20 भी अतुलनीय हैं। इंट्रा वी 50 में 1500kg की पेलोड क्षमता है वहीं इसका डेक 2690 एमएम मापने वाला है। यह पिकअप 220 एनएम टॉर्क के साथ 1.5 लीटर डीजन इंजन के साथ आती है। इसके अलावा इंट्रा वी 20 भारत का पहला द्वि ईंधन वाला पिकअप है जिसमें 1000 किलोग्राम की पेलोड क्षमता है। यह सीएनजी और पेट्रोल दोनो विकल्पों में आता है। इंजन का टॉर्क 106 एनएम का है। इंट्रा की इस रेंज में वॉकथू्र केबिन और डैश माउंटेड गियर लीवर जैसी सुविधाएं आती हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us