Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

टाटा मोटर्स : भारतीय कुश्ती टीम के हर सदस्य को भेंट किए पिकअप ट्रक 

News Date 31 Aug 2021

टाटा मोटर्स : भारतीय कुश्ती टीम के हर सदस्य को भेंट किए पिकअप ट्रक 

टाटा मोटर्स की पहल : देश के नामी पहलवानों को ओलंपिक 2024 के लिए किया जाएगा तैयार 

पिछले दिनों टोक्यो में हुए ओलंपिक खेल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करने का सिलसिला जारी है। वहीं देश की नामी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां अब आगामी ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आ रही हैं। इसकी पहल देश की जानी-मानी कार और ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने की है। बता दें कि टाटा मोटर्स वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय पहलवानों को तैयार करने में मदद के लिए आगे आई है। टाटा मोटर्स ने इसके लिए रेसलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के हाथ मजबूत करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित क्वेस्ट फॉर गोल्ड कार्यक्रम  की शुरूआत करते हुए पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए भारतीय पहलवानों को तैयार करने का ऐलान किया। यही नहीं टाटा मोटर्स ने यह इस शानदार कार्यक्रम में भारतीय ओलंपिक कुश्ती टीम के हर पहलवान को योद्धा पिकअप ट्रक भेंट कर इनका सम्मान किया। इस मौके पर ओलंपिक रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के अलावा अंशु मलिक, सोनम मलिक, सीमा बिस्ला, दीपक पूनिया और विनेश फोगट जैसे साथी पहलवानों को भी सम्मानित किया गया। 

पहलवानों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं और प्रोपर ट्रेनिंग

आगामी 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में हमारे पहलवान अपने प्रतिद्वन्द्वी पहलवानों को पछाड़ सकें और पदक जीतने में कामयाब हों, इसके लिए टाटा मोटर्स ने क्वेस्ट फॉर गोल्ड कार्यक्रम में यह भी घोषणा की है कि भारतीय कुश्ती टीम के पहलवानों को उनकी आवश्यक जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि  सभी श्रेणी के पहलवानों को उनके लिए बुनियादी ढांचे, मंच एवं अवसरों तक पहुंचने में टाटा मोटर्स पूरी मदद करेगा। इसके अलावा योग्य वरिष्ठ पहलवानों को केंद्रीय अनुबंध की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा  जूनियर पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए बीमा कवर, चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी सहायता के अतिरिक्त स्कॉलरशिप भी प्रदान  की जाएगी। 

पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की आकांक्षा होगी पूरी

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने जिस तरह से भारतीय कुश्ती टीम के पहलवानों को सम्मान दिया है और उन्हे आगामी ओलंपिक 2024 के लिए तैयार करने का प्लान बनाया है उससे निश्चित रूप से भारतीय पहलवान गोल्ड जीतने में कामयाब होंगे। इसी संदर्भ में रेसलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह ने टाटा मोटर्स  की पहल के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि 2018 से ही टाटा मोटर्स के प्रतिबद्ध समर्थन ने भारतीय कुश्ती को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद की है। आज हमारी संयुक्त खोज की शुरूआत हमें 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की देश की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए सक्षम बनाएगी। 

24 ओलंपिक खिलाड़ियों को मिली अल्ट्रोज हैचबैक

टाटा मोटर्स ने ना सिर्फ भारतीय पहलवानों को प्रोत्साहित करने की पहल की शुरूआत करते हुए भारतीय कुश्ती टीम के पहलवानों को पिकअप ट्रक उपहार में दिए हैं बल्कि इस पहल का आगाज करने से एक दिन पहले ही टाटा मोटर्स की ओर से टोक्यो ओलंपिक में उन 24 खिलाड़ियों को भी सम्मानस्वरूप नई अल्ट्रोज हैचबैक गिफ्ट की है जो ब्रांच मैडल लाने के करीब पहुंच गए थे। इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो रहा है। कंपनी का मानना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में भी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने भले ही पदक नहीं जीता हो लेकिन भारत के करोड़ों लोगों का दिल जीतने में वे कामयाब रहे हैं। 

इन खिलाड़ियों को मिल रहे लाखों के  उपहार

टाटा मोटर्स ने जिन 24 खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हे अल्ट्रोज हैचबैक कार उपहार में दी। उनमें सबसे अग्रणी नाम महिला गोल्फर अदिति अशोक का है। अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा।  वे दो स्ट्रोक्स से पदक जीतने में चूक गईं। टोक्यो ओलंपिक में उनके अलावा पहलवान दीपक पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गई थी। इसके अलावा कई भारतीय कार कंपनियां टोक्यो ओलंपिक 2021 में पदक जीतने वाले एथलीट्स को सम्मानित कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही रेनॉल्ट इंडिया ने ओलंपिक में पदक विजेता मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, रविकुमार दहिया एवं बजरंग पूनिया को काइगर एसयूवी बतौर उपहार प्रदान की हैं। इस तरह से भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का लगातार उत्साह बढता रहा और उन्हे निर्धारित मापदंडों के अनुकूल खेल सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा मैडल जीत कर लाएंगे।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक