उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने दिखाई इन वाहनों को हरी झंडी
मूक प्राणियों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकारें जनहित के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है, लेकिन पालतू पशुओं में होने वाली बीमारी या अन्य कई प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भी महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन होना बहुत जरूरी है। इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए उड़ीसा सरकार ने अपने पशु चिकित्सा विभाग को टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित 181 विंगर पशु चिकित्सा वैन उपलब्ध करवाई हैं। टाटा विंगर सीरीज का टाटा विंगर पशु चिकित्सा वैन खास तौर पर तैयार की गई एसी वैन है। इसके साथ ही टाटा विंगर वैन की ड्राइविंग रेंज किसी कार से कम नहीं है। कंपनी ने इसे विशेष रूप से इंजीनियर किया है। यह वैन आकर्षक डिजायन के साथ पशुओं की चिकित्सा सेवाओं को बेहतरीन बनाने में पूरी तरह से सक्षम मानी जा रही है। यहां ट्रक जंक्शन पर इस खबर में आपको टाटा विंगर पशु चिकित्सा वैन की डिलीवरी और इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और लाइक करें।
कैसे मिला टाटा को विंगर पशुचिकित्सा वैन का डिलीवरी का अवसर?
टाटा मोटर्स ने उड़ीसा सरकार को विंगर पशु चिकित्सा वैन डिलीवरी की है। इस वैन की डिलीवरी का अवसर टाटा मोटर्स को कैसे मिली? इसके बारे में बता दें कि उड़ीसा सरकार के निकाय नियमों और शर्तों के अनुसार टाटा मोटर्स शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभर कर सामने आई। इसके बाद टाटा मोटर्स ने 181 विंगर पशु चिकित्सा वैन उड़ीसा सरकार को डिलीवर की। इस दौरान उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हरी झंडी दिखाकर विंगर पशु चिकित्सा वाहन रवाना किए। कार्यक्रम के अवसर पर राज्य सरकार के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा निदेशालय के अधिकारीगण और टाटा मोटर्स के अधिकारी मौजूद रहे।
पशु चिकित्सा वैन डिलीवर कर खुश है टाटा मोटर्स
भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने उड़ीसा सरकार द्वारा अपने प्रदेश के पशुधन के लिए समय रहते बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं के उद्देश्य को पूरा किया है। टाटा मोटर्स ने यहां 181 बेस्ट पशु चिकित्सा वैन विंगर उपलब्ध कराई है। इससे उड़ीसा प्रदेश के पशुपालकों सहित टाटा मोटर्स में भी खुशी की लहर है। टाटा मोटर्स सीवी पैसेंजर्स के बिजनेस हैड रोहित श्रीवास्तव ने कहा है कि टाटा मोटर्स उड़ीसा सरकार को 181 पशु चिकित्सा वैन प्रदान कर बेहद खुश है। इससे एक नये युग की शुरूआत होगी। कंपनी द्वारा निर्मित पशु चिकित्सा वैन विंगर की डिलीवरी से पशुओं की चिकित्सा सेवाओं को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा। इस लेटेस्ट वैन को कंपनी ने बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ तैयार किया है।
ये हैं विंगर पशु चिकित्सा वैन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा मोटर्स के सभी श्रेणी के वाहनों को बेहतर गुणवत्ता और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया जाता है। टाटा मोटर्स की ओर से उड़ीसा सरकार को हाल ही डिलीवर की गई 181 विंगर पशु चिकित्सा वैन भी टाटा मोटर्स के बेस्ट प्रोडक्ट हैं। टाटा विंगर में 2.2 लीटर DiCOR इंजन है। यह हाई टेक और पावरफुल इंजन माना जाता है। इसके अलावा फ्यूल एफिशिएंट की भी इसमें अच्छी कैपेसिटी है। टाटा विंगर में आपको गियरशिफ्ट एडवाइजर और इको स्विच भी मिलेंगे जो ईंधन बचत करने के लिए महत्वपूर्ण फीचर्स माने जाते हैं। टाटा विंगर में कंपनी ने 25.8 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी प्रदान की है। इससे यह पशु चिकित्सा वैन फ्लाईओवर और ढलानों पर आसानी से ड्राइव होती है। इसका फ्रंट सस्पेंशन anti-roll bars and hydraulic shock absorbers के रूप में है जो इसके स्मूथ ड्राइव में सहायक है। इसमें एंटी रोल बार जैसे फीचर्स हैं। विंगर का केबिन मोनोकॉक बॉडी डिजायन का है जो कार जैसा आभास देता है। इसमें कंपन और शोर नहीं के बराबर है। कंपनी की ओर से इस तरह की गारंटी भी प्रदान की जाती है।
कई देशों में टाटा वाहनों की जबर्दस्त डिमांड
टाटा मोटर्स भारत की नंबर 1 कमर्शियल व्हीकल निर्माता खिलाड़ी है, वहीं इसके द्वारा निर्मित सभी सेगमेंट और अलग-अलग कैटेगरी के व्हीकल्स की विदेशों में भी धूम मची हुई है। टाटा मोटर्स यूके, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, दक्षिणी अफ्रीका और इंडोनेशिया के लिए अपने लोकप्रिय वाहनों का निर्यात करती है। इनके अलावा मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और सार्क देशों में अपने वाहनों की डिलीवरी टाटा मोटर्स द्वारा की जाती है। इसी वर्ष 31 मार्च 2023 तक टाटा मोटर्स की 88 एग्रीगेट्स सहायक कंपनियां और दो ज्वाइंट संचालन, तीन संयुक्त उद्यम और कई अन्य सहयोगी कंपनियों के साथ टाटा मोटर्स का इक्विटी- एकाउंट रहा जो इस समूह के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT