टाटा मोटर्स ने कुल 35,268 वाणिज्यिक वाहन बेचे
आटोमोबाइल सेक्टर में टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में नया इतिहास रचा है। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने जनवरी 2022 में कुल 72,485 वाहनों की बिक्री की, इसमें कुल वाणिज्यिक वाहनों की 35,268 शामिल हैं। पिछले 18 महीनों के विपरीत 2022 के पहले महीने में वाणिज्यिक वाहन के साथ-साथ यात्री वाहन व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है। इसके टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में निर्यात वाहनों में भी वृद्धि दर्ज की है। आइए, जानते हैं टाटा मोटर्स की यह उपलब्धि साल दर साल की दृष्टि से कैसे बढ़ी?
टाटा के कमर्शियल वाहनों की साल दर साल बिक्री
भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने वर्ष 2022 में लगभग सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़त हासिल की है। बता दें कि वर्ष 2022 में टाटा मोटर्स ने 5526 इकाइयां एलसीवी की बेची जबकि वर्ष 2021 में एलसीवी की बिक्री 4955 इकाइयां रहीं। इसी तरह मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वर्ष 2022 में 8623 यूनिट थी जो वर्ष 2021 में 8323 इकाई रही। इस तरह वर्ष 2022 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वर्ष 35,268 है।
पिछले वर्ष से 51 प्रतिशत ज्यादा बिक्री
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने निर्यात सहित गत एक साल में जितने वाणिज्यिक वाहन बेचे इनमें यात्री वाहनों सहित कुल वाहनों की बिक्री गत वर्ष से करीब 51 प्रतिशत ज्यादा रही। जनवरी 2022 में टाटा मोटर्स ने निर्यात सहित कुल 76,210 वाहन बेचे। यह भी गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में बेचे गए टाटा के सभी श्रेणी के 35,299 वाहनों के मुकाबले अक्टूबर 2021 के त्योहारी सीजन में 33,925 इकाइयां ही बिक पाईं।
इलेक्ट्रिक वाहनों का भी रहा रिकार्ड
बता दें कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने भी एक नया रिकार्ड बना लिया है। यह जनवरी 2022 में 2,892 इकाइयों पर रहा है जबकि दिसंबर 2021 में 22,55 इकाइयां था।
वीईसीवी की बिक्री में रही गिरावट
यहां बता दें कि एक ओर टाटा मोटर्स ने वर्ष 2022 के जनवरी माह में वाणिज्यिक एवं अन्य वाहनों की बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि हासिल की। वहीं दूसरी ओर आयशर कमर्शियल व्हीकल्स की वीईसीवी की मासिक बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इस कंपनी ने भारत में 4,523 वाहन बेचे, जो पिछले साल जनवरी में बेची गई 4,964 इकाइयों से 9 प्रतिशत कम हैं। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के लिए वोल्वो आयशर सीवी में करीब 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। उधर वीईसीवी के निर्यात में सुधार जारी रहा है। यह जनवरी 2022 में 44 प्रतिशत से बढ़ कर 802 हो गया जबकि जनवरी 2021 में यह 555 इकाई था।
जानें, टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में
बता दें कि टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी है। यह कार से लेकर ट्रक और रक्षा वाहनों का भी निर्माण करती है। इसकी स्थापना 1954 में जमशेदजी टाटा ने की थी। टाटा मोटर्स दुनिया के 175 देशों में बिजनेस करती है। कंपनी में करीब 40 हजार कर्मचारी काम करते हैं। यह कंपनी 90 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है। इस कंपनी के द्वारा बनाए गए ट्रकों की भी देश और विदेशों में खासी डिमांड रहती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT