टाटा मोटर्स के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 72,468 वाहनों बिक्री में वृद्धि दर्ज
देश की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 के अप्रैल माह में बढ़ती हुई लागत के बावजूद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 74 प्रतिशत बिक्री बढ़ा कर ऑटोमोबाइल सेक्टर मेें उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। बता दें की टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 72,468 वाहनों की बिक्री की जबकि अप्रैल 2021 में यह बिक्री 41,729 इकाइयों तक ही सीमित रही। यह घोषणा कंपनी ने हाल ही 1 मई को की है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी की अप्रैल 2022 की इस खास उपलब्धि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है।
घरेलू बाजार में सीवी की बिक्री 109 प्रतिशत बढ़ी
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 मे अप्रैल 2021 की तुलना में घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 109 प्रतिशत रही। इसके अलाव देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अप्रैल 2022 में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़ कर 71,467 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 39,401 थी। टाटा मोटर्स कंपनी ने कहा है कि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 109 फीसदी से बढ़ कर 29,894 इकाई हो गई जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 14,306 इकाई थी।
आईसीवी की घरेलू बिक्री 12,069 इकाई
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने लगभग सभी वाहन खंडों में वित्त वर्ष 2022 में अधिक वाहन बेच कर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी वर्चस्व बनाया है। इस शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जहां ट्रकों और बसों सहित अप्रैल 2022 में एमएच एंड आईसीवी की घरेलू बिक्री 12,069 इकाइयों की थी जबकि वर्ष 2021 में यह बिक्री 7,366 इकाइयों की थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2022 में एक साल के दौरान 57 प्रतिशत घट कर 958 इकाई रह गया।
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की भी बढ़ी मांग
टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी के अनुसार पिछले माह यानि अप्रैल 2022 में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 66 प्रतिशत से बढ़ कर 41,587 इकाइ हो गई जो पिछले साल इसी महीनेे 25,095 इकाई थी। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसने मॉडलों की कीमत में औसतन 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की। टाटा मोटर्स ने एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा है कि उसने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है ताकि इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट किया जा सके।
टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में भी घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज कराई
यहां बता दें कि अप्रैल 2022 के अलावा विगत माह यानि मार्च 2022 में भी टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी के कमििर्शयल और अन्य श्रेणी वाहनों की खासी डिमांड रही। इसके चलते कंपनी ने मार्च 2022 में कुल घरेलू बिक्री की मात्रा में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसमें 86,718 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि मार्च 2021 में यह बिक्री 66,462 इकाई थी। इसके अलावा मार्च 2021 की तुलना में मार्च 2022 में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ कर 44,425 इकाई हो गई। इस बिक्री के पीछे सरकार की ओर से बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च किया जाना, सेमिकंडक्टर की कमी को आसान बनाने सहित कई प्रमुख कारण हैं। यही कारण है कि अप्रैल 2022 में टाटा मोटर्स कंपनी ने बढ़ती हुइ लागत को चुनौती देते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में 74 प्रतिशत की वृद्धि की।
टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री वृद्धि के आंकड़े में वृद्धि हुई
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में मार्च 2022 में वृद्धि हुई थी। यदि कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2021 की तुलना में इन वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिससे इकाइयों की संख्या 44,425 हो गई। वहीं घरेलू वाहनों की बिक्री 43 प्रतिशत बढक़र 42,293 इकाई हो गई थी। इसी तरह पैसेंजर वाहनों की बिक्री मार्च 2021 की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ी और इकाइयों की संख्या 38,936 हो गई। इसी तरह यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी बूम रहा। यह 376 प्रतिशत से बढक़र 3,357 इकाई हो गई थी।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं के लिए डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT