कंपनी की मार्च 2025 तक डीलरशिप नेटवर्क को 400 तक बढ़ाने की योजना
भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अग्रणी कंपनी जेलियो ईबाक्स ने अपने नए मॉडल, “तांगा” बाय जेलियो ई-रिक्शा का अनावरण किया है। कंपनी ने तेजी से बढ़ते हुए ई-रिक्शा क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी ने नई दिल्ली में प्रतिष्ठित ईवी इंडिया एक्सपो 2024 में अपने पहले दो ई-रिक्शा मॉडल प्रदर्शित किए हैं। कंपनी की अगले साल मार्च माह तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 400 तक करने की योजना है। कंपनी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
कीफायती ट्रांसपोर्ट में ई-रिक्शा की महत्वपूर्ण भूमिका-
जेलियो ईबाइक्स के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक कुणाल आर्य ने ई-रिक्शा बाजार में कदम रखने के बारे में जानाकारी देते हुए कहा कि लाखों लोगों के लिए अंतिम मील कनेक्टिविटी और कीफायती ट्रांसपोर्ट में ई-रिक्शा की महत्वपूर्ण भूमिका है। तांगा के साथ हमारा लक्ष्य वही नवाचार, विश्वसनीयता और पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रस्तुत करना है जिसने हमारे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सफल बनाया है। टैंगा के साथ-साथ जेलियो ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल भी प्रदर्शित किए जिसमें ग्रेसी, ईवा और एक्स-मेन सीरीज शामिल हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अपग्रेडेड एक्स-मेन 2.0 और हाई-स्पीड मिस्ट्री स्कूटर थे, दोनों ने अपने आकर्षक डिजाइन और बेतहरीन सुविधाओं के लिए ध्यान आकर्षिक किया।
मार्च 2025 तक डीलरशिप नेटवर्क को 400 तक बढ़ाने की योजना
लॉन्च के बाद से ही जेलियो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में तेजी से एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है। कंपनी के 256 से अधिक डीलरशिप और 2 लाख से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी की मार्च 2025 तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 400 तक बढ़ाने की योजना है। इससे पूरे भारत में और भी अधिक लोगों को टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्ट समाधान प्राप्त हो सके, इसके लिए कंपनी का मिशन जारी रहेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों को वैश्विक मंच प्रदान करता है ईवी इंडिया एक्सपो
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित करने के लिए ईवी इंडिया एक्सपो एक वैश्विक मंच है। जेलियो के लिए अपने नवीनतम नवाचारों को प्रस्तुत करने के लिए यह एक सही मंच प्रदान करता है। यह एक्सपो इलेक्ट्रिक कारों, स्कूटरों, मोटरसाइकिलों, बसों सहित अन्य वाहनों के निर्माताओं को एक साथ लाता है, जो भविष्य के लिए टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन पर ध्यान केंद्रित करता है।
जेलियो ईबाक्स के बारे में
जेलियो ई-बाक्स कंपनी की स्थापना हरियाणा में 2021 में हुई। यह कंपनी मूल रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का निर्माण करती है। इसके अलावा हाल ही में इसने ई-रिक्शा जैसे इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की ओर कदम बढ़ाया है और यह कंपनी अपने थ्री व्हीलर को मार्केट में उतार रही है। कंपनी को उम्मीद है कि टू-व्हीलर की तरह ही इसके थ्री व्हीलर को भी लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा। बता दें कि जेलियो ई-बाइक्स भारत में टू-व्हीलर उद्योग जगत में एक प्रमुख नाम है।
अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर और ऑनरोड कीमत की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT