Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
02 Aug 2022
Automobile

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में घरेलू और निर्यात बाजार में 81,790 यूनिट बेचीं

By News Date 02 Aug 2022

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में घरेलू और निर्यात बाजार में 81,790 यूनिट बेचीं

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 52 प्रतिशत की वृद्धि

ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में रिकार्ड कायम किया है। कंपनी ने जुलाई में जहां एक ओर घरेलू बिक्री में गत वर्ष के मुकाबले 4,000 अधिक वाहनों की बिक्री दर्ज की वहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल बिक्री का आंकड़ा 81,790 इकाइयों तक पहुंच गया। इस तरह टाटा मोटर्स ने गत वर्ष के मुकाबले इस जुलाई में 52 प्रतिशत की वृद्धि कुल वाहन बिक्री में हासिल की। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट के आधार पर इसके वाहनों की बिक्री की जानकारी दी जा रही है।

इस तरह से बढ़ा टाटा मोटर्स की बिक्री का ग्राफ

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में कुल घरेलू बिक्री के तहत 78,978 इकाइयों की बिक्री दर्ज कराई जबकि जुलाई 2021 में 51,981 इकाइयों की सेल हुई। इससे एक वर्ष में 52 प्रतिशत का इजाफा  कुल घरेलू बिक्री में हुआ। वहीं जुलाई 2022 में कंपनी मिडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स में 8522 वाहन बेचे एवं वर्ष 2021 में इनकी बिक्री 5416 रही। इस तरह से इन वाहनों की बिक्री में सालाना वृद्धि दर 57 प्रतिशत की रही।

आईसीवी और एलसीवी सहित पिकअप की बिक्री भी बढ़ी

टाटा मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस वर्ष जुलाई माह में इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज में 4475 वाहनों की बिक्री की। इससे एक साल पहले इसी समान अवधि में इन वाहनों की बिक्री 3357 इकाइयों तक थी। इसमें सालाना ग्रोथ 33 प्रतिशत हुई। इसके अलावा स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स जिनमें पिकअप व अन्य कार्गो शामिल हैं उनकी बिक्री जुलाई 2022 में 15022 इकाइयों की हुई जो गत वर्ष से 23 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वर्ष जुलाई में इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री 12,198 इकाइयां थी।

कुल घरेलू कमर्शियल वाहन की बिक्री पर एक नजर

बता दें कि टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में कुल घरेलू कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 44 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कराई। जुलाई 2022 में इन वाहनों की बिक्री 31,473 थी वहीं इसी समान अवधि में गत वर्ष यह बिक्री 21,796 इकाइयों की रही। इसके अलावा घरेलू वाहनों का निर्यात जुलाई 2022 में 2,681 यूनिट किया गया, इससे एक साल पहले यह निर्यात 2,052 इकाइयों का था। इसमें 31 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वाणिज्यिक वाहनों का कुल निर्यात जुलाई 2022 में 34,154 इकाइयां था जो गत वर्ष 23,848 प्रतिशत रहा। इसमें 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us