user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स के ट्रक उत्सव से इंडस्ट्री में आएगी रफ्तार, बढ़ेगा मुनाफा

Posted On : 27 September, 2024

टाटा मोटर्स ने लांच किया “देश का ट्रक उत्सव” : इंडस्ट्री में आएगा बूम

भारत की टॉप कमर्शियल व्हीकल निर्माता में से एक टाटा मोटर्स ने हाल ही में 'देश का ट्रक उत्सव' आयोजित किया है। इस आयोजन का उद्देश्य लोकल ट्रक और ट्रांसपोर्ट मालिकों और फ्लीट ऑपरेटरों को टाटा मोटर्स के नवीनतम ट्रक और सेवाओं का कमर्शियल अनुभव प्रदान करना है। इस उत्सव के माध्यम से व्यवसायों को लाभकारी बनाने और परिचालन लागत को कम करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

लेटेस्ट ट्रक और सेवाओं का प्रदर्शन

इस उत्सव में टाटा मोटर्स ने नई ट्रक सीरीज जैसे टाटा LPT, Ultra, Signa, और Prima ka प्रदर्शन किया है।  इन ट्रकों से माल परिवहन, कृषि, निर्माण और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इन सभी ट्रकों में टाटा मोटर्स का Fleet Edge कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफ़ॉर्म फ्लीट ऑपरेशन को ज्यादा कुशलता से मैनेज करने में मदद करता है।

बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी

'देश का ट्रक उत्सव' में संपूर्ण सेवा 2.0 (Sampoorna Seva 2.0) ko दर्शाया जाएगा। जिसमें कमर्शियल व्हीकल मेंटेनेंस की ट्रेनिंग, वार्षिक रखरखाव पैकेज और 24/7 सपोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों के ट्रक लंबे समय तक चालू रहें, और जिससे ट्रांसपोर्ट कॉस्ट कम हो सके और मुनाफा भी बढ़ सके।

एक्सपर्ट्स की सलाह से होगा फ्लीट का संचालन

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड – ट्रक्स, श्री राजेश कौल ने बताया, “टाटा मोटर्स अपने कस्टमर्स की बदलती जरूरतों को समझते हुए उन्हें बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 'देश का ट्रक उत्सव' हमें उनके साथ सीधे संवाद करने और हमारे डिजिटल समाधान और ट्रक रेंज को दिखाने का एक प्रमुख मंच प्रदान करता है। हमारी उन्नत सेवाएं ग्राहकों को लाभप्रदता और दीर्घकालिक सफलता दिलाने के लिए डिजाइन की गई हैं।”

ग्राहकों का सम्मान और सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

उत्सव के दौरान, टाटा मोटर्स अपने प्रमुख ग्राहकों को सम्मानित करेगी और उनके लगातार सहयोग के लिए आभार व्यक्त करेगी। कंपनी के 2500 से ज्यादा सर्विस प्वाइंट्स और कर्नाटक में मौजूद 146 सर्विस सेंटर यह सुनिश्चित करते हैं कि ट्रक चालकों को कभी भी सेवा में कमी न हो।

'देश का ट्रक उत्सव' के माध्यम से टाटा मोटर्स न सिर्फ अपने ग्राहकों को लेटेस्ट बिजनेस सॉल्यूशन प्रदान करेगी, बल्कि भविष्य में व्यापारिक सहयोग और पार्टनरशिप को भी मजबूत करेगी।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए टाटा कमर्शियल वाहनों या अन्य ब्रांडों के मिनी ट्रक, 3 व्हीलर ऑटो रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, पिकअप, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़ी इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जिस पर विजिट कर अपने लिए बेहतरीन वाहनों का चुनाव कर आप उस पर चल रहे ऑफर और उसकी कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us