जानें, टाटा प्राइमा 3530.के टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टिपर्स की डिमांड अक्सर रहती है, क्योंकि इनका उपयोग बिजली, सड़क और बांध जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए किया जाता है। इसके अलावा टिपर्स को मिट्टी, भारी पत्थर, रेत, कोयला और गिटि्टयां समेत कई भारी वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट के लिए भी इस्तेमाल में लिया जाता है और इनका मुख्य उपयोग चट्टानों को खाली करने के लिए भी होता है। क्योंकि इन्हें भारी लोड के साथ मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए निर्मित किया जाता है। भारत के वाणिज्यिक वाहन बाजार में वैसे तो कई टिपर मौजूद हैं, लेकिन जब हम शाक्तिशाली इंजन और बेस्ट परफॉर्मेंस वाले टिपर की बात करते हैं, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा प्राइमा 3530.के टिपर का ही आता है। टाटा मोटर्स का यह टिपर 6700 CC इंजन कैपेसिटी के साथ 12 चक्के में आता है, कंपनी के इस ट्रक का ग्रॉस व्हीकल वेट 35 टन है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा प्राइमा 3530.के टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर के स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको 6 सिलेंडर वाला Cummins ISBe 6.7 Litre BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 300 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस टिपर की अधिकतम टॉर्क 1100 NM है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए पर्याप्त बनाती है। टाटा के इस टिपर में आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है और यह टिपर 35000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। कंपनी के इस टिपर में आपको 300 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। कंपनी अपने इस टिपर के साथ 2.25 से 3.25 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। इस टिपर को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे देखते ही पंसद कर लेते हैं। टाटा प्राइमा का यह टिपर 5250 MM व्हीलबेस में निर्मित के साथ आता है। इस टिपर में आपको Tiltable Day Cabin देखने को मिल जाता है, जिसमें काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। टाटा के इस प्राइमा सीरीज वाले टिपर में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स मिल जाती है। टाटा 12 चक्का टिपर में 12x24 MINING in 19 m3 Scoop & 11x20 MT in 23 m3 Box फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर के फीचर्स
कंपनी के इस टिपर में Power स्टीयरिंग के साथ ZF 1115TD 9 speed Gearbox with crawler & one reverse गियरबॉक्स आता है। इसमें Manual ट्रांसमिशन और 430 mm Dia Push type Single Plate Dry Friction Organic Lining क्लच दिया गया है। टाटा मोटर्स के इस टिपर में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स आते हैं। कंपनी के इस टिपर में Front Straight Axle for 19 m3 Scoop (drop down Axle in 23 m3 Box) फ्रंट एक्सल और Planetary Hub reduction Axle with Differential Lock रियर एक्सल दिया गया है। इस टिपर में आपको काफी बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इसमें डबल हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर्स दिए गए हैं। टाटा प्राइमा 3530.के टिपर को Parabolic Leaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और 37T and 48T BOGIE suspension in 23 m3 box and 19 m3 scoop variants respectively रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। इस टिपर की ग्रेडेबिलिटी 53% रखी गई है, जिससे यह टिपर आसानी से चढ़ाई वाले उबड़-खाबड़ रास्तों पर भारी लोड के साथ चढ़ सकता है। टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी स्विच और न्यू जनरेशन टेलीमैटिक्स जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर की कीमत
भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स को अपने ग्राहकों के लिए किफायती दाम में शानदार परफॉर्मेंस वाले ट्रक लॉन्च करने के लिए पहचाना जाता है। कंपनी अपने सभी व्हीकल्स में उपभोक्ता की सुविधा के साथ सुरक्षा का पूरा पूरा ख्याल रखती है। Tata Motors ने अपने इस टाटा प्राइमा 3530.के टिपर का प्राइस 63.64 लाख से 70.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। अगर आपने अपनी सुविधा के अनुसार टाटा के इस टिपर को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर के वेरिएंट और प्राइस
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) | कीमत |
---|---|---|
टाटा प्राइमा 3530.के 5250/19 कम स्कूप बॉडी | 35000 | ₹ 63.64 - 67.14 लाख |
टाटा प्राइमा 3530.के 5250/23 कम बॉक्स बॉडी | 35000 | ₹ 63.64 - 70.64 लाख |
टाटा प्राइमा 3530.के टिपर से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर की कीमत क्या है?
Ans - भारत में टाटा प्राइमा 3530.के टिपर की एक्स शोरूम कीमत 63.64 लाख से 70.64 लाख रुपये है।
Q.2 - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर का माइलेज क्या है?
Ans - कंपनी के इस टिपर में आपको 2.25 से 3.25 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Q.3 - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर 35,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।
Q.4 - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर कितने चक्के में आता है?
Ans - टाटा मोटर्स का यह टिपर 12 चक्के में आता है।
Q.5 - टाटा प्राइमा 3530.के टिपर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans - कंपनी के इस टिपर को 5250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT