user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक : भारत का पहला हाइड्रोजन ट्रक

Posted On : 25 August, 2023

जानें, हाइड्रोजन से चलने वाले टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक के बेहतरीन फीचर्स

भारत में धीरे धीरे हाइड्रोजन से चलने वालें वाहनों का चलन तेज हो रहा है। कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अधिकतर ब्रांड अपने हाइड्रोजन फ्यूल वालें हैवी ड्यूटी वाहनों को पेश करने की तैयारी कर रहे है और कई निर्माता ऐसे भी जिनके हाइड्रोजन ट्रकों का उपयोग किया जा रहा है। इनका इस्तेमाल मुख्य रुप से बड़े उद्योगों के माल की ढुलाई के लिए किया जाता है। यदि हम भारत के सबसे पॉपुलर हाइड्रोजन ट्रक की बात करें, तो इसमें टाटा प्राइमा एच.55एस का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी का यह हाइड्रोजन ट्रक 35 टन पेलोड क्षमता और शानदार रेंज के साथ देखने को मिल जाता है। आइये जानें, टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक के लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स।

बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स

टाटा प्राइमा सीरीज के इस ट्रक में आपको 3 सिलेंडर वाला Cummins B6.7L H - BS6, zero CO2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 290 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 1200 NM है, जो इसे कठिन और चूनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने की क्षमता प्रदान करती है। इस प्राइमा ट्रक की हाई स्पीड 80 KMPH रखी गई है, जिससे आप रफ्तार के साथ माल की डिलीवरी कर सकते है। कंपनी के इस ट्रक में आपको सिंगल रिफ्यूलिंग में 350 से 500 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है, जिसके जरिए आप बिजनेस को शुरूआत से ही प्रॉफिर्टेबल बना सकते है।

पेलोड और जीवीडब्ल्यू

टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 38,000 किलोग्राम है, जिसकी मदद से आप एक बार में अधिक माल की डिलीवरी करके डबल मुनाफा कमा सकते है। टाटा मोटर्स का यह हाइड्रोजन ट्रक 55,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इस ट्रक का उपयोग आप सिमेंट, कोयला, फ्लाई ऐश बल्कर, स्टील के तार, बल्क कार्गो, कंस्ट्रक्शन एग्रीगेट्स और कई प्रकार के माल की ढुलाई के लिए कर सकते है। टाटा के इस 6 चक्का ट्रक में आपको 295/90R20-16PR फ्रंट और रियर टायर देखने को मिल जाते है, जो साइज में काफी बड़े होते है और खराब रास्तों पर भी आरामदायक सफर का अनुभव देते है।

एडवांस फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको Prima facelift AC Sleeper Tiltable केबिन देखने को मिल जाता है, जो काफी अच्छे स्पेस के साथ आता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए कम्फर्टेबल सीट्स देखने को मिल जाती है। इस ट्रक की 23% ग्रेडेबिलिटी रखी गई है, जिससे यह भारी लोड के बाद भी चढ़ाई वाले रास्तों पर आसानी से चल सकता है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको Heavy Duty 9S Gear Box मिल जाता है। यह टाटा हाइड्रोजन ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ S-Cam brakes with ICGT Liners ब्रेक्स में आता है। टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक को Parabolic Springs with rubber bush फ्रंट सस्पेंशन और Multi-leaf Suspension रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में मल्टी इंफॉर्मेशन क्लस्टर, एडवांस इनफॉर्मेंट सिस्टम, डे टाइम रनिंग लैम्प, सेफ्टी लैम्प्स, हिल स्टार्ट ऐड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर मोनिटरिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इसे कम्फर्टेबल के साथ साथ प्रॉफिटेबल भी बनाते है।

टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक प्राइस

भारत में Tata Motors ने अपने इस टाटा प्राइमा एच.55एस ट्रक की कीमत अभी सार्वजनिक नहीं है। कंपनी द्वारा इस हाइड्रोजन ट्रक के लॉन्च करने पर आप इसे भारत में सबसे पहले हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएगें। यहां आप अपने पंसद के किसी भी कमर्शियल वाहन को कम डाउनपेमेंट और आसान EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us