user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

टाटा सिग्ना 1923 K टिपर : एक दमदार टिपर, लोडिंग में सबसे आगे

Posted On : 08 September, 2022

टाटा सिग्ना 1923 K टिपर के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी

भारत की सुपर कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी उच्च क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसी हाउस से आता है टाटा सिंग्ना 1923 के टिपर बीएस 6, जो कि दमदार इंजन और शानदार फीचर्स का धनी है। खनन क्षेत्र इस टिपर का मुकाबला नहीं है। यह लोडिंग में सबसे आगे रहता है। आधुनिकतम टेक्नालॉजी से निर्मित इस टिपर की उच्च प्रदर्शन क्षमता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 18,500 केजी है। इसके फ्यूल टैंक की केपेसिटी 300 लीटर की है। इसका व्हीलबेस 3580 एमएम का है। टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर में  6 टायर आते हैं। इस टिपर में पार्किंग ब्रेक के साथ इंजन ब्रेक भी हैं। इसके केबिन में एसी ऑप्सन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। शानदार माइलेज के कारण यह ट्रक बचत कराता है।  आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा सिग्ना 1923 के टिपर की कीमत, इसके फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशंस सहित फुल जानकारी।

इंजन क्षमता

टाटा सिग्ना 1923 के टिपर 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 5.6 बीएस 6 इंजन के साथ आता है। इसके इंजन की पावर 219 एचपी की है। इंजन 5600 सीसी का है। इससे 850 एनएम का टार्क उत्पन्न होता है, यह कई कठिन कार्यों को अंजाम दे सकता है। यह इंजन काफी शक्तिशाली है जिससे यह टिपर खनन क्षेत्रों में ढलान और चढाई में प्रभावी तरीके से काम करता है।

केबिन

बता दें कि टाटा सिग्ऩा 1923 के. टिपर का केबिन बॉक्स बॉडी के साथ आता है। केबिन विद चेचिस है। यह कंफोर्टेबल सिग्ना टिल्ट एंड टेलिस्कोपिंग स्टियरिंग के साथ है। इसमें पर्याप्त स्पेस हैं और कई शानदार उपयोगी फीचर्स हैं। केबिन की विंडों पर टाटा सिग्ना का लोगो लगा है। यहां से केबिन में अंदर चढऩे के लिए फुटस्टेप बना है। केबिन में एसी और नॉन एसी दोनो ऑप्सन है। इसमें डैश बोर्ड, यूटिलिटी बॉक्स, सनमाइजर, वाइपर ऑपरेट, इको मोड सिस्टम आदि ऐसी सुविधाएं हैं जो इस टिपर को बेहतर बनाती हैं। ड्राइवर की सीट कंटर्फ और एडजस्टेबल एवं स्ट्रांग है। इसके अलावा 2 व्यक्तियों के बैठने की आरामदायक सीट भी है। केबिन में रोशनी एवं वेंटिलेशन की उत्तम सुविधा है।

ट्रांसमिशन

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर में ट्रांसमिशन की बात करें तो यह टाटा जी-950 डीडी 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके क्लच 380 एमए डाया सिंगल प्लेट ड्राई फ्रेक्शन के हैं। इस टिपर का फ्रंट एक्सल हैवी ड्यूटी फॉरगेड आई बीएम रिवर्स एलिप्ट टाइप आता है। रियर एक्सल सिंगल रिडक्शन, हैवी ड्यूटी रियर एक्सल में आता है।

सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 1923 k. टिपर में लीफ स्प्रिंग के साथ फ्रंट सस्पेंशन और सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग के साथ हेल्पर स्प्रिंग में रियर सस्पेंशन है। इस टिपर की लुकिंग भी काफी अच्छी है।

टायर साइज

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर के टायर काफी मजबूत आते हैं। इसके छह टायरों में फ्रंंट टायर 295/ 95 डी 20 और रियर टायर 295/ 95 डी 20 साइज में आते हैं। ये टायर खनन क्षेत्रों मेंं कठिन रास्तों में भी चलने में बाधा उत्पन्न नहीं करते।

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर की स्पेसिफिकेशंस

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर की विशेषताएं इस प्रकार हैं-

यह टिपर बाधा रहित कार्यों के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें कमिंस आईएसबीई 5.6 बीएस -6 ऑप्शन के साथ इंजन दिया गया है।

  • इसमें लोडिंग क्षमता अधिक है।
  • यह उच्च प्रदर्शन करता है।
  • इस टिपर को कंपनी ने बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है।
  • इस टिपर को अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया गया है।
  • इसकी माइलेज शानदार है और यह ईंधन की बचत करता है।

अन्य आकर्षक फीचर्स

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर के अन्य कई शानदार फीचर्स हैं। इनमें 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी स्विच, इंजन ब्रेक, आसान ड्राइविंग के लिए टिल एंड टेलिस्कोपिंग स्टियरिंग, न्यू जनरेशन टेलिमेटिक्स, वर्टिकल एक्जास्ट एवं आईसीजीटी ब्रेक्स शामिल हैं।  इसके अलावा ईंधन टैंक में डीजल चोरी रोकने के लिए एंटी फ्यूल थिफ्ट सिस्टम है।

कीमत

टाटा सिग्ना 1923 के. टिपर की एक्स शोरूम कीमत 27.78 लाख से 31. 23 लाख रुपये है। इसकी वारंटी 6 साल या 6000 KM जो भी पहले हो, है।

वेरिएंट

टाटा सिग्ना 1923 के. कैब/ 3580

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us