Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके : ताकत और तकनीक का बेस्ट कॉम्बिनेशन टिपर

News Date 16 Jan 2023

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके : ताकत और तकनीक का बेस्ट कॉम्बिनेशन टिपर

जानें, टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

टिपर एक तरह से ट्रक ही होता है, लेकिन इनमें कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर मैटेरियल को रखने के लिए एक टिपिंग बॉडी दी जाती है। टिपर को काफी ज्यादा मजबूत और चुनौती भरे रास्तों पर चलने के लिए निर्मित किया जाता है, इनका काफी ज्यादा पावरफुल इंजन होता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई टिपर मौजूद है, लेकिन ज्यादा पेलोड क्षमता, स्मार्ट फीचर्स और कमाल का माइलेज देने वाले टिपर की जब बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर का आता है। टाटा मोटर्स देश में अपने कमर्शियल व्हीकल की मजबूती के लिए पहचानी जाती है। कंपनी के मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आसानी से देखने को मिल जाते है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल आज हम आपको टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और की जानकारी देने जा रहे है।

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7 बीएस6 के साथ 250 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है। टाटा के इस टिपर की अधिकतम टॉर्क 950 एनएम है। सिग्ना सीरीज के इस टिपर में 300 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी अपने इस टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के साथ 2.75 से 3.75 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है। इस टिपर की यदि पेलोड क्षमता की बात कि जाएं, तो इसकी 20000 KG पेलोड कैपेसिटी आपको देखने को मिल जाती है। इस टिपर का 28000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स का ये Tata Signa 2825.K/.TK Tipper आपको काफी ज्यादा स्ट्रांग लुक में देखने को मिल जाता है, इसके टिपिंग बॉडी को बेस्ट क्वालिटी के मटेरियल साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस टिपर को 3880 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिलती है, जिसमें 2 वाइपर दिए है। टाटा के इस टिपर का आप आसानी से कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, कोयला, रोड कंस्ट्रक्शंस, बंदरगाहों, लोहा, सिंचाई, बोल्डर, ब्लू मैटल, लाइमस्टोन, रिवर सैंड,  स्टोन मार्बल, ईंटों की ढुलाई जैसे कई कामों के लिए उपयोग में ले सकते है। इस 10 चक्का टिपर में आपको 11x20 फ्रंट टायर और 11x20 रियर टायर देखने को मिलते है।

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के फीचर्स

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ Tata G1150 9 Speed Gearbox with crawler & One reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के इस टिपर में पार्किंग ब्रेक के साथ New iCGT ब्रेकस दिए गए है। टाटा सिग्ना सीरीज के इस टिपर को Heavy duty semi elliptical leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Heavy duty bogie suspension with inverted u bolt रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी स्विच, New Generation Telematic, Hill Start Assit और काफी अच्छी कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है।

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर का प्राइस (tata signa 2825.k/.tk price)

टाटा मोटर्स भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सालों से अपने ग्राहकों का भरोसा हासिल करें बैठी है, कंपनी ने हमेशा ही अपने उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को देखर की अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी के लगभग सभी व्हीकल आपको किफायती कीमत में देखने को मिल जाते है। TATA Motors ने अपने इस टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर की एक्स शोरूम कीमत 45.10 लाख से 49.60 लाख रूपये रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन लिया है तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से tata signa 2825.k/.tk टिपर को आसानी से खरीद सकते है।

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर के वेरिएंट और कीमत

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर में आपको एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है।

  • टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके कैब/3880 : कीमत 45.10 लाख से 49.10 लाख रूपये (एक्स शोरूम)

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर से जुड़े कुछ FAQ
 
Q.1 टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर की कीमत क्या है?
Ans भारत में टाटा टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर की एक्स शोरूम कीमत 45.10 लाख से 49.60 लाख रूपये रखी गई है।
 
Q.2 टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको 2.75 से 3.75 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस टिपर की पेलोड कैपेसिटी 28000 किलोग्राम है।
 
Q.4 टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा के इस सिग्ना सीरीज वाले टिपर का जीवीडब्ल्यू 28000 किलोग्राम है।
 
Q.5 टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर की इंजन क्षमता क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस टिपर में आपको 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7 बीएस6 के साथ 250 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 950 एनएम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक