user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 : 6700 सीसी इंजन कैपेसिटी वाला दमदार ट्रेलर

Posted On : 16 May, 2023

जानें, इस पावरफुल ट्रेलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि की फुल जानकारी

भारत में कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण के क्षेत्र में टाटा मोटर्स सबसे अग्रणी ब्रांड है। इसके पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रेलर और टिपर्स आदि वाणिज्यिक वाहन असाधारण गुणवत्ता और बेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स का वर्षों से अटूट भरोसा बना हुआ है। यही कारण है कि टाटा के कमर्शियल वाहनों की एक झलक देखते ही ग्राहक उसे खरीदने का मन बना लेते हैं। ज्यादा भार वहन के लिए टाटा मोटर्स की सिग्ना सीरीज का लोकप्रिय ट्रेलर 5530.एस 4x2 एक दमदार इंजन वाला ट्रेलर है। इसके इंजन की कैपेसिटी 6700 सीसी है। वहीं इसका जीवीडब्ल्यू 5.5 टन एवं पेलोड कैपेसिटी 4 टन है। यह ट्रेलर ईंधन बचत के साथ शानदार माइलेज प्रदान करता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि सभी खासियतों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

क्यों है टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर सबसे बेस्ट?

टाटा हाउस से आने वाला टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर लोकप्रिय और सबसे बेहतरीन ट्रेलर के रूप में जाना जाता है। इसमें कमिंस आईएसबीई 6.7 लीटर टेक्नोलॉजी का इंजन आता है। यह इंजन 300 hp पावर प्रदान करता है। इससे 1100 nm का टॉर्क जनरेट होता है जिससे यह ज्यादा हैवी लोड के दौरान भी बढ़िया प्रदर्शन कर सकता है। इस ट्रेलर के इंजन को 430 सिंगल प्लेट ड्राई फ्रक्शन विद ऑर्गेनिक लिंकिंग के साथ अलाइंड किया गया है।

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग

भारत में टाटा सिग्ना 5530.4x2 ट्रेलर में टाटा जी1150 8 फॉरवर्ड+1 सेंटर और 1 रिवर्स मैनुअल टाइप का गियरबॉक्स मिलता है। इसमें पावर स्टीयरिंग और मैन्युअल  ट्रांसमिशन दिया गया है।

डेक बॉडी केबिन

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर डेक बॉडी केबिन के साथ पेश किया गया है। इसमें चेचिस के साथ केबिन है और यह केबिन डे एवं स्लीपर के रूप में आता है। केबिन में पर्याप्त स्पेस मिलता है। ड्राइवर सीट स्टैंडर्ड और एडजस्टेबल है। ड्राइवर के अलावा 2 अन्य यात्रियों की सीटें आती हैं। वहीं इस ट्रक के केबिन में आपको ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले फीचर्स  के कारण संभावित दुर्घटना आदि की सूचना तुरंत मिल जाती है। इससे ड्राइवर सतर्क हो जाता है।

ब्रेक और सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के अलावा  न्यू आईसीजीटी ब्रेक आते हैं। इसमें पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग फ्रंट और सेमी एलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन आता है।

माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की शानदार माइलेज  2.5 से 3.5 kmpl है। यह 365 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है। इससे इस टिपर को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाया जा सकता है।

व्हीलबेस और टायर

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का व्हीलबेस 3320 mm है। इससे यह ज्यादा पेलोड के साथ भी टायरों पर हाई ड्राइविंग बेलेंस बनाए रखता है। इसके फ्रंट और रियर टायर 295/ 90 आर 20 साइज में आते हैं। ये टायर सड़क पर अच्छी पकड़ और लॉन्ग लाइफ वाले हैं।

खास फीचर्स

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर कई स्पेशल फीचर्स के साथ कंपनी ने पेश किया है। इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर, इंजन ब्रेक्स, 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी  स्विच, लॉ रोलिंग रेजिस्टेंस टायर, न्यू जनरेशन टेलीमेटिक्स, हिल स्टार्ड ऐड, ट्रक हब यूनिट एवं एयर कंडीशनिंग आदि सुविधाओं वाले फीचर्स दिए गए हैं।  

कीमत

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की प्राइस 38.80 लाख से 45.80 लाख रुपये है। यह कीमत ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं को देखते हुए कंपनी ने उचित रूप से तय की है। इसकी ऑनरोड कीमत के बारे में आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं। आपको बता दें, ऑन रोड प्राइस अलग-अलग शहरों में स्थानीय आरटीओ पंजीयन शुल्क आदि कई करों के साथ परिवर्तित हो जाती है।

वेरिएंट

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर आपको एक एक वेरिएंट देखने को मिल जाता है। 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा सिग्ना 5530.S 4x2 3320/कैब 55000 ₹ 38.80 - 45.80 लाख

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

सवाल-1. - टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 कितनी जीवीडब्ल्यू का ट्रेलर है?
जवाब- यह 5 टन जीवीडब्ल्यू में आता है।

सवाल-2.  टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर की पेलोड कैपेसिटी क्या है?
जवाब- इस ट्रेलर की पेलोड कैपेसिटी 4 टन है।

सवाल-3. टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
जवाब- यह ट्रेलर 1100 nm टॉर्क जनरेट करता है।

सवाल-4. टाटा सिग्ना 5530.एस 4x 2 ट्रेलर की कीमत क्या है?
जवाब- इसकी कीमत 38.80 लाख से 45.80 लाख रुपये तक है।

सवाल-5. टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- यह ट्रेलर 3320 mm व्हीलबेस में आता है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us