टाटा इलेक्ट्रिक ट्रक : जल्द ही 27 इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडल और आएंगे
ईंधन बचत और वाहन प्रदूषण को कम करने की दिशा में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में कंपनियां लगातार रुचि ले रही हैं। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाले नए मॉडल बाजार में पेश किए हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया और इससे भी ज्यादा पहियों वाले हैवी व्हीकल्स इलेक्ट्रिक वेरिएंट में तैयार होने लगे हैं। बता दें कि देश की प्रमुख कमर्शियल और पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में खास पहचान बना चुकी है।
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आगे
टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण ही नहीं बल्कि इन वाहनों को अपने समूह की कंपनियों में भी सबसे आगे है। हाल ही में टाटा मोटर्स समूह की कंपनी टाटा स्टील ने अपने जमशेदपुर स्थित स्टील प्लांट में एक बड़े ट्रक की तैनातगी की है। बैटरी से संचालित यह इलेक्ट्रिक ट्रक आकार में बहुत बड़ा होने के कारण इसे मॉन्स्टर ट्रक नाम दिया गया है। इससे पहले भी कंपनी ने उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद स्टील प्लांट में भी इलेक्ट्रिक ट्रक ( Electric Trucks ) की तैनाती की। बैटरी से चलने वाले इस ट्रक की भार वहन क्षमता 35 टन है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स जल्द ही 27 इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडल की लांचिंग भी जल्द करेगा।
जानें, मॉन्स्टर ट्रक की 10 विशेषताएं
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वर्तमान दौर में जरूरत को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने बिग इलेक्ट्रिक ट्रक बाजार में उतार कर ट्रक व्यापार में तहलका मचा दिया है। यहां आपको मॉन्स्टर ट्रकों की 10 विशेषताएं बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं-:
- टाटा स्टील प्लांट में तैयार किए गए इलेक्ट्रिक मॉन्स्टर ट्रक सबसे कठिन परिस्थितियों में काम करने में सक्षम हैं।
- इलेक्ट्रिक मॉन्स्टर ट्रकों की बैटरी काम के समय गर्म नहीं हो इसके लिए उन्नत कूलिंग तकनीक और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
- मॉन्स्टर ट्रक की बैटरी को चार्ज करने के लिए 160 kWh का चार्जर दिया गया है।
- इस ट्रक को 60 डिग्री के भीषण तापमान में भी चलाया जा सकता है।
- इसकी बैटरी 95 मिनट में चार्ज होती है।
- यह ट्रक हर साल 125 टन कार्बनडाइऑक्साइड का उत्सर्जन करेगा।
- मॉन्स्टर ट्रक को जिपटर्न तकनीक के साथ तैयार किया गया है।
- मॉन्स्टर ट्रकों का वजन 2.5 टन है, इनमें 275 केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है।
- यह इलेक्ट्रिक ट्रक 35 टन का स्टील भार उठाने में सक्षम है।
- आकार में अन्य ट्रकों से बड़ा होने के कारण इसे मॉन्स्टर ट्रक नाम दिया गया है।
टाटा मोटर्स : नई टिगोर ईवी प्रदान करती है 306 किलोमीटर की रेंज
टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है। टाटा मोटर्स ने इसे जिपटर्न तकनीक के साथ तैयार किया गया है। इसमें रेंज और पावर में इजाफा हुआ है। नई टिगोर ईवी 306 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है जो पहले 90 से 100 किलोमीटर तक थी। कंपनी ने इसमें आईपी-67 रेटिंग की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। टिगोर ईवी को फास्ट चार्जर से महज एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11.99 लाख से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये तक है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन ईवी
टाटा नेक्शन ईवी लांच के बाद से ही सबसे अधिक पसंद की जा रही है। नेक्शन ईवी को जनवरी 2020 में लांच किया गया था। बीते अगस्त 2021 में नेक्सन ईवी की बंपर बिक्री हुई थी। अगस्त में 1,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक कुल 6500 यूनिट्स से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। यहां आपको बता दें कि नेक्सन ईवी एसयूवी फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर की एआरआई प्रमाणित रेंज देती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT