user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर : जबरदस्त पावर वाला 9 सीटर टेंपो ट्रैवलर

Posted On : 07 December, 2023

जानें टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की खासियत, फीचर्स, कीमत, माइलेज 

स्कूल बस, यात्रा एवं अन्य परिवहन आवश्यकताओं के लिए ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाले वाहनों की जरुरत पड़ती है। इसी आवश्यकता को पूरी करने के लिए टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर एक बेहतरीन विकल्प है। इस टेंपो ट्रैवलर की सबसे बड़ी खासियत इसकी माइलेज है, इस ट्रैवलर का माइलेज काफी अच्छा है। जो कम लागत में परिवहन जरूरतों को पूरा करता है। गौरतलब है कि टाटा कंपनी बेहतरीन टेंपो ट्रैवलर निर्माता कंपनियों में से एक है, जो क्वालिटी पार्ट्स, ट्रैवलर वैन की मजबूती और अच्छा माइलेज प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इस ट्रैवलर वैन की कई ऐसी खूबियां है जो इसे यात्रा के साथ-साथ विभिन्न अनुप्रयोगों लिए बेहतरीन बनाती है। टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर एक डीजल वेरिएंट की गाड़ी है। यह गाड़ी खरीदने के लिए 80% तक लोन का ऑप्शन उपलब्ध है। इसे आप 20% का डाउन पेमेंट और बेहद आसान मासिक किश्तों के साथ घर ले जा सकते हैं।

क्या है टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की खासियत?

अगर आप अपने संगठन, फैक्ट्री, कार्यस्थल या ऑफिस एंप्लॉई को पिक करने, ड्रॉप करने की फैसिलिटी प्रदान करना चाहते हैं और अगर आप इस कार्य के लिए ट्रैवलर वैन की तलाश में हैं, तो टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर एक शानदार विकल्प हो सकता है। टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर वाहन एक 9 सीटर वेरिएंट है जिसका इस्तेमाल छोटी अथवा मध्यम दूरी के परिवहन के लिए किया जा सकता है। टाटा विंगर सीरीज के इस टेंपो ट्रैवलर को कई कारणों से खास माना जाता है। जिसमें सबसे प्रमुख कारण इसका बेहतरीन माइलेज है। यह एक 4 व्हीलर व्हीकल है। अगर आप भी यात्रा परिवहन आवश्यकताओं के लिए या छोटी या मध्यम दूरी के यात्रा व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए या कार्य स्थल पर एंप्लॉई को फैसिलिटी देने के लिए ट्रैवलर वैन की तलाश में हैं तो यह व्हीकल एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर टाटा द्वारा निर्मित यात्रा वाहन है। यह व्हीकल अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ व्हीकल में से एक माना जाता है। यह व्हीकल कमर्शियल वाहनों की टेंपो ट्रैवलर कैटेगरी में आता है। यह टेंपो ट्रैवलर डीजल वेरिएंट में आता है। इस वैन में 102 एचपी का पावर मौजूद है, जो इसे मुश्किल ट्रैक पर चलने में सक्षम बनाती है। वाहन की जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 2800 किलोग्राम है। व्हीकल के व्हीलबेस की बात करें तो यह 3200 mm है, जो काफी अच्छा माना जा सकता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है, अतः इस वाहन के जरिए आप एक बार की फ्यूलिंग में मध्यम दूरी तय कर सकते हैं। वाहन में 200 न्यूटन मीटर की टॉर्क कैपेसिटी मौजूद है जो इस वाहन को मुश्किल ट्रैक पर भी पूरी क्षमता के साथ चलने में सहयोग करती है। इस वाहन की कीमत ₹16.28 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इस व्हीकल की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत ₹16.38 लाख रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की कुछ खासियत इस प्रकार है:

  • यह वाहन 4 व्हीलर सेगमेंट में आता है |

  • यह वाहन 102 एचपी का पावर प्रदान करता है |

  • इसमें पार्किंग ब्रेक भी मौजूद है |

  • वाहन की अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा है |

कितना होगा फायदा

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर माइलेज, रखरखाव के मामले में लागत प्रभावी है। इसका रखरखाव बेहद कम खर्चीला है। यही वजह है कि इस ट्रैवलर से आप यात्रा व्यवसाय भी कर सकते हैं। यह एक 9 सीटर वेरिएंट है। एक साथ 9 लोग बैठकर इस वाहन से यात्रा कर सकते हैं। यात्रा व्यवसाय के अलावा इस वाहन का उपयोग ऑफिस एंप्लॉई को पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी देने, स्कूल के बच्चों को पिक एंड ड्रॉप सुविधा देने आदि के तौर पर भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस व्हीकल को एंबुलेंस के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। चूंकि यह व्हीकल बेहद फ्यूल एफिशिएंट है, इसलिए इससे अन्य टेंपो ट्रैवलर के मुकाबले से 10 से 20% तक बचत हो पाता है।

कैसे उठाएं लाभ

अगर आप इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर खरीदना चाहते हैं, तो ट्रक जंक्शन पर टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के पेज पर जाकर और फ्री टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। पेज पर ही इस व्हीकल के बारे में अधिक जानकारी और ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं। चेक ऑफर या ऑफर प्राप्त करें पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर सबमिट करें। इस व्हीकल पर 80% तक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। अतः अगर आप इस व्हीकल पर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप "लोन आवेदन करें" या "अप्लाई लोन" पर क्लिक कर फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं। हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रकपिकअपटेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us