Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
VE कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट सितंबर 2024 : कुल 6,264 वाहन बेचे टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : सितंबर में 30,032 यूनिट कमर्शियल वाहन बेचे टोल कलेक्शन पेमेंट को लेकर आई बड़ी अपडेट, एनएचएआई ने जारी की नई गाइडलाइन ऐसे करें कमर्शियल वाहनों का इंश्योरेंस क्लेम, नहीं होगा रिजेक्ट अशोक लेलैंड कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट 2024 : सितंबर में 14800 वाहनों की बिक्री महिंद्रा घरेलू कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट 2024 : सितंबर में 33,750 यूनिट बेचे परिवहन विभाग ने नए कमर्शियल वाहनों के लिए आरसी प्रक्रिया को किया आसान : जानें आरटीओ की नई गाइडलाइन जीआईएस सिस्टम को लेकर बड़ी अपडेट, टोल बूथ पर जल्द शुरू होगी ये सुविधा
29 मई 2023

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ : ज्यादा माइलेज, बेस्ट कंफर्ट और अधिक कमाई

By News Date 29 May 2023

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ : ज्यादा माइलेज, बेस्ट कंफर्ट और अधिक कमाई

जानें, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमत में दमदार परफॉर्मेंस वाले वाहनों को पेश करती आई है। कंपनी अपने कमर्शियल प्रोडक्ट्स के साथ बेहतरीन फीचर्स देने के लिए भी जानी जाती है। अगर हम देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल वाहनों की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। टाटा मोटर्स अपने वाहनों को ग्राहकों की सहूलियत और उनकी सुरक्षा के अनुसार अपटेड रखती है। भारत में कंपनी के मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक, टिपर, ट्रेलर, ट्रांजिट मिक्सर और अन्य वाहनों का बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। वाणिज्यिक वाहन बाजार में वैसे तो बहुत से टेंपो ट्रैवलर मौजूद है। लेकिन अगर हम किफायती दाम में शानदार माइलेज देने वाले टेंपो ट्रैवलर की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का ही आता है। कंपनी का यह ट्रैवलर 2200 CC इंजन कैपेसिटी के साथ D + 12 सीट में आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में 4 सिलेंडर वाला 2.2 L DICOR BS6 इंजन आता है, जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 200 एनएम है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने की क्षमता प्रदान करती है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 3230 किलोग्राम है। कंपनी का यह पैसेंजर व्हीकल 60 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे बिना रुकावट लंबे सफर को पूरा किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी है। टाटा मोटर्स अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 10.71 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है, जिससे आप बिजनेस में अधिक सेविंग कर पाते हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की बनावट

कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। इस टेंपो ट्रैवलर को 5458 MM लंबाई, 1905 MM चौड़ाई, 2670 MM ऊंचाई और 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के ट्रैवलर का 180 MM ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में आपको पुश बैक सीट्स देखने को मिल जाती है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 12 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। इसके अलावा इस टेंपो ट्रैवलर को आप जरूरत के अनुसार इसके दूसरे वेरिएंट भी खरीद सकते है, जिनमें D+ 9 सीटर, D+ 12 सीटर और D+15 सीटर आते हैं। टाटा के इस 4 चक्का टेंपो ट्रैवलर में 195 R15 LT, 8PR Radical फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर ड्यूल हेडलैम्प्स और इंडिकेटर्स के साथ आता है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स

टाटा विंगर की यह टेंपो ट्रैवलर Power Assisted Rack and Pinion स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स में आता है। इस व्हीकल में आपको Manual ट्रांसमिशन और 215 mm Single plate Dry Friction Semi Hydraulic Actuation क्लच मिल जाता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Drum brakes ब्रेक्स आते हैं। इस टेंपो ट्रैवलर में Single Reduction, FWD Drive with CV shaft Arrangement फ्रंट एक्सल और Rigid रियर एक्सल आता है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर को Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स, इंडिविजुअल एसी वेंट्स और एक्स्ट्रा लगेज स्पेस देखने को मिल जाता है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स को उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले वाहन लॉन्च करने के लिए पहचाना जाता है। कंपनी ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की तरह इस टेंपो ट्रैवलर का प्राइस भी कम रखा है। Tata Motors ने अपने इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का एक्स शोरूम प्राइस 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये रखा है। अगर आपने इसे पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर को आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के वेरिएंट और कीमत

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में आपको 3 वेरिएंट देखने मिल जाते हैं, जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15.21 लाख से 16.20 लाख रुपये है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 12 सीटर 3230 ₹ 15.21 - 16.20 लाख
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 9 सीटर 2710 ₹ 15.21 - 16.20 लाख
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर 3470 ₹ 15.21 - 16.20 लाख

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का प्राइस क्या है?
Ans. भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का प्राइस 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है।

Q.2 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की सीट क्षमता क्या है?
Ans. टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सीट के अलावा 12 पैंसेजर्स के लिए सीट्स आती है।

Q.3 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का माइलेज क्या है?
Ans. कंपनी के इस ट्रैवलर में आपको 10.71 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Q.4 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans. कंपनी का यह टेंपो ट्रैवलर 3230 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.5 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans. टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर को 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us