Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर: ज्यादा माइलेज, ज्यादा आराम, अच्छी कमाई

News Date 27 Dec 2022

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर: ज्यादा माइलेज, ज्यादा आराम, अच्छी कमाई

जानें, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) सालों से अपने ग्राहकों के लिए कम से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले वाहनों को लॉन्च करती आई है। कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा और जरूरतों के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स अपडेट करती रहती है। यदि आपको एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) की तलाश हैं जिससे की आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकें, तो ट्रक जंक्शन का ये आर्टिकल आप ही के लिए है। वैसे तो भारत में कई कंपनियां है जो टेंपो ट्रैवलर निर्मित करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आज यदि देश में जिस कंपनी के सबसे ज्यादा टेंपो ट्रैवलर का इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा के कई टेंपो ट्रैवलर है लेकिन आज हम आपको देश के सबसे पॉपुलर टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 15 Seater) टेंपो ट्रैवलर की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 एल डाइकोर के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200NM है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 60 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में 10.71 kmpl का शानदार माइलेज दिया गया है। इसके अवाला टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर का 3470 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 15 Seater)

टाटा मोटर्स के टेंपो ट्रैवलर को 5548MM लंबाई, 1950MM चौड़ाई और 2670MM ऊंचाई के साथ  3488MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 टायर देखने को मिलते है जिसमें 195R15 LT फ्रंट टायर और 195R15 LT रियर टायर है। कंपनी ने इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर को इस प्रकार से डिजाइन किया हैं कि पहली नजर में देखने का वाला कोई भी व्यक्ति इसे पंसद कर बैठता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड से साथ में दो वाइपर दिए जाते है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर के फीचर्स

टाटा टेंपो ट्रैवलर में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Disk Brakes with Twin pot Calliper और Rear Drum With LSPV ब्रेक आते है। इसके अलावा यदि इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Double Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर के साथ Individual AC Vents, internal 1900mm roof height, मल्टीपल USB चार्जिंग Points और एक्स्ट्रा luggage स्पेस भी दिया गया है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर सीट्स

इस टाटा विंगर टेंपो टैवलर में आपको सभी पुश बैक सीट्स देखने को मिलती है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की यदि सीटों की बात करें तो इसमें Driver +15 Passenger की सीट दी गई है। आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इसके दूसरे वेरिएंट को भी पसंद कर सकते है, जिनमें 9 सीटर और 12 सीटर वाले टेंपो ट्रैवलर आते है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर प्राइस 2022

टाटा मोटर्स दुनियाभर में अपने ग्राहकों के लिए कम से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ कमर्शियल व्हीकल्स लॉन्च करने के लिए पहचानी जाती है। कंपनी ने अपने इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की एक्स शोरूम कीमत 15.21 से 16.20 लाख रूपये रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम इसे आसानी से खरीद सकते है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर वेरिएंट और उनका प्राइस

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलते है, जिसमें..
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 12 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 12 Seater) : कीमत 15.21 - 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 9 सीटर (Tata Winger Tourist/Staff 9 Seater) : कीमत 15.21 - 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम)

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की कीमत क्या है?
Ans भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।

Q.2 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 10.71 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।  

Q.3 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की इंजन क्षमता क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 एल डाइकोर के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200NM है।

Q.4 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की सीट क्षमता क्या है?
Ans इस टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर +15 पैसेंजर की सीट क्षमता दी गई है। इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट में 9 और 12 सीट देखने को मिलती है।

Q.5 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का जीवीडब्ल्यू 3470 किलोग्राम है।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक