Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
16 Mar 2023
Automobile

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर : ज्यादा माइलेज, बेहतर आराम और कमाई के लिए बेस्ट

By News Date 16 Mar 2023

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर : ज्यादा माइलेज, बेहतर आराम और कमाई के लिए बेस्ट

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर की प्राइस समेत संपूर्ण जानकारी

यदि आप अपना खुद का पैसेंजर व्हीकल के माध्यम से कारोबार की शुरू करने चाहते हैं या फिर आपका परिवार बड़ा होने की चलते आपको दो - दो गाड़ियों को हैंडल करना झंझट का काम लगता है। ऐसे में आपको एक टेंपो ट्रैवलर की आवश्यकता हो सकती है। टेंपो ट्रैवलर को सीटों की क्षमता के अनुसार पसंद किया जाता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो बहुत से टेंपो ट्रैवलर मौजूद हैं लेकिन इन दिनों देश में सबसे ज्यादा चर्चित टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर ही है। कंपनी का ये टेंपो ट्रैवलर आपको काफी अच्छे माइलेज और अधिक कंफर्ट के साथ में देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज आज हम आपको टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 L Dicor इंजन देखने को मिलता है, जो 100 हॉर्स पावर तक उत्पन्न करता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 200 NM है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर का 3470 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको एक 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, जो बिना रूकावट के आपके लंबे सफर को पूरा करता है। टाटा मोटर्स के इस विंगर सीरीज वाले टेंपो ट्रैवलर में आपको 10.71 kmpl माइलेज देखने को मिलता है, जो कारोबार में शुरूआत से ही आपकी कमाई को बढ़ाने का काम करता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है। इस टेंपो ट्रैवलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 MM रखा गया है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर सीट्स

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको पुश बैक सीट्स देखने को मिल जाती है, जो काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सीट के अलावा 15 पैसेंजर के लिए सीट्स गई है। इसके अलावा यदि आप इसे कम सीटों में खरीदना चाहते हैं, तो इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 2 वेरिएंट और देखने को मिल जाते हैं जिसमें 9 सीटर और 12 सीटर वाले टेंपो ट्रैवलर आते हैं। 

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है, जिसमें डबल वाइपर दिए गए हैं। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर को 5548 MM लंबाई, 1950 MM चौड़ाई और 2670 MM ऊंचाई के साथ 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इसके फ्रंट में आपको स्टाइलिश लुक में दो हेडलाइट्स देखने को मिलती है जिसके साथ में इंडिकेटर दिए गए है। टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में 4 चक्के आते है जिसमें 195R15 LT फ्रंट और रियर टायर है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर के फीचर्स

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के इस पैसेंजर व्हीकल में पार्किंग ब्रेक के साथ Disk Brakes with Twin pot Calliper और Rear Drum With LSPV ब्रेक्स आते है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 215 mm Single plate Dry Friction Semi Hydraulic Actuation कल्च देखने को मिलता है। विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर में Manual ट्रांसमिशन आता है। कंपनी के इस व्हीकल में Single Reduction, FWD Drive with CV shaft Arrangement फ्रंट एक्सल और Rigid रियर एक्सल दिया गया है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर को Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Double Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको अंदर से 1900 mm छत ऊंचाई, इंडिविजुअल एसी वेंट्स, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और एक्स्ट्रा लगेज स्पेस भी देखने को मिल जाता है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर की कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स ग्राहकों के लिए किफायती दाम में अपने व्हीकल लॉन्च करता आया है। कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की तरह इस टेंपो ट्रैवलर का प्राइस भी कम रखा है। Tata  Motors ने अपने टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का एक्स शोरूम प्राइस 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये रखा है। अगर आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस टेंपो टैवलर को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से भी आसानी से खरीद सकते है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर वेरिएंट और कीमत

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर टेंपो ट्रैवलर में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलते है, जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 12 सीटर 3230 ₹ 15.21 - 16.20 लाख
टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 9 सीटर 2710 ₹ 15.21 - 16.20 लाख

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का प्राइस क्या है?
Ans कंपनी ने अपने इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का एक्स शोरूम प्राइस 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये रखा है।

Q.2 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 3470 किलोग्राम है।

Q.3 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का माइलेज क्या है?
Ans टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर में आपको 10.71 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। 

Q.4 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर इंजन क्षमता क्या है?
Ans टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 एल डाइकोर इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जेनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 200 NM है।

Q.5 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ 15 सीटर को 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us