Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Dec 2022
Automobile

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप: शानदार स्टाइल, जानदार पावर, दमदार पिकअप

By News Date 08 Dec 2022

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप: शानदार स्टाइल, जानदार पावर, दमदार पिकअप

जानें, 6 का दम रखने वाले टाटा योद्धा 1700 BS6 पिकअप स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली टाटा (Tata) मोटर्स अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले व्हीकल्स निर्मित करती आई है। यदि आज भारत में कमर्शियल व्हीकल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या को देखें तो सभी कंपनियों में प्रथम स्थान पर टाटा मोटर्स ही है। देश ही नहीं विदेशों में भी कंपनी कम कीमत के साथ अच्छे फीचर्स देकर अपने ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ा रही है। अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की सहूलियत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपटेड करती है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने टाटा योद्धा पिकअप को अपडेट कर टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप को पहले से ज्यादा दमदार बनाने की कोशिश की है। आपको बता दें इस पिकअप से आप आसानी से खेती, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर में इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे से छोटे गांव हो या बड़ा से बड़ा शहर टाटा मोटर्स का ये पिकअप आपके हर कारोबार को आगे बढ़ाएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देंगे। साथ ही जानेंगे कि इसका 6 का दम आपके लिए किस तरह से फायदेमंद है।

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप (Tata Yodha 1700 BS6) में आपको 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 लीटर बीएस 6 डीआई के साथ 100 HP जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टार्क 250NM है। इस पिकअप में आपको 1700 किलोग्राम के पेलोड क्षमता के साथ 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू देखने को मिलता है। इस पिकअप में आपको 45 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो टाटा योद्धा 1700 में 13 kmpl का माइलेज देखने को मिलता हैं, अब ये पिकअप कम से कम लागत में ज्यादा लोड उठाकर आपकी जेब को खाली होने से बचाएगा।

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की बॉडी

टाटा मोटर्स के इस पिकअप की लंबाई 5350MM, चौड़ाई 1860MM और ऊंचाई 1810MM के साथ में 3150MM का व्हीलबेस दिया गया है। टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप (Pickup) में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ में दो वाइपर देखने को मिलते है। इसमें पिकअप में आपको 4 टायर देखने को मिलते है जिसमें 215/75 R 16 Radial फ्रंट टायर और 215/75 R 16 Radial रियर टायर है। इसके बंपर में फॉग लेंस को इंस्टॉल करने के लिए भी अलग से स्पेस दिया गया है।

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस पिकअप में भारी बजन को ले जाते हुए चढ़ाई वाले रास्तों पर किसी तरह की परेशनी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कंपनी ने इसकी ग्रेडेबिलिटी को बढ़ा दिया है। इसके अलावा तेज या धीमें गति में इसको घुमाने के लिए इसके टर्निंग रेडियर को भी अपडेट किया गया है। Tata Yodha 1700 Pickup में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic, twin pot Disc Brake/Drum Brakes ब्रेक इसकी सुरक्षा को दुगना कर देते है। वहीं इसके स्टीयरिंग का बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है, इसके अलावा इस पिकअप में GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियर के साथ गियरबॉक्स दिया गया है। यदि इसके सस्पेंशन की बात करें  टाटा योद्धा 1700 BS6 पिकअप Semi elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। टाटा मोटर्स के इस पिकअप में Single Plate dry Friction type 260 mm Dia का क्लच और एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ में एक और व्यक्ति के बैठने का स्पेप मिलता है।

टाटा योद्धा 1700, 6 का दम रखने वाला पिकअप

इस पिकअप को कंपनी ने 6 का दम रखने वाला पिकअप इसलिए कहां है क्योंकि इसे खरीदने वाले व्यक्ति को इससे 6 फायदें होने वाले है। जैसे कि – जानदार पावर, दमदार परफॉर्मेंस, शनदार कमाई, संपूर्ण सुरक्षा, शानदार बचत और भरपूर आराम।

टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की कीमत

शानदार स्टाइल, जानदार पावर, दमदार पिकअप टाटा योद्धा 1700 की कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कम से कम में एक बेहतर कमर्शियल व्हीकल निर्मित किया है। टाटा मोटर्स ने अपने टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 9.20 से 9.45 लाख रूपये (tata yodha 1700 price) है। यदि आपने इस कमर्शियल व्हीकल को खरीदने का मन बना लिया हैं और आपको लगता है ये आपके काम के अनुसार बिलकुल सही है तो आप इस पिकअप को हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से खरीद सकते है।

 टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप की कीमत क्या है?
Ans इस टाटा पिकअप की कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत 9.20 से 9.45 लाख रूपये है आप इसे ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते है।
 
Q.2 टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप माइलेज और पेलोड?
Ans टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप में 13 kmpl का दमदार माइलेज और 1700 KG की पेलोड क्षमता देखने को मिलती है।
 
Q.3  टाटा Yodha 1700 BS6 पिकअप की इंजन क्षमता?
Ans टाटा योद्धा 1700 बीएस6 में आपको 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 लीटर बीएस 6 डीआई के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टार्क 250NM है।
 
Q.4  टाटा योद्धा पिकअप में कौनसा स्टीयरिंग है?
Ans टाटा योद्धा 1700 बीएस6 में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है।
 
Q.5 टाटा योद्धा 1700 बीएस6 पिकअप गियरबॉक्स?
Ans टाटा मोटर्स के इस पिकअप में GBS-76-5/4.49 mark 2, के साथ में 5 Forward और 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया जाता है। 

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us