Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
19 Dec 2022
Automobile

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4: जानें कौन हैं ज्यादा शक्तिशाली

By News Date 19 Dec 2022

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4: जानें कौन हैं ज्यादा शक्तिशाली

टाटा योद्धा पिकअप और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में तुलना

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई पिकअप मौजूद हैं लेकिन कम कीमत के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कपनी का कोई जबाव नहीं। सालों से ही ये दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छी सुरक्षा और फीचर्स वाले वाहन देती आई है। आज देश में गांव हो या शहर सभी जगह इन दोनों कंपनियों के व्हीकल्स आपको देखने को मिल जाते हैं। लेकिन अगर हम एक किफायती कीमत और ज्यादा पेलोड के साथ-साथ बेहतर माइलेज देने वाले पिकअप की बात करें तो इसमें टाटा योद्धा पिकअप और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का नाम ही आता है। कीमत से लेकर परफॉमेंस तक लगभग ये दोनों पिकअप एक समान ही है। लेकिन ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा योद्धा पिकअप और  महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और इनकी कीमत में कितना अंतर है इसकी जानकारी देंगे।

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4

टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी दोनों ही अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन फीचर्स और माइलेज देने के लिए पहचानी जाती है। भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में यदि सबसे ज्यादा सेल होने वाले वाणिज्यिक वाहनों की बात कि जाएं तो इसमें सबसे पहले नाम टाटा और महिंद्रा का ही आता है। इसलिए इन दोनों में से आपके लिए कौन सी कंपनी बेस्ट है इसकी तुलाना करना मुश्किल है। चलिए जानते हैं टाटा योद्धा पिकअप (Tata Yodha Pickup) और  महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 (Mahindra Bolero Pik-up 4x4 Pickup) में अंतर...

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 के स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम टाटा मोटर्स और महिंद्रा के पिकअप को आपस में कम्पेयर करें तो, टाटा योद्धा पिकअप में आपको 4 सिलेंडर, 2200 सीसी और 2.2 लीटर बीएस 6 डीआई के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता हैं, जिसकी अधिकतम टॉर्क 250NM है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में आपको 4 सिलेंडर और एम2डीआईसीआर 2.5एल टीबी के साथ 75 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता हैं, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200NM है। टाटा मोटर्स के इस पिकअप में आपको 45 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता हैं, वही महिंद्रा के इस पिकअप में 57 लीटर का फ्यूल टैंक है। यदि इनके पेलोड कैपेसिटी की बात करें, तो टाटा पिकअप में 1700kg पेलोड क्षमता है, वहीं महिंद्रा बोलेरो पिकअप में 1015kg पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है। टाटा Yodha Pickup का 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है, वहीं महिंद्रा bolero Pickup का जीवीडब्ल्यू 2735 किलोग्राम है।

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का बॉडी लुक

यदि हम टाटा योद्धा पिकअप और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 के बॉडी लुक का कम्पेरिज़न करें तो, टाटा योद्धा पिकअप को 5350MM लंबाई, 1860MM चौड़ाई और 1810MM ऊंचाई के साथ 3150MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 को 4859MM लंबाई, 1700MM चौड़ाई और 1865MM ऊंचाई के साथ 3014MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। दोनों ही पिकअप 4 टायरों में आते है, टाटा मोटर्स पिकअप 215/ 75 आर 16 रेडियल फ्रंट टायर और 215 / 75 आर 16 रेडियल टायर के साथ आता हैं, वही महिंद्रा के इस पिकअप में आपको 7.00 R15 फ्रंट टायर और 7.00 R15 रियर टायर देखने को मिलते हैं। दोनों ही लुक में कुछ इस प्रकार है कि इन्हें देखते ही पसंद कर लिया जाता है। इनका इस्तेमाल आप आसानी से खेती, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर में कर सकते हैं।

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 के फीचर्स

वहीं अगर हम भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाले इन दोनों पिकअप (Pickup) के फीचर्स की तुलना करें तो, टाटा योद्धा पिकअप में आपको Power स्टीयरिंग के साथ में GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में पावर स्टीयरिंग के साथ में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा का ये पिकअप पार्किंग ब्रेक के साथ 296 Dia, twin pot Caliper Disc/Drum Brakes बेक्रस में आता है, तो महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc/Drum brakes बेक्रस देखने को मिलते है। इसके अलावा टाटा योद्धा पिकअप में Semi elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 को Rigid Leaf spring suspension फ्रंट सस्पेंशन और Rigid Leaf spring suspension रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की कीमत

टाटा मोटर्स और महिंद्रा दोनों ही कंपनी अपने ग्राहकों को कम से कम कीमत में अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज वाले कमर्शियल व्हीकल्स प्रदान करती है। लेकिन यदि हम इनके प्राइस की तुलना करें, तो टाटा योद्धा पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 9.17 से 9.31 लाख रूपये रखी गई है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की कीमत 8.44 से  8.94 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है। यदि आपने भी इन दोनों पिकअप में से किसी एक को पसंद कर लिया है और बहुत जल्द खरीदना चाहते है, तो इन्हें आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा योद्धा पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 भारत में टाटा योद्धा पिकअप का प्राइस?
Ans भारत में टाटा योद्धा पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 9.17 से  9.31 लाख रूपये रखी है।

Q.2 भारत में महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की कीमत?
Ans भारत में महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की एक्स शोरूम कीमत 8.44 से  8.94 लाख रूपये रखी गई है।

Q.3 टाटा योद्धा पिकअप की इंजन और पेलोड क्षमता?
Ans टाटा मोटर्स के इस पिकअप में 4 सिलेंडर, 2200 सीसी और 2.2 लीटर बीएस 6 डीआई के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन हैं, जिसकी अधिकतम टॉर्क 250NM है। इसकी पेलोड क्षमता 1700kg है।

Q.4 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की इंजन और पेलोड क्षमता?
Ans महिंद्रा बोलेरो पिकअप में 4 सिलेंडर और एम2डीआईसीआर 2.5एल टीबी के साथ 75HP जेनरेट करने वाला इंजन है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200NM है। इस पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 1015 किलोग्राम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us