टेरा Kyoro+ इलेक्ट्रिक ऑटो में मिलेगी 200 किमी रेंज, जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा मुख्य आकर्षण
जापान की प्रमुख ईवी निर्माता कंपनी टेरा मोटर्स इंडिया ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया और अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर क्योरो प्लस (KYORO+) लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो फुल चार्ज में 200 किमी की रेंज देने में समक्ष है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रतिघंटा है। इसे भारत की सड़कों और शहरी माहौल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह गाड़ी स्मार्ट टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉर्मेंस और आराम का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। टेरा मोटर्स के क्योरो प्लस को 3.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। आइए, टेरा के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर क्योरो प्लस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है Kyoro+ की खासियत?
'Kyoro' नाम जापानी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है "चुस्ती और फुर्ती", “सतर्क” और “तेजी से चलना”। और यह नाम इस वाहन के प्रमुख गुणों से पूरी तरह मेल खाता है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी सड़क पर दौड़ने की अधिकतम स्पीड 55 किमी/घंटा है और यह मात्र 5.6 सेकेंड में 0 से 28 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इतना ही नहीं, यह वाहन 22% ग्रेडेबिलिटी पर भी पूरी तरह लोड होने के बावजूद आसानी से चढ़ सकता है, जिससे यह पहाड़ी और ओवरब्रिज वाले क्षेत्रों के लिए भी उपयुक्त बन जाता है।
क्योरो प्लस में मिलेगा आरामदायक और विशाल इंटीरियर
क्योरो प्लस (Kyoro+) में यात्रियों के आराम का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें बैठने के लिए ज्यादा जगह और सामान रखने के लिए बड़ा लगेज स्पेस दिया गया है, जिससे यह शहरी यात्रा परिवहन के साथ-साथ स्मॉल बिजनेस की जरुरत भी पूरा करता है। इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट्स, इंटेलिजेंट सेफ्टी अलार्म सिस्टम, हाइड्रोलिक सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम समेत काफी सारे फीचर्स मिलते हैं।
शून्य डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा, ऐसे कराएं बुकिंग
टेरा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए "Terra Finance" के तहत शून्य डाउन पेमेंट की आसान फाइनेंस स्कीम शुरू की है, जिससे वाहन की खरीद अब और भी सरल हो गई है। ग्राहक इस वाहन को टेरा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।
पूर्वी भारत में मजबूत पकड़, एक लाख से ज्यादा L3 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचे
टेरा मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गो सुजुकी के अनुसार, कंपनी भारत में बीते 10 वर्षों से सक्रिय है और अब तक 1 लाख से अधिक L3 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेच चुकी है। खासकर पूर्वी भारत में कंपनी की मजबूत पकड़ है। Kyoro+ को कंपनी की पहले से मौजूद Y4A, Rizin और Pace मॉडल्स की रेंज में शामिल किया गया है। कंपनी की ईवी चार्जिंग यूनिट "Terra Charge" भारत में 2026 तक 2,000 चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे ईवी इकोसिस्टम को और मजबूत किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 के अंत तक 100 डीलरशिप स्थापित करना और हर महीने 5000 यूनिट का उत्पादन करके भारत में अपना विस्तार करना है।
टेरा मोटर्स की वैश्विक पहचान
टोक्यो (जापान) में 2010 में स्थापित टेरा मोटर्स कॉर्पोरेशन, दो और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी निर्माता है। भारत के अलावा कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बांग्लादेश, वियतनाम और जापान में भी मौजूद हैं, और यह भारत, नेपाल, ताइवान और थाईलैंड जैसे दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में अपनी सेवाएं देती है। कंपनी के संस्थापक और CEO तोरु टोकोशिगे के अनुसार, “भारत हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। हम क्योरो प्लस (Kyoro+) के माध्यम से ईवी सेक्टर में एक नया मानक स्थापित करना चाहते हैं। हमारा सपना है कि हम भारत में ईवी मोबिलिटी के क्षेत्र में नंबर 1 बनें।”
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY