Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
23 जून 2023

कमर्शियल वाहनों के थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में नहीं होगी वृद्धि, ऑटो और ई-रिक्शा को राहत

By News Date 23 Jun 2023

कमर्शियल वाहनों के थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में नहीं होगी वृद्धि, ऑटो और ई-रिक्शा को राहत

जानें, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं करने से किसको मिलेगी कितनी छूट

भारत सरकार ने मंगलवार यानी 20 जून 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टू व्हीलर, पैसेंजर कारों और कमर्शियल वाहनों सहित विभिन्न कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई बेस प्रीमियम रेट का प्रस्ताव जारी कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने इंश्योरेंस की कीमत में वृद्धि नहीं की है। साथ ही इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों सहित एजूकेशन इंस्टीट्यूट की बसों और विंटेज कारों के इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट का प्रस्ताव दिया है।  बता दें, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम और लायबिलिटी रूल्स का मसौदा भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के परामर्श से तैयार किया गया है।

थर्ड पार्टी बीमा के लिए जारी किए गए नए बेस प्रीमियम रेट

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी एक ड्राफ्ट अधिसूचना के अनुसार, मोटर थर्ड पार्टी बीमा कवर के लिए बेस प्रीमियम रेट 1,000 सीसी से कम की निजी कारों के लिए 2,094 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं 1000-1500 सीसी के बीच इंजन वाली कारों के लिए 3,416 रुपये और 1500 सीसी से अधिक की कारों के लिए 7,897 रुपये रखी गई है।

कमर्शियल वाहनों के लिए नया रेट

7500 किलोग्राम से कम माल ढोने वाले वाले कमर्शियल वाहनों (तिपहिया वाहनों के अलावा) के लिए प्रस्तावित दरें 16,049 रुपये हैं, जबकि 40,000 किलोग्राम और उससे अधिक के वाहनों के लिए ये दरें 27,186 रुपये से लेकर 44,242 रुपये तक है। इसके अलावा ई-कार्ट को छोड़कर मोटर से चलने वाले थ्री व्हीलर्स और मोटर से चलने वाली पैडल साइकिल ले जाने वाले सामान के लिए प्रस्तावित दर 4,492 रुपये है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तय की गई दर

वहीं, 30 KW से अधिक कैपेसिटी वाली निजी इलेक्ट्रिक कारों के लिए इन दरों को 1,780 रुपये और 30 KW से लेकर 65 KW के लिए प्रस्तावित दरों को 2,904 रुपये से लेकर 6,712 रुपये के बीच रखा गया है। वहीं दूसरी ओर, 3 KW से कम कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए ये दरें 457 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा 3 KW से 7 KW के बीच ये दर 607 रुपये हो गई है और 7 KW से 16 KW की बीच 1161 रुपये रखी गई है। वहीं 16 KW और उससे अधिक के लिए 2,383 रुपये है।

थ्री व्हीलर वाहनों के लिए प्रस्तावित दर

थ्री व्हीलर कमर्शियल वाहनों के लिए 7,500 किलोग्राम तक का माल ढोने वाले व्हीकल्स के लिए प्रस्तावित दर 13,642 रुपये रखी है। वहीं 7500 से 12000 किलोग्राम के लिए 23,108 रुपये, 12,000 से 20,000 किलोग्राम के लिए 30,016 रुपये, 20,000 से 40,000 किलोग्राम के लिए 37,357 रुपये, और 40,000 किलोग्राम से अधिक के लिए 37,606 रुपये रखी गई है।

ऑटो और ई-रिक्शा की प्रीमियम दरों में कमी

इस प्रस्ताव में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दरों में कमी की गई है। ऑटो रिक्शा के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दर ₹1214 की बजाय ₹1134, और e-rickshaw के लिए प्रीमियम ₹789 की बजाय ₹737 किया गया है।

टू व्हीलर वाहनों के लिए नई रेट

मंत्रालय के मुताबिक, 75 सीसी से अधिक न होने वाले टू व्हीलर वाहनों के लिए दरें 538 रुपये प्रस्तावित की गई हैं, जबकि 350 सीसी और उससे अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए प्रस्तावित दरें 714 रुपये से लेकर 2,804 रुपये की सीमा में रखा गया है।

इन वाहनों को बेस प्रीमियम दर में दी जाएगी छूट

मंत्रालय के अनुसार, शैक्षिक संस्थान बसों के लिए 15 प्रतिशत की छूट रखी गई है, विंटेज कार के रूप में पंजीकृत निजी कार के लिए 50 प्रतिशत, इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए क्रमशः 15 और 7.5 प्रतिशत की छूट प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा, थ्री व्हीलर पैसेंजर वाहनों के लिए बेस प्रीमियम दर में लगभग 6.5 प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव किया गया है।  बता दें, मंत्रालय ने कहा कि यह 30 दिनों की अवधि के भीतर सभी हितधारकों से टिप्पणियों और सुझावों को आमंत्रित करता है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमतों से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत में टू व्हीलर के लिए नए थर्ड  पार्टी इंश्योरेंस रेट 2023 क्या है?

Ans 75 CC से कम वाले टू व्हीलर के लिए 538 रुपये, 350 CC और उससे अधिक के लिए 714 से 2,804 रुपये प्रस्तावित किए गए है।

Q.2 भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस रेट 2023 क्या है?

Ans 30 KW से अधिक कारों के लिए 1,780 रुपये, 30 KW से 65 KW के लिए 2,904 से 6,712 रुपये, 3 KW से कम वाले 2 व्हीलर 457 रुपये, 3 KW से 7 KW के बीच 607 रुपये, 7 KW से 16 KW के लिए 1161 रुपये और 16 KW और उससे अधिक के लिए 2,383 रुपये है।

Q.3 भारत में कमर्शियल वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस रेट 2023 क्या है?

Ans 7.5 टन से कम पेलोड वाले 16,049 रुपये, 40 टन और उससे अधिक के लिए 27,186 से 44,242 रुपये प्रस्तावित किए गए है।

Q.4 भारत में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए थर्ड  पार्टी इंश्योरेंस रेट 2023 क्या है?

Ans ऑटो रिक्शा के लिए 1134 रुपये और ई-रिक्शा के लिए 737 रुपये थर्ड पार्टी इंश्योरेंस रेट प्रस्तावित किए गए है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us