3 व्हीलर + कमर्शियल व्हीकल्स रिटेल सेल्स 2022 में 45.31 प्रतिशत की वृद्धि
भारत में सभी श्रेणी के कमर्शियल व्हीकल्स की खुदरा बिक्री में जुलाई 2022 के दौरान अप्रत्याशित वृद्धि सामने आई है। थ्री व्हीलर, सीवी, एलसीवी, एमसीवी, एचसीवी और अन्य वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल बिक्री 1,16,408 यूनिट्स की रही है। यह बिक्री वर्ष 2021 के जुलाई माह की तुलना में 45.81 प्रतिशत अधिक रही। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की तुलनात्मक जानकारी दी जा रही है। कमर्शियल व्हीकल्स रिटेल डाटा जानने के लिए बने रहें ट्रक जंक्शन के साथ।
कमर्शियल व्हीकल्स रिटेल सेल्स 2022 : सीवी और एलसीवी की बिक्री पर एक नजर
जुलाई 2022 में थ्री व्हीलर्स की बिक्री 50,349 यूनिट रही जो कि पिछले वर्ष के इसी माह में 27,908 इकाइयों की थी। इससे इन वाहनों साल दर साल 80.41 प्रतिशत की वृद्धि रही। इसके अलावा FADA सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2022 में 66,459 इकाइयों की हुई जो जुलाई 2021 के मुकाबले 27.32 प्रतिशत ज्यादा है। गत वर्ष की जुलाई में सीवी की बिक्री का आंकड़ा 52,197 यूनिट का रहा।
कमर्शियल व्हीकल सेल्स इंडिया : हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पर नजर
बता दें कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की जुलाई 2022 में 41,077 इकाइयों की सेल की गई जबकि जुलाई 2021 में यह बिक्री 34,938 इकाइयों की हुई। इससे इन वाहनों की बिक्री में 17.57 प्रतिशत की ग्रोथ आई। इसी तरह से मध्यम वर्ग के कमर्शियल वाहनों की जुलाई 2022 में 4421 यूनिट बिक्री हुई जो कि वर्ष 2021 में 28,85 यूनिट थी। इससे इन वाहनों की साल दर साल वृद्धि दर 53.24 प्रतिशत की रही। हैवी ड्यूटी वाले वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई 2022 में 18,181 यूनिट रही जो कि जुलाई 2021 में 11,347 थी। इससे कंपनी को 60.23 प्रतिशत वृद्धि रही। अन्य श्रेणी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री जुलाई 2022 में 2780 यूनिट रही जो जुलाई 2021 में 3027 इकाइयों की थी। इसमें 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
जून में भी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में रहा अच्छा इजाफा
जुलाई के अलावा जून 2022 में भी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में प्रमुख कंपनियों को खासी वृद्धि देखने को मिली। बता दें टाटा मोटर्स के भारी भार वहन क्षमता वाले और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में जून 2022 के दौरान क्रमश: 104 प्रतिशत और 138 प्रतिशत की वृद्धि रही। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 95,703 इकाइयों की घरेलू बिक्री हुई जो गत वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 121 प्रतिशत अधिक थी। इसके अलावा पिछली चौथी तिमाही की तुलना में यह बिक्री 13 प्रतिशत कम थी। वाघ ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में विकास क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से असर रहा है। वाणिज्यिक श्रेणी के साथ मध्यम और भारी भार वहन वाले कमर्शियल व्हीकल्स के अलावा आई एंड एलसीवी सेगमेंट में क्रमश: 104 प्रतिशत और 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो गत वर्ष की समान तिमाही की तुलना में सडक़ निर्माण, खनन और कृषि एवं ई कॉमर्स में आए बूम के परिणामस्वरूप हुई।
भविष्य में मांग मजबूत होने की उम्मीद
वाणिज्यिक वाहनों के बाजार में अंतिम मील वितरण से छोटे सीवी की मांग लगातार मजबूत रही है। इसी प्रकार कोविड महामारी का कड़ा दौर गुजरने पर स्कूलों के खुलने और स्टाफ बसों के प्रतिस्थापन के कारण वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सुधार देखा गया। टाटा समूह के कार्यकारी निदेशक वाघ ने कहा कि आगे बढ़ते हुए हम ब्याज दरों, ट्रांसपोर्टर लाभप्रदता, कमोडिटी की कीमतों और सेमिकंडक्टर उपलब्धता पर कड़ी नजर रखते हुए समग्र मांग में आशावादी बने हुए हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT