Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
04 Sep 2021
Automobile

भारत के टॉप-10 ट्रक बॉडी मेकर्स : जानें, कहां-कहां बनती हैं ट्रक की मजबूत बॉडी

By News Date 04 Sep 2021

भारत के टॉप-10 ट्रक बॉडी मेकर्स : जानें, कहां-कहां बनती हैं ट्रक की मजबूत बॉडी

ट्रक बॉडी बिल्डिंग : ट्रक बॉडी (Truck Body) बनवाते समय गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल का रखें ध्यान 

आप नया ट्रक खरीदना चाहते हैं और इसमें अपने अनुसार बॉडी मेकिंग करवाना चाहते हैं तो आपको ट्रक जंक्शन की विजिट अवश्य करनी चाहिए। यहां एक से बढकर एक ट्रक बॉडी मेकर्स (Truck Body Makers) वर्कशॉप के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। आजकल ट्रक बॉडी निर्माण के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इनमें सबसे ध्यान रखने वाली बात यह है कि ट्रक बॉडी में जो सामान लगाया जाता है उसकी गुणवत्ता क्या है। क्या वह केवल दिखाउ है या टिकाउ। यदि देखने में आकर्षक है लेकिन मजबूत नहीं है तो ट्रक बॉडी बनवाने में जो पैसा आपने खर्च किया है वह व्यर्थ जाएगा। कुछ समय बाद ही बॉडी पर लगे लकडी और स्टील की परत उखड़ सकती है। ऐसे में आपको चाहिए कि बेहतरीन ट्रक बॉडी निर्माता (Trucks Body Maker) के यहां संपर्क करें और अपनी मनपसंद ट्रक बॉडी बनवाएं। बता दें ट्रक बॉडी जितनी अच्छी और मजबूत होगी आपके ट्रक की वेल्यू भी इसी आधार पर आंकी जाती है। यहां देश के बेस्ट 10 ट्रक बॉडी मेकर्स / ट्रक बॉडी बिल्डर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। 


ट्रक बॉडी बिल्डिंग में ये चाहिए मेन मेटेरियल  

ट्रक की बॉडी (Truck Body) उसके आकार के अनुसार बनाई जाती है।  बॉडी मेकिंग के लिए अनेक प्रकार के सामान की जरूरत पड़ती है। ट्रक बॉडी का यह मेटेरियल उच्च गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। ट्रक बॉडी (Trucks Body) बनवाते समय सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि जो उपकरण या सामान लगाया जा रहा है वह हर प्रकार के मौसम के अनुकूल हो। उसकी क्षमता और क्वालिटी में कोई कमी नहीं रहे। सबसे पहले ट्रक के चेचिस पर काम शुरू होता है। इसे मॉडिफाई किया जाता है। यहां आपको ट्रक बॉडी में प्रयुक्त किए जाने वाले मेटेरियल की संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है, जो इस प्रकार है-:  

  • ट्रक बॉडी मेकर (Trucks Body Builders) द्वारा चेचिस पर बिछाने के लिए लकड़ी के मजबूत फटटे और सामने वाले पार्ट एवं केबिन के लिए प्लाईवुड का सामान प्रयुक्त किया जाता है। 
  • ट्रक बॉडी बनवाने के लिए अगले स्टेप में जाली बॉक्स, बंपर और ड्राइवर की खिडक़ी के भीतर वाले केबिन में भी प्लाईवुड और स्टील का सामान चाहिए। 
  • नीचे फर्श में मोटाई वाली चद्दर और इसके बाद फ्रंट सीसे का फ्रेम तैयार किया जाता है। इसी के साथ छत में भी प्लाईवुड और स्टील का सामान प्रयुक्त किया जाता है। 
  • अगले चरण में पायदान तैयार होता है। साइड में कुंदियां लगाने और लेमिनेशन का कार्य किया जाता है। 
  • टूलबॉक्स में सनमाइका एवं स्टील का कार्य होता है। इसके लिए दो इंच वाला फ्रेम चाहिए। यह सब वाटरप्रूफ होना जरूरी है। 
  • ट्रक की छत और फर्श के कार्य में बढिया क्वालिटी की चद्दर, लकड़ी के फट्टों के साथ लगाई जाती है। 
  • ट्रक बॉडी विशेषज्ञों के अनुसार ट्रक की जालियों मेंं अच्छा दिखाई देने के लिए उपयुक्त जगह छोड़ी जाए। इसमें नट-बोल्ट एवं वेल्डिंग का काम सही तरीके से हो। 
  • डाले के पीछे वाले हिस्से में भी वाटरप्रूफ कार्य होता है। इसके बाद इसमें आकर्षक सीनरी बनाई जाती है। चढने के लिए बनाया जाने वाला फुट स्टेप मजबूत हो। 
  • ट्रक बॉडी तैयार होने के बाद रंग-पेंट के कार्य में भी उत्तम किस्म के पेंट का प्रयोग किया जाना चाहिए। पेंटर जितना कुशल होगा उतनी ही बेहतर पेंटिंग बॉडी पर नजर आएगी। 


बॉडी बनवाने में होने वाला अनुमानित खर्च (Truck Body Price)

ट्रक बॉडी बनवाने ट्रक के आकार के अनुसार ही खर्चा आता है। ट्रक्स बॉडी बिल्डर्स (Trucks Body Builder) विशेषज्ञ बताते हैं कि सामान्यत: ट्रक की बॉडी बनवाने में कम से कम तीन लाख का खर्चा आता है। यदि ट्रक 12 टायर वाला है तो इसमें चार लाख से ज्यादा खर्च होता है। 


ये हैं भारत की टॉप 10  ट्रक बॉडी मेकर्स (Truck Body Makers) वर्कशॉप 


1.   कुमारन बॉडी वर्क्स (Kumaran Body Works)

अगर बात की जाए ट्रक, टिपर, ओपन बॉडी, व्हीकल्स टिंकरिंग, पेंटिंग सेवा, आयरन बॉडी, एसएस ट्रक बॉडी, कॉपर ट्रक बॉडी के काम की तो ट्रक बॉडी बिल्डर कुमारन बॉडी वर्क्स एक जाना-पहचाना नाम है। ट्रक बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में इस संस्थान की दूर-दूर तक साख बन चुकी है। इसमें ग्राहकों की डिमांड को पूरी तरह से ध्यान में रखा जाता है। इसके साथ ही कार्य  में गुणवत्ता कुमारन बॉडी वर्क्स संस्थान की पहली प्राथमिकता है। अनेक वर्षों से यह संस्थान बॉडी बिल्डिंग का कार्य करता आ रहा है। सकारात्मकता पूर्ण कार्यशैली से यह संस्थान भारत के अनेक राज्यों के ट्रक व्यवसायियों के बीच अपनी गहरी पैठ बना चुका है।  दक्षिण भारत के चेन्नई में स्थापित कुमारन बॉडी वर्क्स अपनी विशिष्ट कार्य प्रणाली के कारण अब पूरे भारत में खासी पहचान बना चुका है। इस कंपनी का पता है- 29 अरुलमुरुगन नगर मेन रोड किलाकट्टलाई, बीएसएनएल कार्यालय के पास, चेन्नई। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर  + 91-9884047318, + 9840468845 पर संपर्क किया जा सकता है।  


2. श्री ओमदत्त बॉडी वर्क्स (Shree Omdutt Body Works)
 

ट्रक बॉडी फेब्रिकेशन में ओमदत्त बॉडी वर्क्स बेहतरीन कार्य के लिए जाना जाता है। इसमें ट्रक बॉडी, ट्रक कंटेनर, टैंपो बॉडी, स्टोरेज कंटेनर, प्लेटफार्म बॉडी के फेब्रिकेशन का शानदार कार्य होता है। बढिया कार्यशैली के कारण Trucks बॉडी मेकर्स में श्री ओम दत्त बॉडी वर्क्स  का नाम देशभर में जाना जाता है। फेब्रिकेशन में अभिनव प्रयोग करने के साथ ही यह संस्थान लगातार आगे बढता जा रहा है। इसमें कुशल और अनुभवी कारीगर कार्यरत हैं। ग्राहक सेवा के लिए ये हमेशा तत्पर रहते हैं।  कार्य की समयबद्धता और ग्राहकों की संतुष्टि ही श्री ओमदत्त बॉडी वर्क्स संस्थान का मुख्य ध्येय है। संस्थान का पता है- : गुरुग्राम रोड, नजफगढ़, दुर्गा विहार, दीनपुर, दिल्ली। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 91- 9210311816 एवं 91- 9211027552 पर संपर्क किया जा सकता है। 


3.  महाशिव ट्रक बॉडी मेकर जोधपुर (mahashiv truck body maker jodhpur)
 

महाशिव ट्रक बॉडी मेकर जोधपुर में हाइड्रोलिक टिपर्स, ट्रक बॉडी 14 टायर, टाटा ट्रक बॉडी, 12 व्हीलर, 10 व्हीलर ट्रक बॉडी, टाटा 6 व्हीलर ट्रक बॉडी, ट्रक केबिन, महिंद्रा 12 टायर बॉडी, टाटा ट्रक बॉडी 14 टायर, आयशर ट्रक बॉडी, 14 टायर भारतबेंज ट्रक बॉडी, 14 टायर अशोक लेलैंड ट्रक बॉडी 14 टायर आदि के लिए श्रेष्ठ कार्य होता है।  इसमें देश के अनेक हिस्सों से लोग ट्रक बॉडी बिल्डिंग कराने आते हैं। इस कंपनी की विशेषता ग्राहक की संतुष्टि और विश्वसनीयता है। कंपनी में राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग ट्रक बॉडी बनवाने आते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए इसका पता है-: अन्नपूर्णा होटल के पास, संगरिया बाइपास चौराहा, पाल संगरिया बाई पास रोड, कबीर नगर जोधपुर-342001 । अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर-  08048937922 पर संपर्क किया जा सकता है। 


4.  बाबा बॉडी वर्क्स फेब्रिकेटर्स (Baba Body Works Fabricators)

ट्रक्स बॉडी मेकर्स कंपनियों में बाबा बॉडी वर्क्स फेब्रिकेटर्स हरियाणा का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। इस कंपनी ने थोड़े समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। इसमें ट्रक, कंटेनर, पेंट कंटेनर, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, इलेक्ट्रिक हाउस, एसी कंटेनर, माइल्ट स्टील कंटेनर की बॉडी बनाई जाती हैं। इसमें कुशल कारीगरों द्वारा बारीकी से कार्य होता है। यहां बॉडी बनाने में नए इनोवेशन किए जाते हैं। अनेक प्रांतों से यहां ट्रक मालिक बॉडी बनवाने पहुंचते हैं। इस वर्कशॉप का पता है-  प्लाट नंबर 232, गांव बजगेरा, नजफगढ रोड, विनोद राणा, मेमोरियल समाधि के पास, गुडग़ांव हरियाणा। इसके मोबाइल नंबर हैं- 0 1272- 39548017- + 91 9999453900, + 9811102619 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
 

5.  कोर-बी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन (Core-B Engineering Corp.)

आपको बता दें कि ट्रक बॉडी मेकर्स की बढिया कंपनियों में कोर-बी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन भी अग्रणी नाम है। इसमें ग्राहकों की संतुष्टि का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां ट्रक, ट्रेलर, टिपिंग ट्रेलर, ऑयल टैंकर, सपाट तलवाला ट्रेलर, बल्क ट्रेलर, हाइड्रोलिक ट्रेलर, प्रीफ्रेब स्ट्रैक्चर, सीमेंट बुल्कर आदि की बॉडी बनाई जाती है। देश के अनेक हिस्सों से यहां ट्रक मालिक बॉडी बिल्डिंग के लिए पहुंचते हैं। कंपनी का पता है- खसरा नंबर 60, यूबीडी माई हवेली के पास, नेशनल हाइवे नंबर 8, अजमेर रोड रामचंद्रपुरा, जयपुर। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 91+ 9602222030, 91+ 8094104050 पर संपर्क कर सकते हैं। 


6 लक्ष्मी ऑटो बॉडी बिल्डर्स (Laxmi Auto Body Builders)

ट्रक बॉडी बिल्डर्स में लक्ष्मी ऑटो बॉडी बिल्डर्स की पहचान भी देश में काफी है। यदि आपको प्लास्टिक कचरा कंटेनर, मिनी बस, स्कूल बस,  हैवी लोडिंग वाहन, मोबाइल मेडिकल वैन में काम कराना हो तो लक्ष्मी ऑटो बॉडी बिल्डर्स बेस्ट है। यहां ग्राहकों की पंसद के अनुसार काम होता है। इस संस्थान में गुजरात, महाराष्ट्र कर्नाटक और दिल्ली के कुशल बॉडी मिस्त्री हैं। अधिक जानकारी के लिए 9/ 190 श्री गणेश निवास, पगथी शेरी भागल, वाडी फलिया, सूरत, गुजरात पर संपर्क किया जा सकता है। इसके मोबाइल नंबर 91- 2612401272, 9879005511 पर संपर्क कर सकते हैं। 

7.  श्रीराम बॉडी लेबर वर्क्स (Shriram Body Labor Works)

बढिया ट्रक बॉडी मेकिंग के लिए श्रीराम बॉडी लेबर वर्क्स काफी जाना-पहचाना नाम है। इसमें कंटेनर, लॉरी, स्टील बॉडी, टैंकर लॉरी, ट्रेलर बॉडी का काम विश्वसनीयता से होता है। आप यदि कंटेनर लॉरी के लिए कस्टम लॉरी केबिन, भारत बेंज स्टील लॉरी बिल्डिंग कंटेनर लॉरी, टैंकर लॉरी आदि की बॉडी का बेहतर काम करवाना चाहते हैं तो आपको श्रीराम बॉडी लेबर वर्क्स में विजिट करना उचित रहेगा। इस कंपनी का पता है- टीसीआई बस स्टॉप, टुमकर रोड, नीलामंगला, टीसीआई पेट्रोल पंप के सामने विनायक वाइन्स से आगे, बैंगलुरू।  अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर + 91- 8147542350, 91+ 9483609546  पर संपर्क कर सकते हैं। 


8. वी. बाबा बॉडी वर्क्स एंड फैब्रिकेटर्स (V. Baba Body Works And Fabricators)

हरियाणा की वी बाबा बॉडी वक्र्स एंड फैब्रिकेटर्स वर्कशॉप में भी आप अपने ट्रक की बेहतर बॉडी बनवा सकते हैं। यहां ट्रक कंटेनर, पेंट कंटेनर, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, एसी कंटेनर, माइल्ड स्टील कंटेनर आदि की बॉडी बिल्डिंग का श्रेष्ठ कार्य किया जाता है। इसमें अनुभवी कारीगर हैं।  इसका पता है- प्लाट नंबर 232, फिरनी रोड, बजघेरा, गांव बजगेरा, गुडगांव-122017। इसके मोबाइल नंबर- 08048371949  पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करें। 


9 . जांगड़ा बॉडी मेकर (Jangra Body Maker)

ट्रक बॉडी बनाने के कार्य में जांगड़ा बॉडी मेकर वर्कशॉप ने अल्प समय में ही अपनी पहचान बना ली है। यहां ट्रक बॉडी, टिपिंग, ट्रेलर और ट्रक केबिन के निर्माण का  कार्य संतोषप्रद ढंग से किया जाता है। इस वर्कशॉप में हरियाणा सहित अनेक प्रदेशों के ट्रक व्यवसायी पहुंचते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोहतक रोड एचपी गैस प्लांट के पास, जींद- 126102, हरियाणा, मोबाइल नंबर- 8048974463 पर संपर्क किया जा सकता है। 


10. ए-वन बॉडी बिल्डर्स (a-one body builders)

ए वन बॉडी बिल्डर्स ट्रक बॉडी मेकर्स भी एक प्रतिष्ठित नाम है। इसमें विभिन्न राज्यों से लोग ट्रक बॉडी बनवाने आते हैं। ग्राहकों की संतुष्टि और विश्वसनीयता ही इसकी पहचान है। कंपनी में मिनी ट्रक बॉडी, कंटेनर ट्रक बॉडी, खुली ट्रक, रैक बॉडी और वाटर टैंकर बॉडी निर्माण में अपनी  खास पहचान बनाई है।  अधिक जानकारी के लिए  एमसिंह बिल्डंग, एनएच-4, तुमकुर रोड, अलूर क्रॉस, मकाली बस स्टैंड, नेल मंगला, ऑटो स्टैंड के पास, बंगलौर कर्नाटक के मोबाइल नंबर 91+ 97311113072, 9980150456 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us