अच्छी बैटरी रेंज वाले भारत के टॉप 3 ई-ऑटो रिक्शा मॉडल
समय के साथ भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। तिपहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, यही कारण है कि लगातार बढ़ती जरूरतों की वजह से इसका प्रभाव भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती सेल पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि यह महत्वपूर्ण है कि अपने बिजनेस या अन्य जरूरतों के लिए ई-ऑटो रिक्शा का चुनाव समझदारी से किया जाए। ज्यादा बैटरी रेंज, अच्छे फीचर्स और कार्य क्षमता को ध्यान में रखकर आप अपने लिए बेहतरीन ई-ऑटो रिक्शा मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में भारत के टॉप 3 ई-ऑटो रिक्शा मॉडल की जानकारी दी जा रही है।
1. पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स भारत का बेहद लोकप्रिय और अग्रणी ई-ऑटो रिक्शा है जो अपने मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और अच्छी बैटरी लाइफ की वजह से जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का निर्माण करने वाला ब्रांड पियाजियो, ऑटोमोटिव उद्योग का एक बड़ा और प्रसिद्ध नाम है। इसके बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस की बात करें तो पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स में जबरदस्त क्षमता वाला लिथियम आयन 51.2V दिया गया है। यह ई-ऑटो रिक्शा एक बार चार्ज होने पर 145/150 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसके अलावा, इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत लंबी है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो पियाजियो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की कीमत 3.25 लाख रुपये से 3.30 लाख रुपये के बीच है, यह एक्स शोरूम कीमत है। जगह और राज्य के हिसाब से ये ऑन रोड कीमत अलग अलग हो सकती है।
2. महिंद्रा ट्रेओ
महिंद्रा ट्रेओ, ई-रिक्शा बाजार में भारत का एक जबरदस्त तकनीक वाला टॉप ई-ऑटो रिक्शा मॉडल है। यह थ्री व्हीलर अपनी जबरदस्त बैटरी लाइफ की वजह से भी जाना जाता है। महिंद्रा ट्रेओ एक इलेक्ट्रिक बैटरी वाला ऑटो रिक्शा है जिसमें 7.37 kWh का लिथियम आयन बैटरी प्रदान किया गया है। इस ई-ऑटो रिक्शा को एक बार चार्ज करने पर 125 से 141 किमी तक की रेंज मिल जाती है। बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। वहीं इस वाहन की ग्रेडेबिलिटी 12.7% है। कीमत की बात करें तो महिंद्रा ई-ऑटो रिक्शा ट्रेओ की कीमत 3.16 लाख रुपये से 3.37 लाख रुपये के बीच है, जिसकी ऑन रोड कीमत स्थान और राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
3. बजाज आरई ई टीईसी 9.0
तिपहिया उद्योग में अग्रणी बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ी है। बजाज आरई ई टीईसी 9.0 अपनी जबरदस्त स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा अपनी जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ आता है, जो इसे कमर्शियल यूज के लिए बेहतर बनाता है। इस ऑटो रिक्शा के बैटरी और परफॉर्मेंस की बात करें तो बजाज आरई ई टीईसी 9.0 में एक मजबूत लिथियम आयन एलएफपी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 178 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज प्रदान करती है। कीमत की बात करें तो बजाज आरई ई टीईसी 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा मॉडल की कीमत ₹3.33 लाख रुपये से ₹3.35 लाख रुपये के बीच है।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT