Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Jul 2023
Automobile

भारत के 5 सबसे बेहतर LCV ट्रक : दाम कम और कमाई ज्यादा

By News Date 08 Jul 2023

भारत के 5 सबसे बेहतर LCV ट्रक : दाम कम और कमाई ज्यादा

जानें, भारत के दमदार LCV ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में एससीवी, एलसीवी, आईसीवी और एचसीवी सेगमेंट में अलग अलग ट्रक्स आते हैं। सभी सेगमेंट में आने वाले वाहनों की जीवीडब्ल्यू रेंज अलग होती है और इनकी पेलोड क्षमता इनके कार्यों के अनुसार तय की जाती है। कमर्शियल मार्केट में SCV यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले ट्रकों का उपयोग शहर और कस्बों में डिलीवरी के लिए सबसे अधिक किया जाता है। SCV वाहनों की जीवीडब्ल्यू रेंज 1 टन से 2 टन तक होती है। वहीं 2 टन से 14.5 टन में आने वाले कमर्शियल वाहन लाइट कमर्शियल व्हीकल यानी LCV सेगमेंट में आते है। इनका अधिक इस्तेमाल फलों, सब्जियां, वाइट गुड्स, पेय पदार्थों, कोरियर और पार्सल सहित कई वस्तु की डिलीवरी के लिए किया जाता है। इसके अलावा ICV यानी इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले ट्रकों की मांग हमेशा ही कमर्शियल मार्केट में बनी रहती है। 15 टन से 20 टन जीवीडब्ल्यू रेंज में आने वाले ICV वाहनों का उपयोग परिवहन, निर्माण, खनन और कंटेनरों के लिए किया जाता है। MHCV व्हीकल्स का जीवीडब्ल्यू 19 टन से 28 टन तक होता है और 28 टन से 55 टन तक के जीवीडब्ल्यू वाले वाहन HCV सेगमेंट में आते है। M&HCV सेगमेंट वाले ट्रकों का उपयोग ट्रांसपोर्टेशन, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, क्लोज कंटेनर, लॉन्ग-हॉल डिस्ट्रीब्यूशन और फ्लैट-बेड ट्रेलर के रुप में किया जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत क 5 सबसे बेस्ट LCV ट्रकों की जानकारी लेकर आए है, जो आपके बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद करते है। इन ट्रकों के साथ आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं और इनकी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी काफी कम है, जिससे आप अधिक बचत कर सकते हैं।

भारत के टॉप 5 लाइट कमर्शियल व्हीकल ट्रक

  •  महिंद्रा जायो ट्रक
  • आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक
  • टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक
  • अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक
  • एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक

1. महिंद्रा जायो ट्रक

महिंद्रा जायो ट्रक

महिंद्रा कंपनी के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर वाला mDi Tech,with ECR+SCR Technology BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 80 हॉर्स पावर और 220 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस ट्रक में आपको काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी मिल जाती है और यह ट्रक 4990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। महिंद्रा जायो ट्रक में आपको 11 kmpl का माइलेज मिल जाता है, और इसमें 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है। कंपनी के इस ट्रक को 2654 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। जायो ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। कंपनी के इस ट्रक में Tilt & Telescopic Power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। इस ट्रक में आपको Manual ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस महिंद्रा ट्रक में Day केबिन दिया गया है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। महिद्रा के इस 4 चक्का ट्रक में 7.0 X 16 14PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा जायो ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख से 10.40 लाख रुपये रखा है।

2. आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक

आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक

आयशर मोटर्स के इस ट्रक में 64 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली Zero Tailpipe मोटर आती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4900 किलोग्राम है। कंपनी के मुताबिक इस ट्रक को सिंगल चार्ज में 174 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट के चलाया जा सकता है। आयशर के इस ट्रक को 2935 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है। इस ट्रक में आपको काफी अधिक पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। आयशर कंपनी के इस ट्रक में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ All Wheel Disc ब्रेक्स दिए गए हैं। प्रो सीरीज वाले इस इलेक्ट्रिक ट्रक में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक को Parabolic springs With Shock Absorbers And Anti Roll Bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical leaf spring With Shock Absorbers And Anti Roll Bar रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। Eicher Motor ने अपने इस आयशर प्रो 2049 ईवी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत अभी सार्वजनिक नहीं की है।

3. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 4 सिलेंडर के साथ 4SPCR BS6 इंजन दिया है, जो 98 हॉर्स पावर और 300 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 2267 किलोग्राम है और यह ट्रक 2735 किलोग्राम कर्ब वेट के साथ आता है। टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4995 किलोग्राम है और इस ट्रक को 3305 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 6.9 से 10  kmpl का माइलेज मिल जाता है और इसमें 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाती है और इसमें G400, 5 Speed, Manual Synchromesh Gearbox (5F, 1R), PTOP गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा के इस ट्रक में Manual ट्रांसमिशन और 280 mm dia- Single plate dry friction type क्लच आता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको Transmission mounted parking drum पार्किंग ब्रेक के साथ Vacuum assisted; Hydraulic two leading slide shoe; Auto Slack Adjuster ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। इस ट्रक में Day Cabin दिया गया है, जिसमें ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट मिल जाती है। टाटा के इस 4 चक्का ट्रक में 7.50 R 16LT, 14PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं। टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक को Semi elliptic spring, Parabolic spring (Optional), 2 no Hydraulic Double acting Shock Absorbers with Antiroll bar फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical leaf spring, 2 no hydraulic double acting shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। Tata Motors ने अपने इस टाटा 407 गोल्ड एसएफसी आरजे ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 13.79 लाख से 14.54 लाख रुपये रखा है।

4. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में 4 सिलेंडर के साथ ZD30 Diesel engine with DDTi (Double overhead camshaft common rail direct injection turbo intercooled BS6 इंजन आता है, जो 140 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 360 NM है। अशोक लेलैंड के इस ट्रक में आपको 3760 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और यह ट्रक 6250 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको 7 kmpl माइलेज और 90 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। अशोक लेलैंड के इस पार्टनर सीरीज वाले ट्रक को 2685 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में आपको Power Steering के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस पार्टनर ट्रक में Manual ट्रांसमिशन और 310 Diameter,diaphragm,plate type,single dry plate, hydraulic actuated क्लच दिया गया है। इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic ब्रेक्स मिल जाते हैं। अशोक लेलैंड के इस 4 चक्का ट्रक में 8.25X16, 16PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इस ट्रक में ड्राइवर + 2 पैसेंजर सीट के साथ Day Cabin आता है। अशोक लेलैंड के इस पार्टनर ट्रक को Parabolic,overslung suspension with double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic (main) overslung suspension with double acting shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। Ashok Leyland ने अपने इस अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का प्राइस 13.45 लाख से 14.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है।

5.एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक

एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक

एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक में 4 सिलेंडर वाला SLTGT6 BS6 in-line common rail direct injection BS6 इंजन आता है, जो 114 हॉर्स पावर और 400 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको काफी अच्छी पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है। एसएमएल इसुजु के इस सम्राट सीरीज वाले ट्रक में काफी अच्छा माइलेज आता है और इसमें 180 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक 5100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में आपको hydraulic-assisted power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स मिल जाता है। इस ट्रक में overdrive synchromesh ट्रांसमिशन और Single dry plate क्लच दिया गया है। इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ full air-assisted S cam air brake system ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी का यह ट्रक ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स की सीट के साथ में आता है। इस एसएमएल इसुजु के 6 चक्का ट्रक में 8.25 x 16 - 16PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। SML Isuzu ने अपने इस एसएमएल इसुजु सम्राट जीएस 24 फीट एमएस कंटेनर ट्रक का प्राइस अभी जारी नहीं किया है।

यदि आपने इस आर्टिकल के बाद भारत के इन टॉप 5 एलसीवी ट्रक्स में से किसी एक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us