user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत में टॉप 5 महिंद्रा 6 चक्के वाले ट्रक की पूरी जानकारी

Posted On : 21 December, 2022

जानें, महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी भारत की उन कमर्शियल व्हीकल्स निर्मित करने वाली कंपनियों में से एक हैं जो कम से कम कीमत में अच्छे फीचर्स प्रदान करती है। भारत में यदि हम अधिक चलने वाले लाइट और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो, महिंद्रा कंपनी के छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक में वाहन देखने को मिलते हैं। वैसे तो कंपनी के कई ट्रक (Truck) कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में हैं लेकिन यदि हम इसके सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले ट्रकों की बात करें तो, इसमें 6 चक्के (6 Wheeler) के ये टॉप 5 ट्रक शामिल है। जिसमें- महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक, महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो टिपर, महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक, महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक और महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको महिंद्रा के इन 6 टायर वाले टॉप 5 ट्रकों की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक

महिंद्रा एंड महिंद्रा के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, ईसीआर + एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ 138 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलती है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 525NM है। इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 14050 किलोग्राम है और इसमें पेलोड कैपेसिटी 8346KG देखने को मिलती है। महिंद्रा के इस ट्रक में 190 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यदि इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी अपने इस ट्रक के साथ 5.5 - 6.5kmpl का माइलेज देने का वादा करती है। 6 चक्के वाले इस ट्रक में 8.25 X 20 फ्रंट टायर और 8.25 X 20 रियर टायर दिए गए हैं। महिंद्रा का ये ट्रक 4500 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है और इस ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ 6-Speed गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक (Mahindra Furio 14 Truck) Semi elliptical फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical रियर सस्पेंशन के साथ आता है। कंपनी के इस ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 22.57 से 23.67 लाख रूपये रखी गई है। 

महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो टिपर

इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई, सीआरडीई, 2.5 एल के साथ 81 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 220 एनएम है। इस महिंद्रा ट्रक में 60 Ltr. का फ्यूल टैंक है और इसका जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है। कंपनी के मुताबिक इस टिपर में आपको काफी अच्छा माइलेज भी देखने को मिलता है। महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो टिपर को 3125MM लंबाई, 1692MM चौड़ाई और 530MM ऊंचाई के साथ 2500MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। इस टिपर के फ्रंट और रियर में Semi Elliptical Heavy Duty सस्पेंशन देखने को मिलते है।  महिंद्रा के इस महिंद्रा लोडकिंग-ऑप्टिमो टिपर (Mahindra Loadking Optimo Tipper) की एक्स शोरूम कीमत 7.60 से 8.10 लाख रूपये रखी गई है।

महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक

महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक (Mahindra Furio 7 HD Truck) में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, 3.5 लीटर बीएस 6 के साथ 122 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन देखने को मिलती है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 375NM है। इस ट्रक में 75 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और 9-10 kmpl माइलेज कंपनी देने का दावा करती है। महिंद्रा के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है और इसकी पेलोड क्षमता 4075KG है। इस ट्रक में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। महिंद्रा के इस ट्रक को फ्रंट और रियर में सेमि -एलिप्टिकल सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ में ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। महिंद्रा ने अपने इस महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 15.18 से 16.18 लाख रूपये रखी है।

महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक

महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक (Mahindra Furio 11 Truck) में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, ईसीआर + एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ 138 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 525NM है। इस ट्रक में आपको 160 लीटर का ईंधन टैंक दिया जाता है और इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी अपने इस ट्रक के साथ में 7.5 kmpl का दमदार माइलेज देने का दावा करती है। 6 चक्के वाले इस ट्रक में 235 / 75 R 17.5 फ्रंट टायर और 235 / 75 R 17.5 रियर टायर और 4000/4950 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक में 6441 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है और इसका 11280 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। इस ट्रक में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 6-Speed गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक को Semi elliptical फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। यदि इसके प्राइस की बात करें तो कंपनी ने महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 18.65 से 19.75 लाख रूपये रखी है।

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक (Mahindra Furio 17 Truck) में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, ईसीआर + एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ 138 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन देखने को मिलता है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 525NM है। इस ट्रक में आपको 190 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी अपने इस फुरिया सीरीज वाले ट्रक का 6 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है। इस ट्रक की पेलोड क्षमता 10341KG है और इसका जीवीडब्ल्यू 17000 किलोग्राम है। इस 6 चक्के वाले ट्रक में 275/80 R 22.5 फ्रंट टायर और 275/80 R 22.5 रियर टायर देखने को मिलते हैं और इसे 5450 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। इस महिंद्रा ट्रक में Power स्टीयरिंग के साथ 6 Speed गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक को Semi elliptical फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 24.96 से 26.99 लाख रूपये रखी है।

भारत में टॉप 5 महिंद्रा के 6 चक्के वाले ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत में टॉप 5 महिंद्रा के 6 चक्के वाले ट्रक कौनसे हैं?
Ans भारत में महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक, महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो टिपर, महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक, महिंद्रा फुरियो 11 ट्रक और महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक शामिल है।

Q.2 भारत में टॉप 5 महिंद्रा के 6 चक्के वाले ट्रक में सबसे ज्यादा माइलेज?
Ans महिंद्रा के 6 चक्के वाले ट्रकों में सबसे ज्यादा माइलेज महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ट्रक में देखने को मिलता है, इस ट्रक के साथ 9-10 kmpl माइलेज मिलता है।

Q.3 महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों मे सबसे सस्ता ट्रक?
Ans भारत में महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में महिंद्रा लोडकिंग-ऑप्टिमो टिपर सबसे सस्ता है, कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.60 से 8.10 लाख रूपये रखी है।

Q.4 महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में सबसे ज्यादा फ्यूल टैंक क्षमता वाला ट्रक?
Ans महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में सबसे ज्यादा फ्यूल टैंक क्षमता वाले ट्रकों में महिंद्रा फुरियो 14 ट्रक और महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक में 190 लीटर का फ्यूल टैंक है।

Q.5   महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में सबसे ज्यादा GVW वाला ट्रक?
Ans महिंद्रा के 6 चक्के वाले टॉप 5 ट्रकों में सबसे ज्यादा GVW वाला महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक है, इस ट्रक का 17000 kg जीवीडब्ल्यू है।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us