जानें, OSM के इस सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने वाले ट्रक के सभी फीचर्स
भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दाम और कई अन्य वजहों से अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर हो गया है। देश में अधिकतर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ही खरीदना पंसद कर रहे हैं। भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बैटरी से चलने वाले वाहनों की डिमांड को पूरा करने के लिए व्हीकल निर्माताओं ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में उतारना शुरू कर दिया है। भारत में पैसेंजर और पर्सनल व्हीकल के अलावा अब कमर्शियल वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है। कमर्शियल मार्केट के टॉप ब्रांड्स में से एक OSM यानी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने भी अपने इलेक्ट्रिक ट्रक को बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक को इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक की सभी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पावरफुल परफॉर्मेंस
ओएसएम के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में आपको 38.7 Kwh बैट्री कैपेसिटी वाली Water Cooling Zero Tailpipe मोटर देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक की अधिकतम टॉर्क 80 NM है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त बनाती है। ओएसएम इलेक्ट्रिक ट्रक की हाई स्पीड 80 KMPH रखी गई है।
शानदार बचत, ज्यादा माल की ढुलाई
ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक में आपको सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, जिससे आप बिजनेस में अधिक बचत कर पाते है। कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 1,000 किलोग्राम यानी 1 टन है, इस ट्रक की मदद से आप एक बार में अधिक माल की डिलीवरी करके डबल कमाई कर सकते हैं। ओएसएम के इस इलेक्ट्रिक ट्रक का 1320 किलोग्राम कर्ब वेट है।
मजबूत बॉडी और डायमेंशन
ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक को 4730 MM लंबाई, 1670 MM चौड़ाई और 1960 MM ऊंचाई के साथ 3050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे खरीदने का मन बना लेते हैं। इसके फ्रंट में आपको काफी मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको डुअल हेडलाइट्स देखने को मिल जाती है, जिनके साथ इंडिकेटर्स आते हैं।
कम्फर्टेबल केबिन : ज्यादा स्पेस, सुकून भरा सफर
ओएसएम इलेक्ट्रिक ट्रक के केबिन में आपको अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रक में आपको एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, जिसमें गाड़ी की बैटरी और रेंज समेत व्हीकल की सभी जरूरी जानकारी दी गई है।
इस व्हीकल में Electric Power स्टीयरिंग आता है। ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक में आपको कोई गियरबॉक्स देखने को नही मिलता है, इसमें ड्राइव, न्यूटन और रिवर्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रक को Fully AC बनाने के लिए इस ट्रक में 4 AC वेंट्स दिए हैं। ओएसएम का यह इलेक्ट्रिक ट्रक ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट में आता है।
जबरदस्त सेफ्टी
OSM के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में सेफ्टी के लिए Front Disc and Rear Drum ब्रेक्स दिए गए हैं। अक्सर इलेक्ट्रिक वाहनों में आने वाली शिकायतों को देखते हुए कंपनी अपने इस ट्रक के साथ Liquid Cooled Motor देती है, जिससे आग लगने का खतरा बिल्कुल खत्म हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को MacPherson Independent Suspension फ्रंट सस्पेंशन और Non- independent 6-leaf-spring top mounted suspension रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। ओएसएम के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में 185R14LT8PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं।
फास्ट चार्जिंग : 2 घंटे में फुल चार्ज
कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में आपको फास्ट और नॉर्मल दोनों चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। यदि आप इसे 15 KW के नॉर्मल चार्जर से चार्ज करेंगे, तो यह इलेक्ट्रिक ट्रक 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगाता है। वहीं अगर आप इस इलेक्ट्रिक ट्रक को 60 KW के चार्जर से चार्ज करेंगे, तो इसे 2 घंटे का समय लगता है। वहीं यदि आप इसे 130 KW के चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इसे फुल चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है।
ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक का प्राइस
ओमेगा सेकी मोबिलिटी शुरूआत से ही अपने शानदार फीचर्स वाले वाहनों को इंडियन कमर्शियल मार्केट में किफायती दाम के साथ लॉन्च करती आई है। Omega Seiki Mobility ने अपने इस ओएसएम एम1केए 1.0 ट्रक का प्राइस अभी सार्वजनिक नहीं किया है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक ट्रक का प्राइस जारी करते ही आप सबसे पहले इसे ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद पाएंगें।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT