बैटरी चार्जिंग और थ्री व्हीलर के रखरखाव के बताए जा रहे टिप्स
इन दिनों दिल्ली में इलेक्ट्रिक ई-ऑटो मेला (E-Auto Mela) चल रहा है। इस मेले का शुभारंभ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने किया। यह मेला आगामी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यहां बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां लोनी में आयोजित इस इलेक्ट्रिक ई-ऑटो मेले में ऑटो चालकों को इलेक्ट्रिक रिक्शा के रखरखाव, ई रिक्शा की बैटरी, ई-रिक्शा की कीमत, ई-रिक्शा लोन, ई रिक्शा लोडिंग, ई-रिक्शा चार्जिंग सहित अन्य उपयोगी जानकारियां दी जाएंगी वहीं मेले में शिरकत करने वाली ऑटो कंपनियों की ओर से ग्राहकों और थ्री व्हीलर चालकों को ड्राइव टेस्ट एवं फाईनेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने के इच्छुक लोग आसान फाइनेंसिंग विकल्प का लाभ भी उठा पाएंगे। आइए, जानते हैं ई-ऑटो मेले में और क्या-क्या फायदे ग्राहकों को होने वाले हैं और इस मेले में कौन-कौनसी कंपनियों से बेहतर फाइनेंस के विकल्प मिल सकते हैं।
मेले में रोजाना चलेगा टेस्ट ड्राइव
दिल्ली के सराय काले खां लोनी में आयोजित ई-ऑटो मेले में प्रतिदिन ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ट ड्राइव चल रहा है। इसमें सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक यह सुविधा प्रदान की जा रही है। ई ऑटो के चालकों और नए ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव प्रक्रिया नियमित रूप से चल रही है। वहीं इस मेले में ग्राहक महिंद्रा , पियाजिओ, ईटीओ जैसे निर्माताओं से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मॉडल खरीदने से पहले इन वाहनों का टेस्ट ड्राइव प्रशिक्षण लिया जा सकता है। यहां बता दें कि मेले में इलेक्ट्रिक व्हीलर एवं ऑटो रिक्शा के फायदे बताने के लिए विशेषज्ञों की भी व्यवस्था की गई है। ये विशेषज्ञ ई ऑटो के रजिस्ट्रेशन कराने और इनके संचालन से पर्यावरण में होने वाले सुधारों के बारे में विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे।
पर्यावरण में सुधार करना मुख्य उद्देश्य
यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक ऑटो के संचालन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने कई नए कदम उठाए हैं। दिल्ली में आयोजित ई ऑटो मेले में पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि गैर प्रदूषणकारी इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण बदलाव को सुनिश्चित करना है।
महिलाओं को 33 प्रतिशत ई ऑटो परमिट आरक्षित
यहां बता दें कि दिल्ली सरकार ने ई ऑटो संचालन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संवर्द्धन के लिए अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह मे महिलाओं को 33 प्रतिशत ई ऑटो परमिट योजना लांच की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने इस योजना के बारे में कहा है कि इससे दिल्ली निवासी महिलाओं को 1,400 से अधिक ई ऑटो परमिट मिलेंगे। वहीं महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगी। दिल्ली सरकार ग्रीन अभियान के अंतर्गत 4261 ई ऑटो परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। दिल्ली सरकार महिलाओं को 1406 परमिट जारी करेगी। वैसे इलेक्ट्रिक ऑटो, ई बसों की तरह ही नीले रंग के होंगे जिन्हे जल्द ही डीटीसी बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए आरक्षित ई ऑटो गुलाबी रंग के होंगे।
ई ऑटो खरीदने पर सरकार देगी 30,000 की सब्सिडी
यहां यह बता दें कि दिल्ली में आयोजित ऑटो मेले से पूर्व दिल्ली सरकार द्वारा जो ईवी नीति घोषित की गई उसमें ऑटो खरीदने पर 30,000 रुपये की छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। यह सब्सिडी है। वहीं नामांकित वित्तीय एजेंसियों से पांच प्रतिशत की ब्याज दर में छूट के साथ ऑटो के लिए ऋण लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में एक ई ऑटो की कीमत 2.70 लाख रुपये होगी जो एक सीएनजी ऑटो की कीमत के बराबर है। यह बैटरी स्वैपिंग तकनीक वाली ई ऑटो सब्सिडी के बाद लगभग 1.80 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।
ऑटो मेले ये कंपनियां कर रही परीक्षण
दिल्ली के सराय काले खां लोनी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय ई ऑटो मेले में महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स और सारथी जैसे निर्माताओं के इलेक्ट्रिक ऑटो मॉडल का परीक्षण करने में सक्षम होंगे। वहीं ई ऑटो मेले में महिंद्रा फाइनेंस बजाज फिनकार्प और कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड से वित्तीय विकल्पों का पता लगाने में सझम होंगे।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT