Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक
18 मार्च 2023

टीवीएस किंग डीलक्स Vs अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा : स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना

By News Date 18 Mar 2023

टीवीएस किंग डीलक्स Vs अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा :  स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना

जानें, कौनसा है इनमें अधिक प्रॉफिटेबल और कंफर्टेबल ऑटो रिक्शा

भारत में थ्री व्हीलर के रूप में ऑटो रिक्शा का संचालन व्यापक स्तर पर हो रहा है। लास्ट माइल तक पहुंच रखने वाले ऑटो रिक्शा के एक से बढ़कर एक मॉडल ऑटो मार्केट में आ रहे हैं। इन्हीं में टीवीएस मोटर्स का टीवीएस किंग डीलक्स और अतुल कंपनी का अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा बेहतर थ्री व्हीलर के रूप में लोकप्रिय है। प्रारंभिक स्तर पर इनकी तुलना की जाए तो टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का इंजन 10 हॉर्स पावर प्रदान करता है, जबकि अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा के इंजन से 9.86 हॉर्स पावर मिलती है।  इसके अलावा टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की सीटिंग केपेसिटी है, वहीं अतुल रिक ऑटो की सीटिंग केपेसिटी भी यही है। इसके अलावा व्हीलबेस की बात की जाए तो टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो का व्हीलबेस 1990 mm है, जो अतुल रिक के व्हीलबेस 1950 mm से बड़ा है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इनकी फुल कंपेयरिंग पेश की जा रही है, इसे पढ़कर अपना मनपसंद बेस्ट ऑटो रिक्शा आप खरीद सकते हैं।

इंजन परफॉर्मेंस की तुलना

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर के साथ 4 स्ट्रॉक, एयरकूल्ड,एसआई टेक्निक इंजन आता है। इससे 15.5 nm अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है। इससे कई कठिन कार्य बाधारहित किए जा सकते हैं। वहीं अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर के साथ  4 स्ट्रॉक, एयरकूल्ड इंजन आता है, इससे 14.7 nm अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होता है।  

केबिन कंपेयर

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का केबिन सेमी मोनोकोक के रूप में आता है और ये ऑप्शन व्हीलर के साथ है। इसके अलावा अतुल रिक CNG सीएनजी ऑटो रिक्शा का केबिन बॉडी के साथ है जो भी ऑप्शन व्हीलर के रूप में है।

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में हैंडलबार के साथ  4 फॉरवर्ड +1  रिवर्स गियरबॉक्स आता है। वहीं  अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा में हैंडलबार सिस्टम और 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा में कांस्टेंट मेश, फोर्क और कैम टाइप शिफ्ट मैकेनिज्म का ट्रांसमिशन सिस्टम है, जबकि अतुल रिक सीएनजी में कॉन्टेंट मेश के रूप में ट्रांसमिशन आता है।

ब्रेक्स और सस्पेंशन

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में ड्रम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक आते हैं, जबकि अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में Dual Type, Dual Circuit, Hydraulic, Front & Rear combined with TMC के साथ ब्रेक्स आते हैं। ये बेक्स फिसलन एवं एक्सीडेंट से बचाते हैं।

प्राइस कंपेयर

टीवीएस किंग डीलक्स का एक्स शोरूम प्राइस 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये है। वहीं अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख से 1.95 लाख रुपये रखी गई है।

क्या खास अंतर है इन दोनों ऑटो रिक्शा में

टीवीएस किंग डीलक्स और अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा के बीच जो खास अंतर है वह इनके कई स्पेसिफिकेशन्स से स्पष्ट होता है जो इस प्रकार है-:

  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का माइलेज 42.34 kmpl है, जबकि अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा में 45 kmpl का माइलेज  आता  है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में 8.5 +05 कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है। जबकि अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा के फ्यूल टैंक कैपसिटी 30 लीटर वाटर और 2.8 लीटर पेट्रोल के साथ है।
  • टीवीएस के इस थ्री व्हीलर में 4.00- 8.76 एफ 6 पीआर फ्रंट और रियर टायर आते हैं। वहीं अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा में 4.00-8-4 पीआर फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 356 किलोग्राम है, जबकि अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा का 748 किलोग्राम कर्ब वेट रखा गया है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस  169 mm है, वहीं अतुल रिक ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm रखा गया है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा को हाइड्रोलिक डैम्पर और कॉइल स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक डैम्पर और कॉइल स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा Helical Compression Spring and Damper फ्रंट सस्पेंशन और Helical Compression Spring and Damper रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है।

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा और अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा की कंपेयरिंग के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:

सवाल-1.  टीवीएस किंग डीलक्स OR अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में कौनसा सस्ता है?
जवाब- इनमें टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा सस्ता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये रखी गई है।

सवाल-2. टीवीएस किंग डीलक्स OR अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में किसकी इंजन पावर ज्यादा है?
जवाब-  इनमें  टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा की इंजन पावर अधिक है, इसमें 10 हॉर्स पावर वाला इंजन दिया गया है।

सवाल-3. टीवीएस किंग डीलक्स OR अतुल रिक CNG में बड़े व्हीलबेस वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
जवाब- इनमें टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो का व्हीलबेस बड़ा है, इसे कंपनी ने 1990 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

सवाल-4. टीवीएस किंग डीलक्स OR अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में ग्राउंड क्लीयरेंस किसका अधिक है?
जवाब- इन दोनों थ्री व्हीलर में से अतुल रिक सीएनजी ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक है, इसमें 185 mm ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है।

सवाल-5. टीवीएस किंग डीलक्स OR अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा में ज्यादा माइलेज किसका है?
जवाब- इनमें अधिक माइलेज वाला अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा है, इसमें आपको 45 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks