Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
25 जुलाई 2023

टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे डीएक्स : जाने किसमे कितना है दम

By News Date 25 Jul 2023

टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे डीएक्स : जाने किसमे कितना है दम

टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में किसे खरीदना है फायदे का सौदा

ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सबसे सुगम और सस्ते कमर्शियल वाहनों में ऑटो रिक्शा का चलन हर शहर से लेकर गांव-देहात तक बढ़ता ही जा रहा है। थ्री व्हीलर्स में ऑटो रिक्शा की उपयोगिता सवारी और माल ढोने के लिए होती है। आप यदि अपना कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो ऑटो रिक्शा बेहतर विकल्प है। इससे कम खर्च में ज्यादा कमाई की जा सकती है। भारत में थ्री व्हीलर्स निर्माताओं में कई कंपनियां बेहतर प्रोडक्ट प्रदान कर रही हैं। इनमें TVS MOTORS और पियाजियो व्हीकल्स का नाम सबसे पहले आता है। ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता के साथ थ्री व्हीलर्स वाहनों का निर्माण करते हैं। यही कारण है कि इन दोनों के कई लोकप्रिय ऑटो रिक्शा के बीच कड़ी स्पर्धा चल रही है। यहां टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की तुलना की जा रही है। इनमें टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा 9 hp पावर के साथ आता है। इसका कर्ब वेट 408 किलोग्राम है और यह ऑटो रिक्शा 42.34 km/ kg का माइलेज प्रदान करता है। वहीं पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 453 किलोग्राम है इसमें 10.06 hp वाला इंजन आता है और इसका जीवीडब्ल्यू 753 किलोग्राम है। पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में 30 kmpl का माइलेज आता है। यहां इनके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि की कंपेयरिंग करते हुए पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इंजन परफॉर्मेंस 

टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो के इंजन की तुलना करें, तो टीवीएस किंग का इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ  Fl,Spark ignition-Four stroke-A  टेक्निक का है, जो बीएस 6 obd II नॉर्म्स के तहत आता है। यह इंजन 13 Nm टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन की कैपेसिटी 199.26 CC है। इसमें आपको 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है।
वहीं पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का इंजन Forced Air Cooled तकनीक का है, इसमें 18.7 nm टार्क जनरेट होता है। यह इंजन बीएस 6 नॉर्म्स के साथ निर्मित किया गया है और इसकी कैपेसिटी 230 cc है। पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में एक सिलेंडर यूज होता है। पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो में आपको 4 फारवर्ड और 1 रिवर्स के साथ गियरबॉक्स मिलता है। यह 20.6 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है।

व्हीकल टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा
इंजन Fl,Spark ignition-Four stroke-A Forced Air Cooled
टॉर्क 13 nm 18.7 nm
पावर 9 hp 10.06 hp
सीटिंग कैपेसिटी D+3 D+3
गियरबॉक्स 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स
माइलेज 42.34 km/ kg 30 kmpl
ग्रेडेबिलिटी 10 प्रतिशत 26.2 प्रतिशत

ब्रेक और सस्पेंशन तुलना

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो में आपको Drum, Hydraulic ब्रेक मिल जाते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Swing Arm with Hydraulic damper & Coil Spring और रियर सस्पेंशन भी Swing Arm with Hydraulic damper & Coil Spring में आता है। पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में ड्रम ब्रेक आते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Helical Compression Spring with Damper और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिंक शॉक एब्जार्बर विद रबर कंप्रेशन स्प्रिंग विद डेंपर के साथ आता है।

केबिन एवं अन्य फीचर्स

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो का केबिन आपको बॉडी विकल्प में सेमी मोनोकॉक टाइप का आता है, इसे स्पेसियस और कंफर्टेबल केबिन के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 3 अन्य पैसेंजर की सीटें आती हैं। टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा को 1990 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी 10 प्रतिशत रखी गई है। टीवीएस का यह ऑटो रिक्शा 169 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साख आता है और इसमें 12 वॉल्ट-32 एच कैपेसिटी की बैटरी दी गई है।

जबकि पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा का केबिन पूरी तरह से बॉडी विकल्प के साथ निर्मित है। यह ड्राइवर को बेहतर कंफर्ट प्रदान करता है। इसमें भी ड्राइवर सीट के अलावा 3 यात्रियों की आरामदायक सीटें आती हैं। यह ऑटो 26.2 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी के साथ पेश किया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm रखा गया है। वहीं पियाजियो का यह ऑटो रिक्शा 1920 mm व्हीलबेस के साथ आता है। इसमें 12 वॉल्ट-डीसी- 50 एएच कैपेसिटी की बैटरी आती है। 

कीमत कंपेयर

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो की प्राइस 1.20 लाख  से 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, जबकि पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख से 3.55 लाख रुपये तक है। इस तरह से यह ऑटो रिक्शा महंगा है।
वेरिएंट्स

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा के 3 वेरिएंट आते हैं

वेरिएंट उपलब्ध हैं

एक्स-शोरूम कीमत

टीवीएस किंग डीलक्स जेडएस+ एफआई - 4एस

₹ 1.20 - 1.32 लाख

टीवीएस किंग डीलक्स एलएस+ एफआई -4एस

₹ 1.20 - 1.30 लाख

टीवीएस किंग डीलक्स एलएस+ एफआई -4एस

₹ 1.60 - 1.68 लाख

पियाजियो आपे डीएक्स ऑटो रिक्शा में 3 वेरिएंट मिलते हैं। 

वेरिएंट उपलब्ध हैं

एक्स-शोरूम कीमत

पियाजियो आपे डीएक्स 3-सीटर/1920/एलपीजी

₹ 3.50 - 3.52 लाख

पियाजियो आपे डीएक्स 3-सीटर/1920/डीज़ल

₹ 3.50 - 3.54 लाख

पियाजियो आपे डीएक्स 3-सीटर/1920/सीएनजी

₹ 3.50 - 3.53 लाख

टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स ऑटो रिक्शा की तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q1- टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स ऑटो रिक्शा की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans- इन दोनों ऑटो रिक्शा की सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की है।

Q2 - टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स में कौनसा सस्ता ऑटो रिक्शा  है?

Ans- इन दोनों की तुलना में टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा सस्ता है जिसकी कीमत 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये है।

Q 3  - टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स में किस ऑटो रिक्शा  का व्हीलबेस बड़ा आता है?

Ans – इन दोनों में से टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस बड़ा है, जो 1990 mm है।

Q 4   - टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स में किस ऑटो रिक्शा का माइलेज ज्यादा है?

Ans- इनमें से टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो की माइलेज ज्यादा है, जोकि 42.34 km/kg है।

Q 5    टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे डीलक्स में किस ऑटो रिक्शा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी ज्यादा आती है?

Ans टीवीएस किंग ऑटो रिक्शा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी ज्यादा है, जोकि 30 लीटर है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us