user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स Vs बजाज कॉम्पैक्ट आरई: कौनसा ऑटो रिक्शा है बेहतर

Posted On : 19 January, 2023

जानें, टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में अंतर

भारत देश में ऑटो रिक्शा को एक सार्वजनिक परिवहन के रूप में बेहतर विकल्प माना जाता है, इन्हें खरीदना और ऑपरेट करना भी काफी ज्यादा आसान होता है। खुद का कारोबार शुरू करने वाले लोगों के लिए ऑटो रिक्शा बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और पैसेंजर व्हीकल के रूप में इनसे काफी अच्छी कमाई भी की जा सकती है। वैसे तो भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कई ऑटो रिक्शा है जिनका प्राइस काफी कम है। लेकिन अगर हम अच्छा माइलेज देने के साथ साथ ज्यादा कम्फर्ट देने वाले ऑटो रिक्शा की बात करें, तो इसमें टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का नाम सबसे पहले आता है। इन दोनों ही ऑटो रिक्शा की भारत में डिमांड बहुत ज्यादा है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा और टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का कंपेयर करेंगे।

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स Vs बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम भारत के इन दो बेस्ट ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स (TVS King Duramax) ऑटो रिक्शा में 1 सिलेंडर और 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, सी-इंजन दिया गया है, जो 10.46 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है। इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम टॉर्क 18.5 एनएम है। वहीं बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में आपको 1 सिलेंडर और फ़ोर स्ट्रोक के साथ 10 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम टॉर्क 19.2 एनएम है। टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा में आपको 8.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, वहीं बजाज के ऑटो रिक्शा में 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

बजाज कॉम्पैक्ट आरई Vs टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा बॉडी लुक

अगर हम बजाज और टीवीएस के इन दोनों ऑटो रिक्शा के लुक का कंपेयर करें, तो लगभग दोनों देखने में एक जैसे ही लगते है। इनके फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिलते है। यदि इनके साइज की बात करें, तो बजाज कॉम्पैक्ट आरई  (Bajaj Compact RE) ऑटो रिक्शा को 2635 एमएम लंबाई, 1300 एमएम चौड़ाई और 1700 एमएम ऊंचाई के साथ 2000 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा को 2647 एमएम लंबाई, 1329 एमएम चौड़ाई, 1740 एमएम ऊंचाई और 1990 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। इन दोनों ही ऑटो रिक्शा में आपको काफी अच्छा इंटीरियर देखने को मिलता है और ये दोनों ही 1 ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर सीट्स में आपको देखने को मिलते है। इनकी सीट काफी ज्यादा आरामदायक है और जब ये चलते है, तो आपको इनमें बहुत ही कम कंपन देखने को मिलती है।

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स Vs बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा फीचर्स

यदि हम देश के इन दो ऑटो रिक्शा के फीचर्स का कंपेयर करें, तो टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स और बजाज कॉम्पैक्ट आरई दोनों ही ऑटो रिक्शा में Handle bar देखने को मिलता है। इन दोनों में ही आपको पार्किंग ब्रेक के साथ हाइड्रोलिक ड्रम ब्रेक्स दिए गए है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें, तो टीवीएस के ऑटो रिक्शा को Swing Arm with Hydraulic Damper & Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Swing Arm with Hydraulic Damper & Coil Spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं बजाज के ऑटो रिक्शा को Parabolic leaf spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन में कंपनी ने निर्मित किया है। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा में Constant Mesh Fork & Cam Type Shift Mechanism क्लच दिया गया है, वहीं बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में Wet Multiplate क्लच देखने को मिलता है।

बजाज कॉम्पैक्ट आरई Vs टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टीवीएस Or बजाज दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अच्छे फीचर्स वाले कम कीमत में वाहन लॉन्च करती आई है। इन कंपनियों ने अपने इन दोनों ऑटो रिक्शा का प्राइस भी काफी कम रखा है। TVS Motors ने अपने इस टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख से 2.25 लाख रूपये रखी है। वहीं Bajaj Auto ने अपने बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की कीमत 2.34 लाख से 2.36 लाख रूपये रखी है। यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों ऑटो रिक्शा में से किसी एक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारे ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स Vs बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा वेरिएंट और प्राइस

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलते है।

 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स 4S सीएनजी/1990 उपलब्ध नहीं ₹ 1.80 - 2.23 लाख
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स 4S पेट्रोल/1990 उपलब्ध नहीं ₹ 1.80 - 2.22 लाख
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स 4S एलपीजी/1990 उपलब्ध नहीं ₹ 1.80 - 2.21 लाख

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में 4 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/ एलपीजी  687 ₹ 2.34 - 2.36 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/डीज़ल 702 ₹ 2.34 - 2.35 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/ सीएनजी    708 ₹ 2.34 - 2.35 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/पेट्रोल 672 ₹ 2.34 - 2.35 लाख


टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स Vs बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई में सस्ता ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans इन दोनों में से सस्ता टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा है, इसकी कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख से 2.25 लाख रूपये रखी है।
 
Q.2 टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई में बड़े व्हीलबेस वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans इन दोनों ऑटो रिक्शा में ज्यादा बड़ा व्हीलबेस बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का है, इसको कंपनी ने 2000 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है।
 
Q.3 टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई में अधिक सीट वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?
Ans टीवीएस और बजाज इन दोनों ही कंपनियों के इन ऑटो रिक्शा में 1 ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर सीट्स दी गई है।
 
Q.4 टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स OR बजाज कॉम्पैक्ट आरई में बड़े फ्यूल टैंक वाला ऑटो रिक्शा कौन-सा है?
Ans इन दोनों ऑटो रिक्शा में अधिक फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाला टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स ऑटो रिक्शा है, इसमें 8.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us