Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी
11 फरवरी 2022

TWU और यूलर मोटर्स के बीच साझेदारी, बेचेंगे 1000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

By News Date 11 Feb 2022

TWU और यूलर मोटर्स के बीच साझेदारी, बेचेंगे 1000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

टीडब्ल्यूयू और यूलर मोटर्स के बीच समझौते से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को और अधिक बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए वित्त की उच्च लागत का समाधान करने के लिए देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स ने थ्री व्हील्स यूनाइटेड (TWU) के साथ साझेदारी की है। यूलर मोटर्स और TWU एक साल के भीतर 1,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की तैनातगी करेगा। यहां बता दें कि बंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंसर थ्री व्हील्स यूनाइटेड ने घोषणा की है कि उसने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली एनसीआर, बंगलुरू, चैन्नई और हैदराबाद में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स तैनात किए जाएंगे। यहां जानते हैं कि टीडब्ल्यूयू और यूलर मोटर्स के बीच हुआ यह समझौता ग्राहकों और कंपनी के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा।

टीडब्ल्यूयू का यह रहेगा उद्देश्य 

यूलर मोटर्स के साथ TWU की साझेदारी का मुख्य मकसद यह है कि इससे कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के ड्राइवरों के लिए वित्त की उच्च लागत के मुद्दे को संबोधित करेगी जो इलेक्टिक मोबिलिटी को अपनाने के लिए एक प्रमुख बाधा है। इससे ईवीएस पर स्विच करने में भी मदद मिलेगी। वहीं कंपनी का लक्ष्य परिसम्पत्ति लागत के 100 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध कराना है। कंपनी का मानना है कि यह साझेदारी उसे आवश्यक वित्तीय समाधानों के साथ 3500 हाईलोड्स की ग्राहक आर्डर बुक की तेजी से तैनाती में मदद करेगी। 

प्रदूषण नियंत्रण की प्राथमिकता जारी रहेगी 

यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से प्रदूषण नियंत्रण में सबसे ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में अनेक वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियां ईवी उत्पादन में तेजी ला रही हैं वहीं सरकार भी कई प्रकार की योजनाएं इसके प्रोत्साहन के लिए संचालित कर रही है। इसी कड़ी में यूलर मोटर्स ने पारिस्थितिकी तंत्र में अन्य खिलाडिय़ों के साथ साझेदारी को प्राथमिकता देना शुरू किया है। यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन को अपनाने में तेजी लाने के लिए उनकी कंपनी की इसके लिए प्राथमिकता जारी रहेगी। 

बुनियादी ढांचे और रखरखाव में सहायता 

बता दें कि यूलर मोटर्स और टीडब्ल्यूयू मिल कर इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल यूलर हाईलोड ईवी को अपनाने और उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे। टीवीडब्ल्यू कार्गो वाहन चालकों के लिए ईवी तिपहिया वाहनों पर स्विच करने के लिए आवश्यक वित्त पोषण समाधान प्रदान करेगा। यूलर चार्जिंग बुनियादी ढांचे, वाहनों के रखरखाव और सेवा तक पहुंच के साथ उनकी सहायता करेगा। 

अब तक 4,000 ऑटो रिक्शा वित्त पोषित 

यूलर मोटर्स एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है जो वाणिज्यिक खंड में कार्य कर रही है। इसने अब तक 4,000 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को वित्त पोषित किया है। वहीं थ्री व्हील्स यूनाइटेड के प्लेटफार्म पर 50,000 से अधिक ड्राइवर हैं। इनके समाधान के लिए भी कंपनी प्रतिबद्ध है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top