user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2024 : 5355 यूनिट की हुई सेल

Posted On : 02 July, 2024

जानें, वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2024 का आंकड़ा

वोल्वो और आयशर की ज्वाइंट कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल भारत में अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। कंपनी ने हाल ही में अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल घरेलू बिक्री, कुल एक्सपोर्ट बिक्री दोनों में काफी अच्छा आंकड़ा दर्ज किया है। कंपनी की कुल बिक्री ( घरेलू+निर्यात) में 7.14 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। जून 2024 में जहां कंपनी की कुल सेल 5355 यूनिट रहा, वहीं जून 2023 में कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 4998 यूनिट रही। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने 357 कमर्शियल वाहनों की ज्यादा बिक्री की। 

घरेलू बिक्री में 4.51% की उछाल

कंपनी ने घरेलू बिक्री के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2024 के आंकड़ों को नीचे दी गई सारणी में दर्शाया गया है :

श्रेणी जून 2024 जून 2023 बदलाव प्रतिशत 
टोटल आयशर सीवी बिक्री 5,245 4,810 9.04%
एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) 3,101 3,017 2.78%
हेवी ड्यूटी ( 18.5 टन से अधिक) 1,791 1,664 7.63%
कुल घरेलू बिक्री 4,892 4,681 4.51%

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2024 के मुताबिक VECV ने एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) सेगमेंट में कुल 3101 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं जून 2023 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 3017 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं हेवी ड्यूटी सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने हेवी ड्यूटी कमर्शियल वाहनों की कुल घरेलू बिक्री जून 2024 में 1791 यूनिट दर्ज की। जबकि पिछले साल जून 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 1664 यूनिट था। कंपनी ने हेवी ड्यूटी सेगमेंट में भी 7.63% की मजबूत वृद्धि दर्ज की।

इस प्रकार कुल घरेलू बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो जून 2024 में VECV ने 4892 यूनिट कमर्शियल वाहन बेचे। जून 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 4681 यूनिट था। इस प्रकार कुल घरेलू बिक्री के मामले में भी कंपनी ने 4.51% की अच्छी बिक्री ग्रोथ दर्ज की।

एक्सपोर्ट बिक्री में 173.64% की वृद्धि

VECV वाहनों के एक्सपोर्ट और कुल बिक्री का आंकड़ा इस प्रकार है : 

श्रेणी जून 2024 जून 2023 % बदलाव
लो और मीडियम ड्यूटी  291 113 157.52%
हेवी ड्यूटी  62 16 287.50%
कुल एक्सपोर्ट 353 129 173.64%
कुल वोल्वो सेल 110 188 -41.49%
कुल VECV  5,355 4,998 7.14%

कंपनी की निर्यात बिक्री की बात करें तो उपरोक्त आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने जून 2024 में लो और मीडियम ड्यूटी कमर्शियल वाहनों की 291 यूनिट बेची, वहीं जून 2023 में कंपनी ने 113 यूनिट की बिक्री की थी। वहीं हेवी ड्यूटी वाहनों के सेल की बात करें तो इस सेगमेंट में बिक्री का आंकड़ा जून 2024 में 62 यूनिट रहा। जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 16 यूनिट हेवी ड्यूटी वाहनों की सेल की थी। कुल एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने जून  2024 में जहां 353 यूनिट कमर्शियल वाहनों की सेल की, वहीं जून 2023 में निर्यात बिक्री का यह आंकड़ा 129 यूनिट था। कंपनी ने निर्यात के मामले में 173.64% की उल्लेखनीय ग्रोथ हासिल की।

वहीं कुल VECV सेल पर नजर डालें तो कंपनी ने जून 2024 में 5355 और जून 2023 में 4998 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। इस प्रकार कंपनी ने कुल बिक्री में 7.14% की उल्लेखनीय ग्रोथ दर्ज की।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us