Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
सौरजेश कुमार
5 जून 2024

वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2024 : 4908 यूनिट की हुई सेल

By सौरजेश कुमार News Date 05 Jun 2024

वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2024 : 4908 यूनिट की हुई सेल

जानें, वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2024 का आंकड़ा

वोल्वो और आयशर की ज्वाइंट कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल भारत में बड़े स्तर पर कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी की लोकप्रियता बीते कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है, यही वजह है कि कंपनी लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है। हाल ही में जारी डेटा के अनुसार कंपनी ने अपनी टोटल बिक्री में 8.42% की ग्रोथ दर्ज की है।

मई 2024 में कंपनी की सेल 4,908 यूनिट कमर्शियल वाहनों की रही है, वहीं पिछले साल मई महीने में कंपनी ने कुल 4527 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री ग्रोथ 8.42% सकारात्मक रही है।  

घरेलू बिक्री में 7.84% की उछाल

कंपनी ने घरेलू बिक्री के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2024 के आंकड़े नीचे दिए गए हैं :

श्रेणी मई 2024 मई 2023 बदलाव प्रतिशत
टोटल आयशर सीवी बिक्री 4729 4296 10.08%
एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) 2809 2713 3.50%
हेवी ड्यूटी ( 18.5 टन से अधिक) 1635 1408 16.10%
कुल घरेलू बिक्री 4444 4124 7.84%

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट मई 2024 के अनुसार कंपनी ने एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) सेगमेंट में 2809 यूनिट कमर्शियल वाहनों की सेल में काफी अच्छी ग्रोथ देखी है। कंपनी ने मई 2024 में इस सेगमेंट में 2809 यूनिट सीवी बेचे हैं। वहीं मई 2023 में 2713 यूनिट सीवी बेचे थे। इस प्रकार ग्रोथ 3.50 प्रतिशत रही है।

हेवी ड्यूटी (18.5 टन से अधिक) सेगमेंट में कंपनी ने मई 2024 में 1635 यूनिट सीवी बेची, जबकि मई 2023 में कंपनी ने 1,408 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। इस प्रकार कंपनी की ग्रोथ 7.84% रही।

एक्सपोर्ट बिक्री में 61.14% की वृद्धि 

VECV वाहनों के एक्सपोर्ट और टोटल सेल का आंकड़ा इस प्रकार है : 

श्रेणी मई 2024 मई 2023 % बदलाव
लो और मीडियम ड्यूटी  267 147 81.60%
हेवी ड्यूटी  15 28 -46.40%
कुल एक्सपोर्ट 282 175 61.14%
कुल वोल्वो सेल 182 231 -14.60%
कुल VECV 4908 4527 8.42%

एक्सपोर्ट सेल्स की बात करें तो कंपनी ने मई 2024 में लो और मीडियम ड्यूटी ट्रकों की 267 यूनिट बेची थी, मई 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 147 यूनिट रहा था। लो और मीडियम ड्यूटी ट्रकों की बिक्री में कंपनी ने 81.60% की सुपर ग्रोथ हासिल की है।

इसके अलावा हेवी ड्यूटी ट्रकों की बिक्री मई 2024 में 15 यूनिट रही। मई 2023 में यह आंकड़ा 28 यूनिट था। कंपनी ने इस सेगमेंट में 46.40% की गिरावट दर्ज की है।

साथ ही कुल एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने मई  2024 में जहां 282 यूनिट कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री का आंकड़ा छुआ है, जबकि पिछले साल मई 2023 में यह आंकड़ा 175 यूनिट रहा था। इस प्रकार सालाना ग्रोथ 61.14% रही है।

वहीं कुल VECV सेल को देखें तो कंपनी ने पिछले साल के मई महीने के मुकाबले 381 यूनिट वाहन ज्यादा बेचे हैं और 8.42% की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने मई 2024 में 4908 यूनिट कमर्शियल वाहन बेचे हैं, जबकि मई 2023 में 4527 यूनिट सीवी बेचे गए थे।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us