Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
बजाज का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बजाज मैक्सिमा कार्गो ई टीईसी 9.0 लांच भारतबेंज 2823सी VS टाटा सिग्ना 2823.के एचडी 9एस : कौनसा है बाहुबली टिपर अल्टीग्रीन प्रोपल्शन लैब्स 700 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल करने पर विचार पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स ऑटो रिक्शा : सिंगल चार्च में 145 से 150 km की शानदार रेंज भारतबेंज 1926 सी VS अशोक लेलैंड 1920 4x2 : कौनसा है अधिक शक्तिशाली टिपर वोल्वो ट्रक्स ने लॉन्च किया नया सेफ्टी सिस्टम : पैदल चलने वाले और साइकिल चालक होंगे सुरक्षित अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी Vs महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी सीएनजी : कौनसा है प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक भारत में इलेक्ट्रिक ट्रकों का भविष्य : 2030 तक 20 से 25% बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वीई कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री अप्रैल मे 157.6 फीसदी ज्यादा हुई

News Date 04 May 2022

वीई कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री अप्रैल मे 157.6  फीसदी ज्यादा हुई
TATA INTRA V50

वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने अप्रैल 2022 में वाहनों की बिक्री के घरेलू क्षेत्र में 4,766 इकाइयों की बिक्री दर्ज

ऑटो मोबाइल कंपनियों के  बिजनेस  में वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वाले वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने अप्रैल 2022 में 157.6 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री दर्ज कराई है। हाल ही कंपनी ने यह सूचना दी । कंपनी के अनुसार अप्रैल में वीईसीवी ने 5525 इकाइयों की सेल की जबकि पिछले साल इसी महीने यानि अप्रैल 2021 में इस कंपनी ने 2,145 इकाइयों की बिकी की थी। इस तरह देखा जाए तो आयशर (Eicher) ब्रांड इस कंपनी ने ट्रकों और बसों के खंड में पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,766 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। वहीं बता दें कि एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह बिक्री आंकडा 1,555 इकाइयों तक सीमित रहा। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से जानिए वीईसीवी कंपनी के अप्रैल 2022 के बिजनेस की तुलनात्मक जानकारी। इसके अलावा आयशर-वोल्वो, जेवी ईवीएस के लिए नई इकाई शुरू करने की योजना पर भी यहां पूरा प्रकाश डाला जा रहा है। 

घरेलू बाजार में 206.5 प्रतिशत की बंपर बढ़ोतरी

आपको यहां बता दें कि आयशर मोटर्स लिमिटेड और वोल्वो (Volvo)  ग्रुप की ब्रांड कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने अप्रैल 2022 में वाहनों की बिक्री के घरेलू क्षेत्र में 4,766 इकाइयों की बिक्री दर्ज की जो कि एक साल पहले अप्रैल में 206.5 प्रतिाश्त ज्यादा रही।  इससे पहले अप्रैल 2021 में यह बिक्री 1,555 इकाइयां थीं। महज एक साल बाद घरेलू बाजार मेें वीईसीवी की यह उपलब्धि शानदार ही कही जाएगी।  

वीईसीवी ने तैयार की  ईवीएस के लिए योजना 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयशर मोटर्स और वोल्वो ग्रुप का संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में हिस्सा लेना चाहता है। इसके लिए वीईसीवी एक अलग यूनिट बनाने की योजना तैयार कर रहा है।  कंपनी सूत्रों की मानें तो वईसीवी निजी इक्विटी फंडिंग के लिए खुला होगा। यदि वीईसीवी 5,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सरकार के टेंडर में भाग लेता है तो नई इकाई को बसों के बेड़े का अधिग्रहण करने और निविदा की कुल लागत अनुबंध खंड के अंतर्गत आवश्यक तौर पर इन्हे संचालित करने के लिए धन की आवश्यकता होगी। 

इलेक्ट्रिक ट्रक स्पेस में भी भाग लेगा वीईसीवी 

बता दें कि वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर वीईसीवी ने जो योजना इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाने की बनाई है उसमें यह अभी तक ना केवल  9 और 12 मीटर इलेक्ट्रिक बसों पर काम कर रही है बल्कि देश के उभरते हुए इलेक्ट्रिक ट्रक के स्पेस में भी खुल भााग लेना चाहता है। कंपनी की भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और सरकार के नये नियमों के लिए खुद को तैयार करने के लिए अगले तीन वर्षों में करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इस पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल का कहना है कि कंपनी अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने  के लिए निवेश करना जारी रखेगी और बढ़ते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हिस्सा लेगी। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका कहना है कि हम अपने व्यवसाय का निर्माण जारी रख रहे हैं और भविष्य के लिए तेयार होने के लिए एक पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निवेश किया जा रहा है। 

सीएनजी और एलएनजी क्षेत्र में भी निवेश 

यहां बता दें कि वीईसीवी वर्तमान में अपने वाहन बेड़े को सीएनजी और एलएनजी सहित अन्य सस्ते ईंधन विकल्पों की ओर मोडऩा चाहता है। कंपनी 5000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए राज्य द्वारा संचालित एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से मंगाई गई निविदा में भाग  लेगी।  वाणिज्यिक वाहन निर्माता वीईसीवी के पोर्टफोलियों को संचालित करने के लिए यह निविदा जरूरी है।  ऐसा कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल ने भी कहा है। कंपनी इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वह कदम उठाएगी। 

जानिए, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड क्या है ? 

वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड कंपनी के बारे में आपको बता दें कि यह वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। यह कंपनी जुलाई 2008 में सक्रिय हुई थी। इसमें आयशर ट्रकों और बसों के अलावा वोल्वो बसों सहित वोल्वो ट्रकों का विशेष वितरण करता है। वीईसीवी मल्टी ब्रांड, मल्टी डिवीजन कंपनी है। वहीं वोल्वो समूह के लिए इंजन निर्माण और निर्यात हब, गैर ऑटोमोटिव की पूरी श्रृंखला शामिल है। इसका इंजन और कंपोनेंट बिजनेस है। वीईसीवी पूरे भारत में 9 विनिर्माण सुविधाओं के माध्यम से 500 से अधिक आउटलेटस के एक मजबूत डीलरशिप नेटवर्क द्वारा समर्थित है। यह ग्रुप लगातार नवीन तकनीकों  और सेवाओं की शुरूआत कर रहा है। वीईसीवी  वर्तमान में  34 से अधिक देशों में निर्यात कर रही है। भारत में यह कंपनी वाणिज्यिक परिवहन के आधुनिकीकरण को चलाने में एक उद्योग के नेता के रूप में जानी जाती है। 

वीईसीवी के बस और ट्रकों की बिक्री बढ़ी 

यहां बता दें कि वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड वोल्वो समूह और आयशर कंपनी का एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में वृद्धि दर्ज की थी। वहीं  मार्च 2021 में आयशर ट्रकों और बसों की घरेलू बिक्री 6,054 यूनिट थी जो मार्च 2022 में 7,929 यूनिट दर्ज की गई है। आयशर ट्रकों और बसों का निर्यात पिछले महीने घट कर 652 इकाई रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 816 इकाई था। कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि वर्तमान में वीईसीवी तेजी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहता है। इसी क्रम में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर कदम रखने की योजना बना रहा है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

acko_drive

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक